Editor: Vinod Arya | 94244 37885

खाद् वितरण में अनियमितता : कृषि उपसंचालक को किया निलंबित : सागर संभागायुक्त ने

खाद् वितरण में अनियमितता : कृषि उपसंचालक को किया निलंबित : सागर संभागायुक्त ने


तीनबत्ती न्यूज : 18 दिसंबर, 2023
सागर
: संभागायुक्त डा. वीरेन्द्र सिंह रावत ने कृषि उपसंचालक श्री बी.पी. सूत्रकार के द्वारा खाद् वितरण में अनियमितताएं किये जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। उल्लेखनीय है कि 4 दिसम्बर 2023 को जिले में खाद् वितरण का निरीक्षण करने अपर कलेक्टर, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बिजावर छतरपुर द्वारा में० प्रभुदयाल अग्रवाल ग्रेन मर्चेंट एण्ड कमीशन एजेन्ट गुलगंज जिला छतरपुर के गोदाम में दबिश देकर 650 बोरी यूरिया का अवैध स्टॉक जब्त कर गोदाम को सील किया गया एवं कृषि उपसंचालक श्री बी०पी० सूत्रकार द्वारा खाद् वितरण की मॉनीटरिंग नहीं की जाकर खाद् वितरण में अनियमितता किया जाना पाया गया। साथ ही श्री सूत्रकार द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत निर्धारित दायित्वों के निर्वाहन में भी रूचि नहीं ली जा रही है।
_____________________________

देखे : चंपा छठ से अग्नि मेला शुरू: सेकडो श्रद्धालु निकले दहकते अंगारों पर





_____________________________


छतरपुर कलेक्टर के प्रस्ताव के अवलोकन एवं परीशीलन उपरांत श्री बी०पी० सूत्रकार का उक्त कृत्य अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन में स्वेच्छाचारिता एवं अनुशासनहीनता का द्योतक होकर म०प्र० सिविल सेवा आचरण नियम 1965 का उल्लघंन है। अतः उक्त कृत्य के कारण श्री सूत्रकार को म०प्र० सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 09 अन्तर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में श्री सूत्रकार का मुख्यालय,  संयुक्त संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास कार्यालय, सागर संभाग सागर नियत किया गया है। निलंबन अवधि में श्री सूत्रकार को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट

इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive