Editor: Vinod Arya | 94244 37885

शिव परिवार से मिलती है संगठित परिवार की शिक्षा : संत चिन्मयानंद बापू

शिव परिवार से मिलती है संगठित परिवार की शिक्षा : संत  चिन्मयानंद बापू

तीनबत्ती न्यूज : 15 दिसंबर,2023
सागर :
पीटीसी ग्राउंड पहलवान बाबा मंदिर के सामने शुरू हुई श्री शिव महापुराण कथा के प्रथम दिन पूज्य संत  चिन्मयानंद बापू ने शिव पुराण की कथा का शुभारंभ करते हुए कहा कि भगवान शिव का परिवार संपूर्ण विश्व के लिए एक आदर्श परिवार का संकेत देता है शिव परिवार में प्रत्येक पात्र एक दूसरे के विपरीत होने के पश्चात भी एक दूसरे में प्रेम और संगठित होकर रहते हैं जहां भगवान शिव का वाहन नंदी है वही माता पार्वती का वाहन सिंह है लेकिन फिर भी दोनों में परस्पर प्रेम है.  बापू ने कहा कि आज समाज में हम देख रहे हैं कितने लोग व्यस्त हो गए हैं कि पैसो के चक्कर में अपने अपने परिवारों का ध्यान भूल गए और परिवारों में बिखराव की स्थिति आ गई है .

 बापू ने कहा कि शिव परिवार का प्रत्येक सदस्य पूजनीय है चाहे गणेशजी हो चाहे कार्तिकेय भगवान हो मातारानी हो भगवान भोलेनाथ हो अथवा भगवान शिव के गले का सर्प ही क्यों ना हो बापू ने कहा कि कथा सुनके हमारी तभी सफल होगी जब हमारे घर का प्रत्येक पात्र पूजनीय हो हम अपने बच्चों को ऐसे संस्कार दें कि वह सनातन धर्म का प्रचार करें सनातन धर्म से जुड़े और सनातन की अलग संपूर्ण विश्व में जगाए प्रत्येक हिंदू सनातनी को चाहिए कि वह अपने मस्तक पर तिलक और हाथ में कलावा बांधे .

बापू ने व्यासपीठ के माध्यम से कहा कि कथा में जितने लोग आते हैं सभी से कहूंगा कि वह कथा में तिलक जरूर लगाएं और अपने हाथ में कलावा जरूर बांधे जो हमारे हिंदू सनातन धर्म की पहचान है हम उसको खोए नहीं और दूसरों को भी जगाए ताकि भारत पुनः विश्व गुरु की पदवी पर पहुंचे हमारा सनातन धर्म वैश्विक है सभी का सम्मान जरूर करता है लेकिन दूसरे धर्म के लोग हमारी सरलता का फायदा उठाते हैं इसलिए प्रत्येक हिंदू सनातनी को बापूजी ने आवाहन किया ज्यादा से ज्यादा अपने सनातन होने का परिचय दें अपने भगवान के संस्कारों को अपने हृदय में उतारे और सनातन धर्म का व्यापक स्तर पर प्रचार करें .

आज प्रथम दिन ही कथा में इतना विशाल पंडाल श्रोता गणों से फुल हो गया बापू ने आग्रह किया की पवित्र अगहन मास में ज्यादा से ज्यादा लोग शिव महापुराण कथा का रसपान करें और भगवान भोलेनाथ की आराधना करें। कथा में मुख्य यजमान श्री अनिल तिवारी श्रीमती प्रतिभा तिवारी ,निगम  महापौर  श्रीमति संगीता डॉ सुशील  तिवारी,  निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार, विभाग प्रचारक आस्तिक ,कार्यक्रम अध्यक्ष श्री शिव शंकर मिश्रा,श्री तरूण बडोनिया, अशोक उपाध्याय ,अजय दुबे रामअवतार पाण्डे, विश्व हिंदू पारिषद  अध्यक्ष अनिल दुबे, कपिल स्वामी  राम गोविंद शास्त्री]  शिवनारायण  शास्त्री, बुंदेल सिंह बुंदेला, हरिराम सिंह ठाकुर, गौरीशंकर दक्ष, मयंक वेद्य, सीताराम तिवारी,  ने  आरती की  दीप प्रज्वलित कर वापू जी का व्यास पीठ से आशिर्वाद लिया एवं कथा स्थल में बहुत बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। कथा नित्य दोपहर 1ः00 बजे से 4ः30 बजे तक आगामी 23 नवंबर तक चलेगी।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट

इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive