Editor: Vinod Arya | 94244 37885

कोर्ट परिसर एवं नवीन बस स्टैंड परिसर से हटाया गया अतिक्रमण

कोर्ट परिसर एवं नवीन बस स्टैंड परिसर से हटाया गया अतिक्रमण

तीनबत्ती न्यूज : 21 दिसंबर,2023
सागर: कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देश पर कोर्ट परिसर एवं नवीन बस स्टैंड परिसर से अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई अनुविभाग अधिकारी श्री विजय डहेरिया के द्वारा की गई । इस अवसर पर उपायुक्त नगर निगम श्री एस एस बघेल, तहसीलदार श्री दुर्गेश तिवारी सहित अन्य अधिकारी एवं अतिक्रमण व्यवस्था मौजूद था।


  कलेक्टर श्री आर्य के द्वारा विगत दिवस ही निर्देशित किया गया था कि नवीन कलेक्टर कार्यालय से पुरानी कलेक्टर कार्यालय की नवीन रोड पर परिक्रमण एवं अधिवक्ताओं द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है इसको शीघ्रता से हटाने निर्देश के तत्काल पक्ष एसडीएम श्री विजय डहेरिया द्वारा कार्रवाई करते हुए आज पुरानी कलेक्ट परिसर निगम नवीन बस स्टैंड परिसरों से अधिग्रहण हटाने की कार्रवाई की गई।


      श्री विजय डहेरिया ने बताया कि आदि वक्ताओं के लिए अलग से सेट तैयार किए गए हैं सुनिश्चित कराई गई है किंतु बीच रोड पर अधिवक्ताओं द्वारा अपने टेबल कुर्सी लगाने एवं अवैध रूप से कुछ चाय पानी नाश्ता के ठेले हमारे को द्वारा लगाकर व्यवसाय किया जा रहा है जिससे कि यातायात  प्रभावित हो रहा था।

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive