Editor: Vinod Arya | 94244 37885

वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्प्लाइज यूनियन नें पश्चिम मध्य रेल जबलपुर जोन महाप्रबंधक को सौंपा ज्ञापन

वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्प्लाइज यूनियन नें पश्चिम मध्य रेल जबलपुर जोन महाप्रबंधक को सौंपा ज्ञापन 

तीनबत्ती न्यूज : 07 दिसंबर, 2023
सफर
: वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्प्लाइज यूनियन शाखा सागर नें पश्चिम मध्य रेल जबलपुर जोन की प्रथम महिला महाप्रबंधक श्रीमती शोभना बांधोपाध्याय के प्रथम सागर आगमन पर रेल कर्मचारियों की विभिन्न समस्यायो को लेकर एक ज्ञापन सौपा तथा उनके शीघ्र निराकरण की मांग की। ज्ञापन मै मुख्य रूप से रेल कर्मचारियों के रेल आवासो की मरम्मत कराने, नये रेल आवासो को कर्मचारियों को आवंटित करने, रनिंग विभाग मै खाली पड़े पदो को शीघ्र भरने, सागर मै सर्वसुविधा युक्त खेल परिसर बनाने, सिग्नल विभाग मै शिफ्ट ड्यूटी लागू करने, इंजीनियरिंग विभाग मै आर्टिजन के खाली पदों पर पदोन्नति करने। नया यूनियन कार्यालय का निर्माण करने सहित कई समस्याओं को महाप्रबंधक  के समक्ष रखा और उनके निराकरण कराने की मांग की।

 महाप्रबंधक श्रीमती शोभना बांधोपाध्याय नें उक्त सभी समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुना और उनके शीघ्र निराकरण कराने का आश्वाशन दिया । ज्ञापन सोपने वालों मै यूनियन के शाखा सचिव नवीन तिवारी, यूनियन के अध्यक्ष अनिल यादव, यूनियन के मण्डल उपाध्यक्ष महेंद्र कुर्मी, एस के अग्रवाल, जावेद खान, राहुल चौबे, राजेश पटेल देवेंद्र मिश्रा, वीरेंद्र चौहान, मनोज प्रजापति सहित कई यूनियन कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।


-

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive