महापौर ने कलेक्टर को लिखा पत्र: तिली तिराहा से गिरधारीपुरम होते हुए न्यू आरटीओ की सड़क 7 की जगह 18 मीटर चौड़ी करने की मांग रखी
सागर। महापौर संगीता सुशील तिवारी ने कलेक्टर दीपक आर्य को पत्र लिखकर तिली तिराहा से गिरधारीपुरम होते हुए न्यू आरटीओ की सड़क 7 की जगह 18 मीटर चौड़ी करने का आग्रह किया है। महापौर ने पत्र में लिखा है कि इस विषय को लेकर रवि प्रदीप तिवारी, सुशील पांडे, देवेंद्र अग्रवाल, नितिन कुमार पांडेय सहित बड़ी संख्या वार्डवासियों ने मेरे समक्ष में उपस्थित होकर मांग पत्र दिया।
पत्र में लेख किया गया है कि सागर तिली तिराहा से जो गिरधारीपुरम होते हुए न्यू आरटीओ रोड का निर्माण कार्य चल रहा है उसकी चौडाई काफी कम है। वर्तमान में 7 मीटर चौड़ाई की रोड का निर्माण कार्य चल रहा है जबकि 18 मीटर चौड़ाई का रोड निर्माण कार्य होना था। 18 मीटर में रोड डिवाइडर, फुटपाथ, नाली का निर्माण किया जाना प्रस्तावित था। जबकि तिली तिराहा से जो न्यूआरटीओ तक मार्ग की लंबाई कम होने के कारण नवीन बस स्टैंड के निर्माण के बाद इस मार्ग पर अत्यधिक यातायात में वृद्धि होगी। जिससे भविष्य में कोई भी अप्रिय दुघर्टना होने की संभावना रहेगी। लिहाजा अनुरोध है कि उपरोक्तानुसार पत्र में वर्णित तथ्यों एवं भविष्य में बढ़ती यातायात व्यवस्था के सुचारू संचालन के लिए वर्तमान निर्माणधीन तिली तिराहा से न्यू आर.टी.ओ. रोड का निर्माण 18 मीटर चौडाई करते हुये रोड का चौड़ीकरण करवाये जाने का कष्ट करें ताकि भविष्य में यातायात में अवरूद्ध उत्पन्न ना हो सकें। महापौर के पत्र की एक प्रति भी महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी ने कलेक्टर को दिया है। इस मौके पर एमआईसी सदस्य राजकुमार पटेल, अनूप उर्मिल एवं रूपेश यादव, पूर्व पार्षद नरेश यादव, भाजपा जिला उपाध्यक्ष नवीन भट्ट, पार्षद रीतेश तिवारी एवं सूरज घोषी, रिशांक तिवारी आदि मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें