▪️बुंदेलखंड अंचल है धार्मिक तपोभूमि
तीनबत्ती न्यूज : 18 दिसंबर, 2023
सागर : श्री धाम वृंदावन के प्रसिद्ध संत श्री रसराज जी महराज के मुखारविंद से श्रीमद् भागवत कथा पोद्दार कालोनी सागर में 19 दिसंबर से 26 दिसंबर तक चलेगी । इस यजमान अरुण दुबे– श्रीमती आभा दुबे है। कथा एक बजे से 5 बजे तक आयोजित की गई है। आज विशाल कलश यात्रा निकाली गई ।
_______________________
देखे: चंपा छठ से अग्नि मेला शुरू: सेकडो श्रद्धालु निकले दहकते अंगारों पर
____________________________
श्री रसराज महराज ने आज मीडिया से चर्चा में बताया कि बुंदेलखंड अंचल धार्मिक तपोभूमि है और सागर मिनी वृंदावन । सागर में भगवान कृष्ण के मंदिर है। बुंदेलखंड अंचल में राम रजा सरकार ओरछा में विराजे है। इसके साथ ही कवि तुलसीदास, वेदव्यास जी जैसे महान ऋषियों की भूमि है। इस अंचल से मलूक पीठाधीश्वर श्री राजेंद्र दास जी महराज और बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री है। देशभर में आप जाए इस अंकल साधु संत भक्ति में लीन मिलेंगे।
श्रीराम जन्मभूमि का आयोजन एतिहासिक और भव्य होगा : सभी हिस्सेदारी निभाए
श्री रसराज महराज ने कहा कि अयोध्या में भगवान श्री राम अपने मंदिर में विराजने वाले है। 15 जनवरी से 24 जनवरी तक धार्मिक आयोजन होंगे। सागरवासी भी इसमें बढ़ चढ़कर शामिल हो। 22 जनवरी को धर्ममय माहोल बने मानो दीवाली मनाई जा रही है। हार घर में 5 दीपक जलाए । घर घर श्री आम की ध्वजा फहराए। इसके साथ ही टिक लगाकर भारतीय परिधान में निकले। भगवान राम के भजन कीर्तन के आयोजन करे। सागर में संजय ड्राइव पर इस दौरान श्री राम कथा और यज्ञ का आयोजन होगा। इसकी तैयारिया चल रही है। मेरा सभी से आग्रह है कि एक बार जरूर पधारे और इस एतिहासिक धार्मिक गौरव के भागीदार बने।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें