▪️कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद पटेल,गोविंद राजपूत बने मंत्री
तीनबत्ती न्यूज: 25 दिसंबर ,2023
भोपाल : मध्यप्रदेश की डा मोहन यादव मंत्रिमंडल का विस्तार आज हो गया। राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने विधायको को मंत्री पद की शपथ दिलाई। राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने नवनिर्वाचित 18 विधायकों को कैबिनेट मंत्री, 6 विधायकों को राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 4 विधायकों को राज्य मंत्री के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
_____________________
__________________
राजभवन में सीएम मोहन यादव और डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देबड़ा मोजूद रहे। इस दफा मंत्रिमंडल में कुछ नए चेहरों को मौका मिला है। वही शिवराज मंत्री मंडल के कई दिग्गज बाहर हो गए । शिवराज सरकार के 10 मंत्रियों को मौका नहीं मिला। सबसे पहले कैलाश विजयवर्गीय ,प्रहलाद पटेल ने सबसे पहले शपथ ली। बुंदेलखंड अंचल के सागर जिले से गोविंद राजपूत मंत्री बनाए गए। दमोह जिले से लखन पटेल और धर्मेंद्र लोधी मंत्री बने और छतरपुर जिले की चंदला से विधायक दिलीप अहिरवार मंत्री बने। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया दोपहर में पहुंचे।
इन्होंने ली कैबिनेट मंत्री पद की शपथ
▪️कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद सिंह पटेल, राकेश सिंह, करण सिंह वर्मा, उदयप्रताप सिंह
▪️कुंवर विजय शाह, तुलसीराम सिलावट, एंदल सिंह कंसाना, निर्मला भूरिया, गोविंद सिंह राजपूत, विश्वास सारंग
▪️नारायण सिंह कुशवाह, नागर सिंह चौहान, चैतन्य काश्यप, इंदर सिंह परमार, राकेश शुक्ला, प्रद्युम्न सिंह तोमर
▪️संपतिया उईके ने अकेले शपथ ली। शपथ के बाद उन्होंने राज्यपाल के पैर छुए।
राज्य मंत्री के रूप में इन्होंने ली शपथ
▪️कृष्णा गौर, धर्मेंद्र लोधी, दिलीप जायसवाल, लखन पटेल, नारायण सिंह पंवार, गौतम टेटवाल
▪️नरेंद्र शिवाजी पटेल, प्रतिमा बागरी, राधा सिंह, दिलीप अहिरवार
पहली बार जीतकर आए ये 6 विधायक मंत्री बने
प्रहलाद सिंह पटेल, राकेश सिंह, संपतिया उइके, नरेंद्र पटेल, प्रतिमा बागरी, राधा सिंह पहली दफा विधायक बने और मंत्री भी। इनमें प्रहलाद सिंह पटेल दमोह से सांसद और केंद्र में मंत्री थे। वे नरसिंहपुर सीट से चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं। राकेश सिंह जबलपुर से सांसद थे। वे जबलपुर पश्चिम से जीतकर विधायक बने।
विजय शाह पांचवीं बार मंत्री बने हैं, जबकि कैलाश विजयवर्गीय चौथी बार मंत्री बने हैं। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक 5 में से 3 विधायकों को मंत्री बनाया गया है।
वे पुराने चेहरे जिन्हें मोहन मंत्रिमंडल में भी जगह मिली है:
राजेंद्र शुक्ला
जगदीश देवड़ा
तुलसी सिलावट
विजय शाह
गोविंद सिंह राजपूत
विश्वास सारंग
इंदर सिंह परमार
प्रद्युमन सिंह तोमर
_________________________
______________________
वे पुराने चेहरे जिन्हें मोहन मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली है:--
१.गोपाल भार्गव
२.मीना सिंह
३.बिसाहू लाल सिंह
४.भूपेंद्र सिंह
५.बृजेंद्र प्रताप सिंह
६.बृजेंद्र सिंह यादव
७.उषा ठाकुर
८.ओमप्रकाश सकलेचा
९.हरदीप सिंह डंग
१०.प्रभु राम चौधरी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें