Editor: Vinod Arya | 94244 37885

केंद्रीय विद्यालय के पूर्व छात्रों का सम्मेलन : जो कुछ है गुरु के आशीर्वाद से

केंद्रीय विद्यालय के पूर्व छात्रों का सम्मेलन : जो कुछ है गुरु के आशीर्वाद से

तीनबत्ती न्यूज : 10 दिसंबर,2023
सागर। केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 के 1987 बेच के पूर्व छात्रों के दो दिवसीय स्नेह सम्मेलन का समापन निजी होटल में हुआ। इस अवसर पर गुरुजनों डॉ शोभा लाल विश्वकर्मा , डॉ पी सी उपाध्याय, डॉ आशा सोनवाने, डॉ बी एस ठाकुर, डॉ बी डी मिश्र, डॉ सी एस यादव, डॉ छत्रसाल मैडम, डॉ सुधा मिश्र, डॉ मधु शुक्ल, डॉ सुषमा मोघे, डॉ वाखले मैडम का सम्मान पूर्व छात्रों ने करते हुए कहा कि हम आज जिस मुकाम पर है उसमें गुरूओ का आशीर्वाद है। सम्मेलन में छात्रों ने अपने छात्र जीवन के किस्से साझा किये और गुरुओं की शिक्षा को नमन किया। 


सम्मेलन में यह भी निर्णय लिया गया कि आगामी कार्यक्रम नागपुर में आयोजित किया जाएगा और पूर्व छात्रों के परिचय को वेबसाइट पर प्रदर्शित किया जाएगा।  कार्यक्रम संयोजकद्वय डॉ संजीव सराफ और समीर जैन, नागपुर से संजय प्रभाकर, बैंगलोर से अभय सप्रे, वर्धमान से कृष्णा राय, भोपाल से टी वी रवि, जबलपुर से राजेश काम्बले, देवेश तिवारी, यदनेश्वर ओकदे पंकज मजूमदार, प्रमोद पटेल, जहीर खान, अतुल मिश्र सहित अन्य छात्र उपस्थित रहे।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive