अबिराज सिंह ने खुरई पहुंच कर क्षेत्रवासियों को भाजपा सरकार बनने की बधाई दी
तीनबत्ती न्यूज : 31 दिसंबर,2023
खुरई : पूर्व मंत्री व खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह के बेटे युवा नेता अबिराज सिंह ने कार्यकर्ताओं व आम जनता के बीच पहुंच कर भाजपा की एतिहासिक विजय के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने यहां पठार स्थित महाकाली मंदिर पहुंच कर माता महाकाली व देव श्री हनुमान जी की आराधना की। अबिराज ने खुरई की जनता व भाजपा कार्यकर्ताओं को नववर्ष की अग्रिम बधाई भी दी। पूर्व मंत्री एवं खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह के सुपुत्र अबिराज सिंह ने पठार स्थित श्री महाकाली मंदिर के निकट ही श्री हनुमान मंदिर एवं किला मंदिर में माता के दर्शन कर पुण्यलाभ लिया।
आफीसर्स कालोनी स्थित विधायक कार्यालय में उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं व आमजनों को संबोधित करते हुए अबिराज सिंह ने कहा कि खुरई में लगभग 50 हजार मतों से भाजपा की जीत भाजपा की नीतियों व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह जी की विकास की राजनीति का नतीजा है। उन्होंने कहा कि भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी, केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकारों की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाया इसके लिए एक एक कार्यकर्ता धन्यवाद और बधाई का पात्र है।
श्री अबिराज सिंह ने कहा कि किसी को भी मायूस होने की आवश्यकता नहीं। भाजपा की सरकार आप सभी के प्रयासों से बनी है। खुरई विधानसभा क्षेत्र की जन अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह और भाजपा की सरकार कोई कसर नहीं छोड़ने वाली। हमारी विकास की यात्रा इसी तरह निरंतर चलने वाली है। अबिराज सिंह ने सभी विधानसभा क्षेत्रवासियों और सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को नववर्ष की बधाई दी और आशा व्यक्त की है कि आने वाला वर्ष सभी के लिए शुभ और मंगल लाएगा।
इस अवसर पर नीतिराज पटैल, लाखन यादव, कल्लू यादव, राहुल चौधरी, जमना प्रसाद, प्रवीण जैन, काषीराम अहिरवार, काषीराम झा, इन्द्रकुमार राय, ऋषभ राय, विनोद राजहंस, सौरभ नेता, हेमंत मुहली, इन्द्रराज ठाकुर, जयराम पार्षद, भरत अग्रवाल, राजा धांगर, राजपाल राजपूत, राजमकुमार महूना, नरेन्द्र महराज बनहट, रज्जू ठाकर बिलैया, विक्रम अहिरवार, निमल राज, मोहित चौरसिया, कन्नू रायय, गौरव राय, राज ठाकुर बिलैया, आलोक कुशवाहा, रितिक कुशवाहा, सत्तयम ठाकुर, एस राज ठाकुर, पुष्पेन्द्र ठाकुर, जगदीश निर्तला, कपिल रैकवार, छोटू रोकड़िया, जितेन्द्र ठाकुर करई, नितिन नागदेव, बलराम यादव पार्षद, राहुल असाटी, जयवंत, कोमल प्रजापति, राजू सौर, देवी सींग मुड़िया, महेश विश्वकर्मा, रवि अहिरवार, राजू ठाकुर निर्तला, आनंद समैया, पंचम ठाकुर, बोहरे जी पत्रकार, करणी सेन प्रदुम्न ठाकुर रारोन, अंशुल नामदेव, नंदू अहिरवार, हर्षित राय, रवि रैकवार पार्षद, नर्वदा सेन, रीतेश सेन, क्रोध विश्वकर्मा, वीरेन्द्र ठाकुर, सौरभ सैनी नारधा, आकाश परिहार, नीलेश ठाकुर, चन्द्रभान ठाकुर, केशव राजहंस, ओमकार पटैल, रविशंकर रैकवार, दीपक यादव, आशीर्ष यादव, कपिल रजक, मिन्दर रजक, नरेन्द्र ठाकुर नगदा, हाकम सिंह राजपूत, ब्रजेन्द्र सिंह सरपंच, अजित राय, हीरू राजा, इरफान खान, रवि यादव, रविन्द्र राजा बरोदिया सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें