Editor: Vinod Arya | 94244 37885

डॉ. गौर ने मानव अधिकार और शिक्षा से समाज विकास की नई राह दी - प्रो कुमरेश▪️गौर पीठ के अंतर्गत व्याख्यान आयोजित

डॉ. गौर ने मानव अधिकार और शिक्षा से समाज विकास की नई राह दी - प्रो कुमरेश

▪️गौर पीठ के अंतर्गत व्याख्यान आयोजित

तीनबत्ती न्यूज : 08 दिसंबर,2023
सागर/डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर की गौर पीठ में व्याख्यानमाला के अंतर्गत आज एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया. इसमें आमंत्रित वक्ता के रूप में भोपाल के बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय के समाज विज्ञान संकाय के अधिष्ठाता प्रोफेसर कुमरेश कश्यप ने अपने विचार रखे. प्रोफेसर कश्यप ने कहा कि डॉक्टर गौर ने शिक्षा और मानव अधिकार की जागरूकता से प्रगति की नई राहें दिखाई. शिक्षा और सामाजिक विकास के परिप्रेक्ष्य में भूमिका निर्वाह पर प्रकाश डाला. सामाजिक विकास के नये आयामों पर चर्चा करते हुए कहा कि सीख के साथ काम करने के लिए भी हमको तैयार रहना चाहिए.

गौर पीठ समन्वयक प्रोफेसर दिवाकर सिंह राजपूत ने कहा कि डॉक्टर गौर के विराट व्यक्तित्व से हम सबको सदा सीखना है. मानव अधिकार, आत्मविश्वास और जागरूकता से श्रेष्ठ होने की गति तेज करना चाहिए. खुद को सदा सीखने की राह पर सजग रखें और कर्मवीर बनें. डॉक्टर राजपूत ने डॉक्टर कश्यप को डॉक्टर गौर की जीवनी भेंट की.  कार्यक्रम में विभागीय शिक्षक, शोधार्थी और छात्र- छात्राओं ने सहभागिता की.
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive