Editor: Vinod Arya | 94244 37885

स्मार्ट आंगनवाड़ी भवनों का विधायक शैलेंद्र जैन ने किया निरीक्षण

 स्मार्ट आंगनवाड़ी भवनों का विधायक शैलेंद्र जैन ने किया निरीक्षण 

तीनबत्ती न्यूज : 26 दिसंबर ,2023
सागर : विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने स्मार्ट सिटी के तहत बन रहे स्मार्ट आंगनवाड़ी भवनो के निर्माण कार्य का ठेकेदार के साथ निरीक्षण किया ।उन्होंने पंतनगर वार्ड और सूबेदार वार्ड में बन रहे भवनों का निरीक्षण किया और सभी भवनों का कार्य जनवरी माह के अंत तक पूर्ण करने के निर्देश दिए.
उल्लेखनीय है कि लगभग 15.5 करोड़ रूपए की लागत से नगर में 45 आगनवाड़ी भवनों का निर्माण किया जा रहा है जिसमे प्रत्येक आंगनवाड़ी भवन की लागत 30 लाख रुपए है यह भवन बहुत ही सुंदर आकर्षक और सर्व सुविधायुक्त बनाए जा रहे है इन्हे देखकर कोई भी यह नहीं कह सकता के यह सरकारी भवन है इसकी सुंदरता लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र है,इन भवनों में दिव्यांगो की सुविधा के लिए रैंप का निर्माण भी किया गया है.इसके अलावा इसकी दीवारों पर बच्चो की रुचि के अनुसार पढ़ाई से संबंधित चित्रकारी और रंगीन स्वरुप दिया गया है।नगर में 40 आंगनवाड़ी भवन के निर्माण हेतु जगह मिलने पर उनका का कार्य शुरू कर दिया गया है जिसमे से 12 आंगनवाड़ी भवन पूर्ण होकर हैंडओवर हो चुके हैं और 20 आंगनवाड़ी भवनों का कार्य जनवरी माह में पूर्ण कर लिया जाएगा, 8 आंगनवाड़ी भवन प्लिंथ लेवल पर है. विधायक जैन ने इसके कार्य की गति को बढ़ाने के निर्देश दिए हैं और जनवरी माह के अंत तक सभी भवनों के कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए । इस अवसर पर पार्षद नीरज गोलू कोरी, भरत अहिरवार,रूबी कृष्ण कुमार पटेल,नितिन सोनी,राहुल नामदेव, भरत रजक, अमरदीप वाल्मीकि,नीरज शर्मा सहित स्थानीय लोग उपस्थित थे।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive