Editor: Vinod Arya | 94244 37885

बीएमसी परिसर से डाक्टर की बाइक चोरी : सीसीटीवी में दिखा चोर

बीएमसी परिसर से डाक्टर की बाइक चोरी : सीसीटीवी में दिखा चोर

तीनबत्ती न्यूज : 23 दिसंबर,2023
सागर : बुंदेलखंड मेडिकल कालेज सागर क्षेत्र में बाइक चोरी होने की घटनाएं सामने आ रही है। बीएमसी परिसर से कल शुक्रवार की शाम फिर एक बाइक चोरी हो गई। इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमे चोर बाइक ले जाते हुए साफ दिखाई दे रहा है। 
_______________________

देखे : बाइक ले जाता चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद



______________________

डाक्टर अभिषेक की बाइक हुई चोरी

पुलिस को दिए आवेदन में डाक्टर अभिषेक दांगी ने बताया कि कल शुक्रवार की शाम को कालेज की लाइब्रेरी में जाते समय बाइक सामने पार्क करके गया था।


 रात में लौटा तो देखा कि मेरी काले कलर की पल्सर गाड़ी  MP 40 MS 8813 वहा नही खड़ी थी।  इसके बाद सीसीटीवी को देखा तो उसमे एक युवक गाड़ी ले जाते दिख रहा है। गोपालगंज पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। 




Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive