Editor: Vinod Arya | 94244 37885

साप्ताहिक राशिफल : 18 दिसंबर से 24 दिसंबर तक▪️ ज्योतिषाचार्य अनिल पांडेय


साप्ताहिक राशिफल : 18 दिसंबर से 24 दिसंबर तक

▪️ ज्योतिषाचार्य अनिल पांडेय

तीनबत्ती न्यूज : 17 दिसंबर, 2023

जय श्री राम
समय का पहिया लगातार घूम रहा है और हम आपके पास नए सप्ताह के राशिफल के साथ मौजूद हैं । आप सभी  को मेरी तरफ से नमस्कार एवं मुझसे कनिष्ठ को आशीर्वाद । 
आज मैं आप लोगों के पास 18 दिसंबर से 24 दिसंबर 2023 अर्थात विक्रम संवत 2080 शक संवत 1945 के अगहन मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी से अगहन मास के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तक के सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल के साथ उपस्थित हुआ हूं । 
सबसे पहले मैं आपको इस सप्ताह के   सर्वार्थ सिद्धि योग उसके उपरांत विभिन्न मुहूर्त तथा ग्रहों के गोचर के बारे में बताऊंगा उसके उपरांत राशिवार राशिफल की चर्चा की जाएगी ।

हम सभी जानते हैं की 16 दिसंबर से सूर्य देव धनु राशि में गोचर कर चुके हैं ।   खरमास लग चुका है और सभी प्रकार के शुभ कार्य बंद हो गए हैं  ।  फिर भी कुछ ऐसे शुभ कार्य जिनमें विशेष मुहूर्त की आवश्यकता नहीं होती है वह किया जा सकते हैं जैसे नामकरण अन्नप्राशन आदि । 21 दिसंबर को  सर्वार्थ सिद्धि योग होने के कारण नामकरण अन्नप्राशन और व्यापार प्रारंभ करने का कार्य किया जा सकता है  ।  सर्वार्थ सिद्धि योग 21 दिसंबर के सूर्योदय से 22 दिसंबर के रात के 10:51 तक है  । अन्नप्राशन का कार्य 22 दिसंबर को भी किया जा सकता है ।
इस सप्ताह चंद्रमा प्रारंभ में कुंभ राशि में रहेगा ।  19 तारीख को 9:19 रात से मीन राशि में प्रवेश करेगा  ।  21 तारीख को 11:59 रात से मेष राशि में गोचर करेगा और 23 तारीख को 3:56 रात से वृष राशि का हो जाएगा ।
इस पूरे सप्ताह सूर्य तुला राशि में रहेगा ।  इसी प्रकार मंगल वृश्चिक राशि में , शुक्र तुला राशि में , शनि कुंभ राशि में रहेंगे  ।  बुध धनु राशि में वक्री रहेगा और गुरु मेष राशि में बक्री रहेगा  ।  राहु पूरे सप्ताह मीन राशि में रहेगा ।
राशियों के गोचर के उपरांत हम राशिफल की चर्चा करते हैं ।  

मेष राशि
मेष राशि के अविवाहित जातकों के लिए यह बड़ा शुभ समय है  ।  इस सप्ताह आपके शादी के अच्छे प्रस्ताव आएंगे  ।  अगर  दशा, अंतर्दशा ठीक है तो विवाह हो भी जाएगा  ।  धन आने के सामान्य योग हैं  ।  भाग्य ठीक है  ।  भाग्य से आपके कई कार्य हो सकते हैं  ।   बहनों के साथ संबंध उत्तम रहेगा  ।  व्यापार ठीक-ठाक चलेगा  ।   प्रेम संबंधों में वृद्धि होगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए 22 और 23 दिसंबर फलदाई है  ।  2019 दिसंबर को आपको कोई भी कार्य बहुत सावधानी पूर्वक करना चाहिए  ।  24 दिसंबर को धन आने का योग बन सकता है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन राम रक्षा स्त्रोत का जाप करें  ।   सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

वृष राशि
वृष राशि के जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  जीवन  साथी को कई सफलताएं भी मिल सकती हैं  ।  व्यापार ठीक-ठाक चलेगा  ।  शत्रु शांत रहेंगे  ।  पेट की पीड़ा में कमी आएगी या समाप्त हो जाएगी  ।  धन आने के कई सयोंग बनेंगे  ।  आपको अपने संतान से सुख प्राप्त होगा  ।   इस सप्ताह आपको अपनी संतान का सहयोग प्राप्त होगा  ।   छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी   ।  कार्यालय में आपकी स्थिति ठीक रहेगी  ।  आपका स्वास्थ्य थोड़ा खराब हो सकता है  ।  ब्लड प्रेशर का विशेष रूप से ध्यान दें  ।  इस सप्ताह आपके लिए 18 और 19 दिसंबर तथा 24 दिसंबर  उत्तम और लाभदायक हैं  ।  24 दिसंबर को आपको कोई अच्छा समाचार मिल सकता है  ।  22 और 23 दिसंबर को आपको सावधान रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप गाय को हरा चारा खिलाएं  ।   सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________


मिथुन राशि
इस सप्ताह भाग्य आपका भरपूर साथ देगा ।   भाग्य के जरिए आपके कई कार्य बन सकते हैं ।  आपके संतान की उन्नति होगी  । संतान आपका  सहयोग करेगी  ।  छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी ।  शत्रु परास्त होंगे परंतु इसके लिए आपको थोड़ा प्रयास करना पड़ेगा  ।  जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।   पिताजी के स्वास्थ्य में थोड़ी परेशानी हो सकती है  ।  माता जी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 20 और 21 तारीख शुभ है  ।  इस दिन आपको कई अच्छे परिणाम मिल सकते हैं  ।  24 तारीख को आपको सतर्क रहना चाहिए  ।  कोई भी कार्य करने में पूर्ण  सतर्कता बरतनी चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ  प्रतिदिन करें  ।   सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

कर्क राशि
आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ।  जनता में आपको प्रसिद्धि प्राप्त होगी ।  आपके सुख में वृद्धि होगी  ।  भाग्य से आपको कोई मदद नहीं मिल पाएगी  ।आपको जो कुछ मिलेगा अपने परिश्रम से ही मिलेगा  ।  कार्यालय में आपको सावधान रहकर कार्य करने की आवश्यकता है  ।   संतान से आपको उत्तम सहयोग प्राप्त होगा  ।  संतान की उन्नति भी हो सकती है  । छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए 22 और 23 दिसंबर उत्तम है  ।  22 और 23 दिसंबर को आपके द्वारा किए गए अधिकांश कार्य सफल होंगे  । 18 और 19 को आपको कोई भी कार्य बड़े सावधानी के साथ करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि काले कुत्ते को रोटी खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

सिंह राशि
इस सप्ताह आपके अपने भाई और बहनों से उत्तम संबंध रहेंगे  ।   अपने संतान से भी आपको सहयोग प्राप्त होगा  ।  संतान का भी समय अच्छा है  ।  जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  आपके स्वास्थ्य में समस्या आ सकती है  ।  भाग्य से कोई विशेष मदद प्राप्त नहीं हो पाएगी  ।  आपके अधिकांश कार्य आपके परिश्रम से ही संपन्न होंगे  ।  कचहरी के कार्यों में सफलता प्राप्त होने की उम्मीद की जा सकती है  ।  जनता में आपकी ख्याति में वृद्धि भी हो सकती है  ।   18 और 19 तारीख आपके लिए फलदायक है  ।  20 और 21 तारीख को आपको कोई भी कार्य सचेत होकर करना चाहिए  ।  24 तारीख आपके लिए विशेष रूप से उत्तम है  ।  24 तारीख को आप जो भी कार्य करेंगे उसमें आपको सफलता मिलेगी  ।इस सप्ताह आपको चाहिए कि  भगवान शिव का अभिषेक करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

कन्या राशि
इस सप्ताह आपके सुख में वृद्धि होगी ।  भाई बहनों के साथ आपके उत्तम संबंध रहेंगे  ।  धन आने के कई योग बनेंगे तथा धन प्राप्त भी होगा  ।  व्यापार ठीक-ठाक चलेगा  ।  आपके पेट मे पीड़ा हो सकती है  ।  इस सप्ताह आपको अपने भाई बहनों से थोड़ा सावधान भी रहना चाहिए  ।  माता जी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  पिताजी का  स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 20 और 21 तारीख लाभकारी है  ।  सप्ताह के बाकी दिन आपको सचेत रहने की आवश्यकता है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें एवं भगवान शिव का अभिषेक करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।


अगर आप अविवाहित हैं तो आपके लिए यह सप्ताह अति उत्तम है ।  विवाह के बड़े अच्छे-अच्छे प्रस्ताव आएंगे तथा उन पर चर्चा होगी  ।  आपका अपने भाई बहनों के साथ संबंध ठीक-ठाक रहेगा  ।  धन आने का भी योग है  ।  भाग्य आपका साथ देगा  ।  संतान से आपके सहयोग प्राप्त होगा  ।  छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी  ‌।  जीवनसाथी के पेट में पीड़ा हो सकती है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 22 और 23 तारीख उत्तम है  ।  22 और 23  तारीख को आपके अधिकांश कार्य सफल होंगे  ।सप्ताह के बाकी दिन आपको अपने कार्य को करने में अत्यंत सावधान रहने की आवश्यकता है  अन्यथा आपका कार्य सफल नहीं होगा  ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शिव पंचाक्षरी मंत्र का प्रतिदिन जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

वृश्चिक राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक ठाक रहेगा । केवल पेट में कुछ पीड़ा हो सकती है  ।  कचहरी के कार्यों में विजय पाने की उम्मीद है  ।  धन आने के कई सयोंग बनेंगे तथा धन आएगा भी  ।  आपके सुख और आराम में वृद्धि होगी  ।  इस सप्ताह आपको अपनी संतान से कोई विशेष मदद नहीं मिल पाएगी  ।  छात्रों की पढ़ाई में बाधा आएगी  ।   इस सप्ताह आपके लिए 18 ,19 और 24 तारीख उत्तम है  ।  24 तारीख को आप जो भी कार्य करेंगे उसमें आप सफल होंगे  ।  22 और 23 तारीख को आपको संभाल कर कार्य करना चाहिए अन्यथा आपको नुकसान हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप घर की बनी पहली रोटी गौ माता को दें  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

धनु राशि
यह सप्ताह में आपको कई सफलताएं मिल सकती हैं  ।  कचहरी के कार्यों में आपको पूर्ण सफलता मिलेगी  ।  अगर आप प्रयास करेंगे तो आपके दुश्मन भी परास्त हो जाएंगे  ।  धन आने की उम्मीद है  ।  भाई बहनों के साथ संबंध उत्तम रहेंगे ।  आपको अपनी संतान से कोई लाभ प्राप्त नहीं हो पाएगा  ।  संतान का स्वास्थ्य भी खराब हो सकता है  ।  छात्रों की पढ़ाई में बाधा आएगी  ।  भाग्य से आपको कोई मदद प्राप्त नहीं हो पाएगी ।  इस सप्ताह आपके लिए 20 और  21 तारीख लाभदायक हैं  ।  24 तारीख को आपको संभलकर कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप चिड़ियों को दाना दें  । सप्ताह का शुभ दिन गुरुवार है ।

मकर राशि
इस सप्ताह आपके पास थोड़ी बहुत मात्रा में धन आने की उम्मीद है  ।  कचहरी के कार्यों में आपको लाभ हो सकता है  ।  कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी  ।  पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  माताजी के स्वास्थ्य में परेशानी आ सकती है  ।  भाग्य थोड़ा बहुत आपका साथ देगा  ।  कहीं दूर स्थान पर यात्रा की उम्मीद भी है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 22 और 23 तारीख उत्तम है  ।  सप्ताह के बाकी दिन ठीक-ठाक हैं  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप बुधवार को गाय को हरा चारा खिलाएं  ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।

कुंभ राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  भाई बहनों के साथ कुछ विवाद हो सकता है  ।  धन आने की पूरी उम्मीद है । व्यापार उत्तम चलेगा ।  वाहन चलाने में ध्यान रखें  ।  उस समय आपका ध्यान कहीं इधर-उधर नहीं जाना चाहिए  ।  कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी  ।   पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  माताजी के स्वास्थ्य में थोड़ी बहुत बाधा आ सकती है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 18 ,19 और 24 तारीख लाभदायक हैं  ।  24 तारीख को  सभी कार्यों में आपको सफलता मिलेगी  ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।

मीन राशि
इस सप्ताह आपका भाग्य  बेहतरीन ढंग से साथ देगा ।  कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी ।  कचहरी के कार्यों में सफलता मिल सकती है  ।  दुर्घटनाओं में आप पूरी तरह से बच जाएंगे  ।  धन के आने की मात्रा में कमी होगी  ।  आपके जीवन साथी का और आपका स्वास्थ्य थोड़ा मंदा रहेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 20 और 21 तारीख उत्तम है  ।  18 और 19 तारीख को आपको सावधान रहकर कोई कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप चीटियों को शक्कर दें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

आपसे अनुरोध है कि इस पोस्ट का उपयोग करें और हमें इस पोस्ट के बारे में बतायें।
मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।

जय मां शारदा।
 निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया
 सागर। 470004
 मो  8959594400
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive