आतंकियों की गोलीबारी में शहीद सागर के लाल सैनिक राजेश यादव को सम्मानपूर्वक दी गई नम आंखों से अंतिम विदाई
▪️शहीद के तीन वर्ष के अंश ने दी मुखाग्नि
▪️महार रेजीमेंट के 8 जवानों ने बोली फायर कर शहीद को दी श्रृध्दाजंलि
▪️मंत्री प्रहलाद पटेल, कलेक्टर , एसपी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने दी श्रद्धांजलि
तीनबत्ती न्यूज: 29 दिसंबर,2023
सागर : कारगिल लेह में आतंकवादियों की मुठभेड़ में सागर जिले के बण्डा के क्वायला गांव के सैनिक राजेश यादव को आज नम आंखो से उनके 3 वर्षीय बालक अंश के द्वारा मुखाग्नि देकर सम्मानपूर्वक अंतिम संस्कार किया गया। इस अवसर पर मंत्री प्रहलाद पटेल, बंडा विधायक श्री वीरेन्द्र सिंह लोधी, श गौरव सिरोठिया, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हीरासिंह राजपूत, पूर्व विधायक श्री हरवंश सिंह राठौर, श्री तरवर सिंह, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी, एसडीएम श्री संदीप सिंह परिहार सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी सहित हजारों की संख्या में जन समुदाय मौजूद था।
सागर : कारगिल लेह में आतंकवादियों की मुठभेड़ में सागर जिले के बण्डा के क्वायला गांव के सैनिक राजेश यादव को आज नम आंखो से उनके 3 वर्षीय बालक अंश के द्वारा मुखाग्नि देकर सम्मानपूर्वक अंतिम संस्कार किया गया। इस अवसर पर मंत्री प्रहलाद पटेल, बंडा विधायक श्री वीरेन्द्र सिंह लोधी, श गौरव सिरोठिया, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हीरासिंह राजपूत, पूर्व विधायक श्री हरवंश सिंह राठौर, श्री तरवर सिंह, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी, एसडीएम श्री संदीप सिंह परिहार सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी सहित हजारों की संख्या में जन समुदाय मौजूद था।
सेना के श्री बाबूलाल गुलजार ने बताया कि शहीद राजेश यादव 50 एएससी में पदस्थ थे एवं लेह में सेवारत थे। 23 दिसंबर को आंतकवादियों की मुठभेड़ से श्री यादव को गोली लगने से वे उपचार के दौरान वे शहीद हो गये। अंतिम संस्कार के दौरान एमआरसी सेंटर के सूबेदार श्री जाधव गनेश, नायक सूबेदार देवेन्द्र सिंह सहित 24 जवानों की टुकड़ी ने शहीद राजेश यादव का पार्थिव शरीर भोपाल से बंडा क्वायला तक लाये और अंतिम संस्कार कराया। अंतिम संस्कार के दौरान 8 सेना के जवानों ने बोली फायर कर सम्मान के साथ अंतिम श्रद्धांजलि दी।
शहीद राजेश यादव के परिवार में पिता काशीराम, माता रामकली, भाई सुरेश, पत्नि मुन्नी बाई, पुत्री दिव्यांशी एवं बेटा अंश सहित भरा पूरा परिवार है। 3 वर्षीय अंश जो कि नर्सरी में अध्यनरत है एवं 5 वर्षीय दिव्यांशी यादव कक्षा में पहली में अध्यनरत है। जबकि मुन्नी बाई गृहणी है।
मध्यप्रदेश शासन के केबिनेट मंत्री श्री प्रहलाद पटेल सहित अन्य जन प्रतिनिधियों ने पुष्प चक्र भेंट कर श्रद्धांजलि दी। जिला प्रशासन की ओर से कलेक्टर श्री दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी ने पुष्पगुच्छ भेंट कर श्रद्धांजलि दी।
अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसमूह
शहीद राजेश यादव का पार्थिव शरीर जैसे ही बंडा की सीमा में प्रवेश किया तब बंडा से लेकर क्वायला तक लगभग 7 कि.मी. तक पैर रखने की जगह नही थी। पूरे रास्ते भर सड़क को पानी से साफ कर पुष्प बिछाये गये थे। सड़क के दोनों तरफ शहीद राजेश यादव की तस्वीर एवं तिरंगा लेकर जब तक सूरज चांद रहेगा राजेश यादव का नाम रहेगा के गगन वेदी नारों से पूरा वातावरण गुंजायमान हो रहा था। सभी,चाहे वो स्कूली बच्चें हो , युवा-युवती हो , बुजुर्ग हो ,सभी ने बंडा के लाल श्री राजेश यादव के पार्थिक शरीर जो कि तिरंगा से लिपटा हुआ था पर पुष्प वर्षा कर श्रद्धांजलि दी। शहीद राजेश यादव का 2014 में इंडियन आर्मी में चयन हुआ था। जिसके बाद उनकी अलग-अलग स्थानों पर पोस्टिंग रही। इस समय वे लेह में पदस्थ थे।
शहीद राजेश यादव के बलिदान को पूरा देश याद रखेगा : केबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल
सागर जिले के बंडा के क्वायला निवासी बुंदेली वीर शहीद राजेश यादव ने लेह में शिखरों की उंचाई पर अपनी कर्म डयूटी करते हुए प्राणों की जो आहूती दी है। उसको पूरा भारत देश याद रखेगा। उक्त विचार मध्यप्रदेश शासन के केबिनेट मंत्री श्री प्रहलाद पटेल ने शहीद राजेश यादव की अंतिम यात्रा में शामिल होकर पाथि्र्ाव शरीर को श्रद्धांजलि देते हुए व्यक्त किए। श्री पटेल ने कहा कि आज बंडावासियों का राष्ट्र प्रेम देखकर मैं अभीभूत हूं और उनको में सादर नमन करता हूं। जिन्होंने आज बंडा से क्वायला तक 7 कि.मी. तक सडकों पर फूल बिछाकर शहीद राजेश यादव के पार्थिव शरीर की आगवानी की। उन्होंने कहा कि उनके इस बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता और उनसे यह प्रेरणा मिली की सभी नौ जवानों को सेना में अपना सर्वस्य निछावर कर देश सेवा के लिए आगे आएं। उन्होंने शहीद राजेश यादव के परिवार को ढांढस बंधाकर उनसे कहा कि हम सब आपके साथ है।
शहीद राजेश यादव का बलिदान खाली नहीं जाएगा: मंत्री गोविंद राजपूत
लेह में आंतकवादियों की मुठभेड़ में शहीद राजेश यादव का बलिदान खाली नहीं जाएगा। उनका बलिदान बुंदेलखंड के साथ संपूर्ण देश में याद रखा जाएगा। उक्त विचार केबिनेट मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने श्रृध्दाजंलि अर्पित करते हुए व्यक्त किए। श्री राजपूत ने कहा कि शहीद राजेश यादव ने अंतिम क्षण तक मुकाबला किया किन्तु एक गोली से वो शहीद हो गये। उन्होंने कहा कि मैं और मेरा परिवार सहित मध्यप्रदेश शासन शहीद राजेश यादव के परिवार के साथ खड़ा है।
लेह में आंतकवादियों की मुठभेड़ में शहीद राजेश यादव का बलिदान खाली नहीं जाएगा। उनका बलिदान बुंदेलखंड के साथ संपूर्ण देश में याद रखा जाएगा। उक्त विचार केबिनेट मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने श्रृध्दाजंलि अर्पित करते हुए व्यक्त किए। श्री राजपूत ने कहा कि शहीद राजेश यादव ने अंतिम क्षण तक मुकाबला किया किन्तु एक गोली से वो शहीद हो गये। उन्होंने कहा कि मैं और मेरा परिवार सहित मध्यप्रदेश शासन शहीद राजेश यादव के परिवार के साथ खड़ा है।
____________________________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
______________________________
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें