मुर्गी पंखों के जैव अपघटन पर उत्कृष्ट रिसर्च के लिए पुरस्कृत हुई माइक्रोबायोलॉजी विभाग की ईशा शर्मा

मुर्गी पंखों के जैव अपघटन पर उत्कृष्ट रिसर्च के लिए पुरस्कृत हुई माइक्रोबायोलॉजी विभाग की ईशा शर्मा


तीनबत्ती न्यूज : 05 दिसंबर,2023
सागर : डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय के माइक्रोबायोलॉजी विभाग की शोध छात्रा ईशा शर्मा को एसोसिएशन ऑफ माइक्रोबायोलॉजी ऑफ इंडिया (ए.एम.आई.) द्वारा उनके उत्कृष्ट शोध कार्य के लिए बेस्ट ओरल प्रेजेंटेशन अवार्ड द्वारा सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें बुन्देलखंड विश्वविद्यालय झाँसी में 1 से 3 दिसम्बर के दौरान आयोजित ए.एम.आई. की 64वीं अन्तर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में बैक्टीरिया द्वारा मुर्गी के पंखों के अपघटन एवं उनसे उपयोगी पदार्थ बनाने पर प्रस्तुत किये गये रिसर्च पेपर पर दिया गया है।
________________
तीनबत्ती न्यूज. कॉम के पढ़ने वालो की संख्या 44 लाख पार हुई
पाठको को धन्यवाद

_____________
ईशा पोल्ट्री फेदर्स के जैविक अपघटन पर पिछले पाँच वर्षों से कार्य कर रही हैं एवं डी.एस.टी. इंस्पायर फेलो भी हैं। वो अपना शोध कार्य माइक्रोबायोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर नवीन कानगो के निर्देशन में कर रहीं हैं। इस पुरस्कार के साथ उन्हें स्प्रिंगर नेचर इंडिया द्वारा 200 यूरो राशि का गिफ्ट वाउचर भी प्रदान किया गया है। इस उपलब्धि पर विभाग के शिक्षकों एवं शोध छात्र-छात्राओं ने बधाई दी है।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट

इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive