डा गौर के अपमान का मामला: कुलपति ने गलती के लिए की क्षमा प्रार्थना ,मांगी माफी
▪️ कुलपति गलती स्वीकारे: गौर का अपमान करने वाले जेल गए है : रघु ठाकुर
▪️ कुलपति को हटवाने पोस्टकार्ड अभियान जारी
सागर : डा गौर की जयंती पर गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता द्वारा गौर प्रतिमा पर जूते पहनकर माल्यार्पण करने के मामले में आलोचना जारी है। इसे अपमान की घटना का जनप्रतिनिधियों से लेकर आम नागरिकों तक ने इसका विरोध दर्ज कराया है। उधर आज कुलपति द्वारा गौर समाधि पर क्षमा प्रार्थना की गई।
मानवीय त्रुटि के लिए क्षमा प्रार्थना
गौर विश्विद्यालय के नवप्रवेशित छात्रों के दीक्षारंभ कार्यक्रम के पूर्व विश्वविद्यालय के संस्थापक एवं पितृपुरुष डॉ. हरीसिंह गौर की समाधि स्थल पर पहुंचकर कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने पुष्पार्चन कर डॉ. गौर को नमन करते हुए गौर जयंती के अवसर पर हुई मानवीय त्रुटि के लिए क्षमा प्रार्थना की. साथ ही प्रभारी कुलसचिव डॉ. एस.पी. उपाध्याय ने भी गौर समाधि पर पुष्प अर्पित कर क्षमा याचना की. इस अवसर पर कुलानुशासक प्रो. चंदा बेन, सुरक्षा अधिकारी डॉ. हिमांशु कुमार, समर्थ दीक्षित, प्रवीण राठौर एवं अन्य कई सदस्य उपस्थित रहे.
रघु ठाकुर ने जताई चिंता
समाजवादी चिंतक आर सर्वदलीय मोर्चा के सरंक्षक रघु ठाकुर ने गौर जयंती पर कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता द्वारा जूते पहनकर माल्यार्पण किए जाने की घटना पर चिंता जताई है। रघु ठाकुर ने मीडिया से चर्चा में कहा कि
सेंट्रल विश्वविद्यालय के संस्थापक डॉ हरीसिंह गौर की जयंति पर कुलपति और कुलसचिव द्वारा जूते पहनकर माल्यार्पण करने और माफ़ी न मांगने के रवैये के खिलाफ सागर में तीखा आक्रोश है। सोमवार को सिविल लाइन्स में युवाओं ने कुलपति हटाओ अभियान के तहत पोस्टकार्ड अभियान चलाया।
कुलपति हटाओ अभियान से जुड़े मनीष बोहरे ने बताया की विवि के छात्र और शहरवासियों ने डॉ गौर का सम्मान बरकरार रखने और ऐसे असंवेदनशील कुलपति, कुलसाचिव व अन्य दोषी कर्मचारियों को हटवाने के लिए सिविल लाइन में राष्ट्रपति-प्रधानमन्त्री को सम्बोधित पोस्टकार्ड लिखे। पहले दिन ही करीब 500 से अधिक पोस्टकार्ड लिखे गए। श्री बोहरे ने बताया की ज़ब तक कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता और अन्य को नहीं हटाया जाता चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा।
बता दें की सोशल मीडिया में 26 नंबवर से कुलपति और अन्य अधिकारियों के खिलाफ तीखे शब्दों में निंदा करते हुए कई पोस्ट भी वायरल की जा रही हैं. कुलपति हटाओ अभियान में अब तक सैकड़ो युवा जुड़ चुके हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें