डा गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय की कार्य प्रणाली और वहां चल रही गतिविधियों के बारे में पारदर्शिता लाना जरूरी : कपिल पचौरी
तीनबत्ती न्यूज: 25 दिसंबर,2023
सागर: डॉ हरि सिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र एवं कर्मचारी कपिल पचौरी ने कहा कि डॉ हरिसिंह और केंद्रीय विश्वविद्यालय की कार्य प्रणाली और वहां चल रही गतिविधियों के बारे में पारदर्शिता लाना आवश्यक है इस दिशा में कुलपति को पहल करना चाहिए यह बात विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र एवं कर्मचारी कपिल पचौरी ने प्रेस को जारी बयान में कहा है कि विश्वविद्यालय की गतिविधियों के बारे में प्रशासन को श्वेत पत्र जारी कर शहर की जनता को हकीकत बताना चाहिए उन्होंने कहा कि कुलपति को चाहिए कि वह प्रशासनिक राग द्वेष से ऊपर उठकर अपने अधीनस्थ शिक्षकोंका मासिक रिपोर्ट कार्ड तैयार करवा कर विभिन्न विभागों में हो रही शैक्षिक गतिविधियों को भी बढ़ाने का प्रयास करें साथ ही उन्होंने मांग की है कि विश्वविद्यालय में पिछले 10 वर्षों में केंद्र की ओर से या यूजीसी की ओर से विश्वविद्यालय में स्थापित की गई पीठों के बारे में जानकारी दें एवं यह भी बताएं कि उनमें घोषित पीठ में से कितनी पीठ पर कार्य किया जा रहा है और क्या कार्य किया जा रहा है ।
उन्होंने कहा की इसके अलावा गौर फाउंडेशन में कितना चंदाअब तक इकट्ठा कर लिया गया है और उस चंदे का क्या उपयोग गौर फाउंडेशन के लिए किया जा रहा है उसमें क्या कार्य किए गए हैं।
साथ ही कुलपति को चाहिए जिन भी प्रशासनिक अधिकारियों के बारे में नियुक्ति संबंधी कोई प्रकरण या संदेह जनसाधारण के मन में है तो ऐसे अधिकारियों को उनके नियुक्ति के प्रकरणों के समाप्त होने तक उनको किसी भी पद पर न रखें। कुलपति से ऐसी कामना है कि वह शहर और विश्वविद्यालय के बीच में समन्वय स्थापित करने को प्रयास करें शहर के लोगों का सहयोग और समर्थन विश्वविद्यालय को हमेशा से मिलता रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें