Editor: Vinod Arya | 94244 37885

शहीद राजेश यादव की शहादत को नमन करते हुये संपन्न हुआ कांग्रेस सेवादल का मासिक ध्वज वंदन

शहीद राजेश यादव की शहादत को नमन करते हुये संपन्न हुआ कांग्रेस सेवादल का मासिक ध्वज वंदन

तीनबत्ती न्यूज : 31 दिसंबर ,2023
सागर : हर माह के अंतिम रविवार को होने वाले मासिक ध्वज वंदन कार्यक्रम इस दिंसबर के अंतिम रविवार को बड़ी माता मंदिर के पास चंद्रशेखर वार्ड में संपन्न हुआ। ध्वजारोहण वरिष्ठ कांग्रेसी और पूर्व पार्षद प्रभात जैन के करकमलों से संपन्न हुआ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रभात जैन ने वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य पर चिंता व्यक्त करते हुये कहा कि सेवादल के बिना कांग्रेस अधूरी है। महामारी, दुर्घटना के समय सेवादल अपनी सेवाएं हमेशा देती आ रही है।भाजपा का कांग्रेस मुक्त भारत का सपना हमेशा अधूरा रहेगा क्योंकि कांग्रेस और भारत देश एक दूसरे के पर्याय हैं।
जिला कांग्रेस कमेटी के ब्लाकाध्यक्ष समीर खान जो प्रमुख रूप से कार्यक्रम में उपस्थित रहे उन्होंने अपने ब्लाक में ध्वजवंदन कार्यक्रम का होना सम्मान की बात कहा। कार्यक्रम के आयोजक शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे और कार्यक्रम का संचालन द्वारका चौधरी ने किया।कार्यक्रम के अंत में बंडा के अमर शहीद राजेश यादव जो कि आतंकवादी हमले में शहीद हो गये उन्हें श्रद्धांजलि दी और राजेश यादव अमर रहे के उद्घोष से और बीना शहर अध्यक्ष हीरालाल जैन को श्रद्धांजलि देकर कार्यक्रम संपन्न हुआ

कार्यक्रम में मुख्य रूप से पुरूषोत्तम मुन्ना चौबे,रजिया खान, योगराज कोरी, प्रेम नारायण विश्वकर्मा, नंदन पटेल, लीलाधर सूर्यवंशी,नितिन पचौरी,कल्लू पटेल,अंकुर यादव,लल्ला यादव, भैयालाल अहिरवार, मजहर हाश्मी,जुबैद कुरैसी,सलमान खान,आदित्य सेन,लीला कोरी,रज्जु पठान, पवन कोरी, हेमंत पटेल,अन्नी जैन, अशीम शेरा,सहजाद पठान,रूपेश साहू ,दानिस खान,आमीन खान,आरिफ खान, कलीम भाई, हुसैन खान,गोरी कोरी,राजा कुरैसी,सूरज ठाकुर,महेश रैकवार, चिंटू, नारायण, आदित्य बंसल,परख शुक्ला, रोहित रैकवार आदि उपस्थित रहे।

कांग्रेस सेवादल का दल दिवस हुआ संपन्न


प्रति वर्ष 24 दिंसबर से 31 दिंसबर तक चलने वाले कांग्रेस सेवादल संपूर्ण देश में दल दिवस का आयोजन करता है।
इस वर्ष यह आयोजन सागर शहर और ग्रामीण कांग्रेस सेवादल ने मदर टेरेसा मिशनरी आफ चैरिटी,विठ्ठल नगर वार्ड में निराश्रित और दिव्यांग जनों को कंबल बांटकर दल दिवस का समापन किया।
इस अवसर पर शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे,ग्रामीण सेवादल अध्यक्ष महेश जाटव, नितिन पचौरी,आनंद हेला, लल्ला यादव,अंकुर यादव,सुनील रोहितास, यूनिस खान,जगदीश चौधरी, गुड्डू अहिरवार,जावेद खान,अर्पित अहिरवार आदि उपस्थित रहे।



Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive