Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR: वर्तमान बस स्टेण्ड का होगा विस्थापन : भोपाल रोड एवं न्यू आरटीओ रोड बस स्टेण्डों पर ▪️कलेक्टर ने किया निरीक्षण और बस ऑपरेटरों के साथ की बैठक

SAGAR:  वर्तमान बस स्टेण्ड का होगा विस्थापन : भोपाल रोड एवं न्यू आरटीओ रोड बस स्टेण्डों पर 

▪️कलेक्टर ने किया निरीक्षण और 
 बस ऑपरेटरों के साथ की बैठक 

तीनबत्ती न्यूज : 21 नवंबर,2023
सागर : सभी आवश्यक सुविधाओं का ध्यान रखते हुए नवनिर्मित भोपाल रोड बस स्टेण्ड एवं निर्माणाधीन न्यू आरटीओ बस स्टेण्ड दोनों पर स्ट्रीट वेंडर्स एवं छोटे दुकानदारों हेतु अलग से हॉकर्स जोन तैयार करें ताकि यहां सुव्यवस्थित दुकाने लग सकें और छोटे व्यापारियों के द्वारा यहां वहां ठेले आदि लगाकर अव्यवस्था फैलाने से रोका जा सके। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने अधिकारीयों को दिए। वे आयुक्त नगर पालिक निगम सह कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ स्मार्ट सिटी श्री चंद्र शेखर शुक्ला के साथ स्मार्ट सिटी के प्रगतिरत कार्यों का स्थल निरीक्षण कर जायजा लेने पहुंचे थे। उन्होंने नवनिर्मित बस स्टेण्ड बिल्डिंग में भूतल पर महिलाओं, पुरुषों, दिव्यांग एवं वृद्धजन हेतु दोनों ओर अलग-अलग बनाएं गए टिकिट काउंटर, स्वच्छ टॉयलेट व्यवस्था, पेयजल सुविधा, वेटिंग लॉवी, 8 बड़ी एवं 4 छोटी दुकाने, 19 बसों के एक साथ खड़े होने हेतु प्लेटफार्म आदि सुविधाओं को देखा। उन्होंने कहा की दिव्यांगजन एवं वृद्धजन हेतु बनाएं गए रेम्प, टॉयलेट व टिकिट काउंटर आदि सुविधाओं से दिव्यांग व बुजुर्ग यात्रियों को बहुत लाभ मिलेगा और उनका सफर आसान बनाने में यह महत्वपूर्ण रहेगा। साथ ही बस स्टेण्ड परिसर में निर्धारित स्थल पर बनाएं चार पहिया एवं दोपहिया वाहन पार्किंग, ऑटो पार्किंग सहित अन्य बसों के खड़े होने हेतु निर्मित स्थल आदि को देखा। उन्होंने कहा की इसके साथ ही यहां सिटी बसों हेतु अलग से पार्किंग प्लेटफार्म की व्यवस्था बनाएं ताकि नागरिकों को शहर में बेहतर कनेक्टिविटी के साथ सस्ते सार्वजानिक परिवहन के रूप में सुव्यवस्थित आवागमन हेतु सिटी बसें आसानी से मिल सकें। उन्होंने बस स्टेण्ड के प्रथम तल पर निर्मित पुरुष शयन कक्ष, फैमिली विश्राम कक्ष, महिला शयन कक्ष सहित डॉर्मेटरी आदि में दी गई सुविधाओं का निरीक्षण किया और यहां सुरक्षा का विशेष ध्यान रखते हुए बनाएं गए पुलिस स्टेशन हॉल आदि निर्माण की सराहना की। उन्होंने न्यू आरटीओ रोड पर निर्माणाधीन बस स्टेण्ड का निरीक्षण किया और ओल्ड ऐज होम का निरीक्षण कर उन्होंने कहा की यहां लगे प्रकृतिक पेड़ों के बीच ऐसा नेचुरल पाथवे तैयार करें की यहां रहने वाले बुजुर्गो को प्राकृतिक वातावरण में सुबह शाम घूमने के साथ उत्तम स्वास्थ्य लाभ मिल सकें।

निरीक्षण के दौरान कार्यपालन यंत्री इले. श्री अभिषेक राजपूत, सहायक यंत्री अमिता बघेल सहित अन्य इंजीनियर, पीएमसी टीम लीडर श्री राजेंद्र शुक्ला एवं निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

भोपाल रोड एवं न्यू आरटीओ रोड बस स्टेण्डों पर होगा वर्तमान बस स्टेण्ड का विस्थापन


कलेक्टर सह अध्यक्ष सागर स्मार्ट सिटी श्री दीपक आर्य ने नव निर्मित बस स्टेण्डों के बेहतर संचालन संधारण हेतु निगमायुक्त सह कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ स्मार्ट सिटी चंद्र शेखर शुक्ला के साथ बस ऑपरेटरों की बैठक ली। उन्होंने कहा की शहर की यातायात व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए और सागर को बसों के हेवी यातायात और इनके कारण लगने वाले ट्रेफिक जाम से मुक्त करने हेतु शहर से बाहर सर्वसुविधायुक्त बस स्टेण्डों का भोपाल रोड एवं न्यू आरटीओ रोड पर निर्माण किया जा रहा है। जहाँ सभी आवश्यक सुविधाओं का विकास किया जा रहा है।
उन्होंने अधिकारीयों को निर्देशित करते हुए कहा की सागर शहर के वर्तमान मुख्य बस स्टेण्ड (डॉ हरीसिंह गौर बस स्टेण्ड) एवं प्राइवेट बस स्टेण्ड पर बस आपरेटरों हेतु उपलब्ध ऑफिस दुकानों का सर्वे कराएं। ताकि उन्हें नवनिर्मित बस स्टेण्ड पर व्यवस्थित ऑफिस स्थल नियम एवं शर्तानुसार उपलब्ध कराए जा सकें। दोनों बस स्टेण्डों के बेहतर संचालन संधारण व्यवस्था बनाने हेतु आप बस ऑपरेटरों के साथ यह बैठक आयोजित की गई है। क्योंकि इसके प्रमुख उपयोगकर्ता आप ही हैं। बसों का संचालन और यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने का कार्य आप को ही करना है। बस आपरेटरों ने इनके संचालन हेतु एक समिति गठित करने का सुझाव दिया  जिसमें अध्यक्ष कलेक्टर एवं सचिव निगमायुक्त होंगे साथ ही अन्य सदस्यों के रूप में आरटीओ एवं बस ऑपरेटर एसोसिएशन के कुछ सदस्य रहेंगे। इसके साथ ही बस ऑपरेटर एसोसिएशन ने वर्तमान बस स्टेण्ड पर बने बस ऑपरेटर ऑफिस दुकानों हेतु नए बस स्टेण्डों पर विस्थापित करने के लिए स्थल उपलब्ध कराने, मैकेनिक शॉप, आदि हेतु कहा, इस हेतु कलेक्टर श्री आर्य ने आसवासन दिया।

इस दौरान श्री संतोष पाण्डेय, श्री अतुल दुबे, श्री मनीष दुबे, श्री अशोक श्रीवास्तव, श्री हनुमत सिंह, श्री सलीम कुरैशी, श्री सविर अली, श्री तारिक कुरैशी, श्री जय कुमार जैन, श्री सुनील कुमार, श्री आशुतोष पाण्डेय आदि सहित बस ऑपरेटर एसोसिएशन के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive