SAGAR: पानी से भरे गड्ढे में डूबे तीन बच्चे, दो भाइयों सहित तीनों की मौत
तीनबत्ती न्यूज : 23 नवंबर,2023
सागर : सागर जिले के बीना में तीन बच्चे पानी से भरे गड्ढे में डूब गए। डूबने से तीनों बच्चों की मौत हो गई। मृतकों में दो सगे भाई है और एक उनका दोस्त है। तीनों की उम्र 6 और 7 साल है। तीनो बच्चे नहाने गए थे।
जानकारी के अनुसार बीना में आगासौद थाना क्षेत्र के देहरी गांव की हाईस्कूल के पीछे एक पानी से भरा गड्डा है। परिजनों ने बताया कि एकादशी होने के चलते गुरुवार को तीनों बच्चे यहां नहाने आए थे।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि पानी में डूबने से दीपक पिता राजेश आदिवासी (7), संजय पिता राजेश आदिवासी (6), मानवी पिता महेंद्र आदिवासी (7) की मौत हुई। घटना की जानकारी तब लगी जब गांव की एक बुजुर्ग महिला गड्ढे में कपड़े धोने के लिए गई थी। बुजुर्ग महिला ने देखा कि बच्चों के कपड़े रखे हुए हैं और शव पानी में उतरा रहे हैं।
महिला ने तत्काल इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही आगासौद पुलिस मौके पर पहुंची। तीनों के शव निकाले और पीएम के लिए भेजा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें