Editor: Vinod Arya | 94244 37885

जिले की कानून व्यवस्था पर श्वेत पत्र जारी करने की उठाई मांग पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी ने

जिले की कानून व्यवस्था पर श्वेत पत्र जारी करने की उठाई मांग पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी ने

तीनबत्ती न्यूज : 23 दिसंबर,2023
सागर : जिले की बिगड़ती कानून व्यवस्था और बढ़ते अपराधों व अवैध कारोबारों को रोकने में पुलिस प्रशासन के नाकाम साबित होने का आरोप लगाते हुये मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि बुन्देलखण्ड क्षेत्र के संभागीय मुख्यालय सागर जिलें में कानून व्यवस्था नाम की चीज नहीं रह गई है जिसका स्पष्ट प्रमाण हैं कि जिले में अवैध कारोबारियों और अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद है कि बेखोफ होकर गैंग रेप हत्या, लूट,गोली चलन,नकब्जनी,चोरी आदि अन्य घटनाओं को अंजाम देने के साथ- साथ जुआ,सट्टा,शराब के अवैध कारोबार धड़ल्ले से जारी है। उन्होंने कहा कि गत रात्रि बीना के आगासौद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम शेखपुर में हथियार बन्द लोगों के द्वारा की गई ताबड़तोड़ फायरिंग में दो लोगों की हुई हत्या व कई लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की घटना के साथ ही विगत दिवस शाहगढ़ थाना क्षेत्र में नाबालिक युवती को जंगल में घेर कर गैंग रेप करने की घटना घटित हुई है। श्री चौधरी ने कहा कि थाना मोती नगर अंतर्गत विगत 16 दिसंबर से लापता 22 वर्षीय युवक का शव पांच दिन बाद भोपाल रोड स्थित बावड़ी में मिलने व मृतक के परिजनों द्वारा हत्या की आशंका व्यक्त करने के साथ-साथ थाना मोतीनगर क्षेत्र में सारे राह हुई युवक की हत्या और गोली चलन की घटना तथा गत 18 दिसंबर को रहली के ग्राम मुहली में पुलिस स्टाइल में आकर ताश खेलने की धोंस दिखाकर लूट करने घटना के साथ ही विगत 16 दिसंबर की शाम थाना गोपालगंज क्षेत्र में रेकी कर युवक पर कटर से हमला करने की घटित घटना और जिले में अवैध जुआ, सट्टा,शराब के फल फूल रहे कारोबार ने कानून व्यवस्था की कलई खोलकर रख दी है।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive