Editor: Vinod Arya | 94244 37885

दीनदयाल चौक से तीन मडिया सड़क का किया विधायक शैलेंद्र जैन ने निरीक्षण :ठेकेदार को लगाई फटकार

दीनदयाल चौक से तीन मडिया सड़क का  किया विधायक शैलेंद्र जैन ने निरीक्षण :ठेकेदार को लगाई फटकार


तीनबत्ती न्यूज : 21 दिसंबर,2023
सागर : विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने भोपाल से सागर लौटकर सीधे दीनदयाल चौक से तीन मढिया तक की सड़क के निरीक्षण के लिए पहुंचे,और टू व्हीलर के लिए आज से ही एक तरफ से ट्रैफिक शुरू करने  और शेष बचे निर्माण कार्य को एक सप्ताह के अंदर पूर्ण करने के निर्देश दिए।

उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले विधायक शैलेंद्र जैन द्वारा ठेकेदार को इस अति व्यस्ततम सड़क को अविलंब पूर्ण करने के निर्देश दिए थे परंतु समयावधि पूर्ण होने के बाद भी कार्य पूर्ण न होने के कारण भोपाल से सीधे कार्य स्थल पर पहुंचकर ठेकेदार को कढ़ी फटकार लगाई।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive