सागर, 03 नवबंर 2023
संभागायुक्त डा. वीरेन्द्र सिंह रावत के निर्देश पर कलेक्टर श्री दीपक आर्य द्वारा दीपावली त्यौहार को दृष्टिगत एक संयुक्त जांच दल का गठन किया है जिसमें खाद्य सुरक्षा प्रशासन खाद एवं नागरिक आपूर्ति, श्रम विभाग एवं नागरिक आपूर्ति, नापतोल विभाग के अधिकारियों को सम्मिलित किया गया है एवं दल का नेतृत्व तहसीलदार श्री हरीश लालवानी को सौंपा गया है। दल द्वारा आज मकरोनिया क्षेत्र में जांच प्रारंभ की गई। जांच के दौरान नेहा स्वीट सेंटर में दूध हलवा के नाम से दूध पाउडर से बनी हुई मिठाई विक्रय की जा रही थी जिसका नमूना लिया गया एवं बीकानेर स्वीट्स से मथुरा पेडा जांच हेतु लिया गया है।
संभागायुक्त डा. वीरेन्द्र सिंह रावत के निर्देश पर कलेक्टर श्री दीपक आर्य द्वारा दीपावली त्यौहार को दृष्टिगत एक संयुक्त जांच दल का गठन किया है जिसमें खाद्य सुरक्षा प्रशासन खाद एवं नागरिक आपूर्ति, श्रम विभाग एवं नागरिक आपूर्ति, नापतोल विभाग के अधिकारियों को सम्मिलित किया गया है एवं दल का नेतृत्व तहसीलदार श्री हरीश लालवानी को सौंपा गया है। दल द्वारा आज मकरोनिया क्षेत्र में जांच प्रारंभ की गई। जांच के दौरान नेहा स्वीट सेंटर में दूध हलवा के नाम से दूध पाउडर से बनी हुई मिठाई विक्रय की जा रही थी जिसका नमूना लिया गया एवं बीकानेर स्वीट्स से मथुरा पेडा जांच हेतु लिया गया है।
बालाजी स्वीट्स और अनिल जाट सेंटर से घरेलू गैस के तीन सिलेंडर जप्त किए गए। जांच के दौरान दोनों ही प्रतिष्ठानों की गुमास्ता लाइसेंस भी नहीं पाए गए। नियम अनुसार कार्रवाई की जा रही है। सभी मिष्ठान विक्रेताओं को मिठाइयों पर निर्माण तिथि एवं बेस्ट बिफोर तिथि अंकित करने के संबंध में निर्देश दिए गए। दल द्वारा कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें