Editor: Vinod Arya | 94244 37885

डॉ राहुल स्वर्णकार सम्मानित हुए "काका साहेब कालेलकर राष्ट्रीय प्रोत्साहन सम्मान " 2023 से

डॉ राहुल स्वर्णकार सम्मानित हुए "काका साहेब कालेलकर राष्ट्रीय प्रोत्साहन सम्मान " 2023 से

तीनबत्ती न्यूज :12 दिसंबर, 2023
सागर :  डा हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय के संगीत विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ राहुल स्वर्णकार को संगीत में तबला वादन के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान उनकी उपलब्धियों के लिए इस वर्ष के सन्निधि राष्ट्रीय अलंकरण समारोह में 
गांधी हिंदुस्तानी साहित्य सभा नई दिल्ली, तथा विष्णु प्रभाकर प्रतिष्ठान नोएडा द्वारा भारत के  विभिन्न क्षेत्रों कला, पत्रकारिता, साहित्य, शिक्षा, समाज सेवा, भाषा आदि से पधारे विद्वानों में संगीत -तबला वादन के लिए यह सम्मान प्रदान किया गया। 


इस अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार एवं आयोजक पंडित अतुल कुमार प्रभाकर, विदुषी कुसुम शाह, श्री नंदन शर्मा, प्रसून लतांत, केदारनाथ "शब्द मसीहा" डॉ, देवेंद्र वर्मा ब्रजरंग महानिदेशक राष्ट्रीय संगीतज्ञ परिवार ,श्री सुसमय मिश्रा जी सहित भारत तथा श्रीलंका के कई विद्वान उपस्थित रहे। 
इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर नीलिमा गुप्ता जी, डीन एवं विभागाध्यक्ष डॉ ललित मोहन , डॉ अवधेश तोमर सहित  शहर के समस्त संगीत सुधी जनों ने शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट

इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive