SAGAR: चैकिंग के नाम पर बुर्जुग दंपत्ति के जेवरात छीने
सागर 26 नवम्बर. मोतीनगर थाना अंतर्गत खुरई रोड स्थित भाग्योदय तीर्थ के पूर्व चैंकिग के नाम पर दो मोटर साईकिल सवार अज्ञात चालकों द्वारा बुर्जुग जैन दंपत्ति की जेवरात गायब कर दिए गए. जो कि मंदिर जा रहे थे. पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में ले लिया है. उपरोक्त मार्ग के सीसीटीव्ही कैमरों से फुटेज खंगाले जा रहे है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार संत रविदास वार्ड निवासी बुर्जुग दंपत्ति निर्मल कुमार जैन और श्रीमती मालती जैन आज रविवार की दोपहर में भाग्योदय स्थित जैन मंदिर की ओर जा रहे थे कि बस स्टैण्ड के रास्ते में दो अज्ञात मोटर साईकिल चालकों द्वारा रास्ते में बुर्जुग दंपत्ति को रोक लिया और कहा कि आगे चैकिंग चल रही है आप लोग अपने सोने-चांदी के आभूषण उतार कर रख लें. इससे पहले कि बुर्जुग दंपत्ति कुछ समझ पाते और पति-पत्नी ने एक सोने की चैन, दो अंगूठी और दो कंगन उतारे. इसके बाद उन्हें कुछ पता नहीं चला. जब तक दोनों की समझ में आया तब तक सोने के आभूषण और मोटर साइकिल चालक गायब हो चुके थे. मोतीनगर थाने में पहुंचे श्री जैन ने लिखित में अपनी शिकायत दर्ज कराई है जिस पर पुलिस ने भादवि की धारा 420 के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में ले लिया है. घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीव्ही कैमरों से पुलिस फुटैज निकलवा रही है.
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें