Editor: Vinod Arya | 94244 37885

एलिवेटेड कॉरिडोर पर स्टंट करने वाला स्टंट-बाज पकड़ाया , बाइक जब्त

एलिवेटेड कॉरिडोर पर स्टंट करने वाला स्टंट-बाज पकड़ाया , बाइक जब्त


तीनबत्ती न्यूज : 10 दिसंबर,2023
सागर : एलिवेटेड कॉरिडोर पर स्टंट करना युवक को मंहगा पड़ गया। सोशल मीडिया पर स्टंट करते हुए फोटो वायरल हुई थी। जिसके चलते पुलिस हरकत में आई। यातायात पुलिस ने आरोपी युवक को पकड़ लिया है। जिसकी बाइक जब्त कर ली है। बाइक पर नंबर नहीं पाया गया। युवक के खिलाफ स्टंट करने व अन्य धाराओं में कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने दस हजार रुपए का चालान भी ठोका है।


मकरोनिया का निकला स्टंट बाज

यातायात पुलिस के सूबेदार विनायक सोनी ने बताया कि तालाब पर बने एलिवेटेड कॉरिडोर पर स्टंट करते हुए एक युवक की फोटो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। इसके बाद युवक की पहचान कर उसकी तलाश की गई। जिसकी पहचान मकरोनिया
दुर्गा नगर निवासी शिवम राय के रूप में हुई है। जिसे शनिवार दोपहर घर से पकड़ लिया गया।


 युवक की बाइक भी जब्त कर ली है। जो कटरा यातायात चौकी में रखी है। जिस पर नंबर प्लेट नहीं है। युवक से बाइक पर नंबर प्लेट लगवाने के लिए कहा है। अभी स्टंट के मामले में कार्रवाई की जा रही है इसके बाद वाहन के दस्तावेजों में जो भी कमियां पाई जाएगी उसके आधार पर आगे धाराएं जोड़ी जाएंगी। 
यातायात पुलिस प्रधान आरक्षक राजेंद्र मिश्रा ने  वायरल फोटो के आधार पर उसे खोज निकाला। शिवम के खिलाफ  10 हजार का चालान किया गया और परिवार को समझाइश भी दी गई।


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive