SAGAR: आठ विधानसभा क्षेत्रों में 97 उम्मीदवार लड़ेगें चुनाव: सबसे अधिक सागर में तथा सबसे कम बीना, खुरई में प्रत्याशी:चुनाव चिन्ह आवंटित▪️नाम वापिस लेने वाले सभी 10 निर्दलीय

SAGAR: आठ विधानसभा क्षेत्रों में 97 उम्मीदवार लड़ेगें चुनाव: सबसे अधिक सागर में तथा सबसे कम बीना, खुरई में प्रत्याशी:चुनाव चिन्ह आवंटित
▪️नाम वापिस लेने वाले सभी 10 निर्दलीय

तीनबत्ती न्यूज :02 नवंबर,2023
सागर :  सागर जिले में नाम वापिसी के अंतिम दिन आज 107 में से 10 अभ्यर्थियों ने अपने नाम निर्देशन- पत्र वापिस ले लिए। सबसे अधिक रहली क्षेत्र में 6 अभ्यर्थियों ने नामाकंन - पत्र वापिस लिए, यहां संवीक्षा के बाद 21 अभ्यर्थी थे। इस प्रकार जिले के आठ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में अब 97 उम्मीदवार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। सबसे अधिक 21 उम्मीदवार सागर विधानसभा क्षेत्र में तथा सबसे कम 8–8 अभ्यर्थी बीना एवं खुरई विधानसभा क्षेत्र में चुनाव मैदान में उतरे है। विगत 21 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक 119 अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन- पत्र जमा किये गये थे। 31 अक्टूबर को नाम निर्देशन-पत्रों की संवीक्षा में विधि सम्मत नहीं पाये जाने पर 12 नामांकन-पत्र निरस्त किये गये थे ।

आज नाम वापिसी की अंतिम तिथि तक बीना विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 8, सुरखी में 12 एवं देवरी में 10 अभ्यर्थियों में से किसी भी अभ्यर्थी द्वारा अपना नाम निर्देशन- पत्र वापिस नहीं लिया गया। रहली में से 21 में 6 अभ्यर्थियों, खुरई में 9, नरयावली 10, तथा सागर में 22 और बंडा में 15 से एक-एक अभ्यर्थी ने अपना नामाकंन पर्चा वापिस लिया। इस प्रकार अब बीना में 8, सुरखी में 12, देवरी में 10, रहली में 15, नरयावली में 9, सागर में 21, बंडा में 14 तथा खुरई में 8 उम्मीदवार चुनाव लड़ेगें ।जिले की आठों विधानसभा सीटों के लिए 17 नवबंर को सुबह 7 बजे ये शाम 6 बजे तक मतदान होगा।


इन्होंने ने लिए नाम वापिस


 विधानसभावार उम्मीदवारों की स्थिति इस प्रकार है।

विधानसभा निर्वाचन की प्रकिया में नाम निर्देशन-पत्र वापिस लेने की अंतिम तिथि के समय के बाद आज जिले की आठ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में शेष रह गये 97 उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह का आवंटन कर दिया गया। राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के उम्मीदवारों का पूर्व निर्धारित चुनाव चिन्ह ही रहेगा।

विधानसभा क्षेत्र 35-बीना से एड. निर्मला सप्रे इंडियन नेशनल कांग्रेस हाथ का पंजा, महेश राय भारतीय जनता पार्टी कमल का फूल, रामेन्द्र अहिरवार बहुजन समाज पार्टी हाथी, दीपक कुमार अहिरवार समाजवादी पार्टी साईकिल, जीवन निर्दलीय कूदने की रस्सी, दशरथ निर्दलीय जंजीर, नीलेश सिंह पवार निर्दलीय गन्ना किसान, रामसींग चढ़ार निर्दलीय कैची

विधानसभा क्षेत्र 36-खुरई से भूपेन्द्र सिंह (भूपेन्द्र भैया) भारतीय जनता पार्टी कमल का फूल, मनोज कुमार रजक बहुजन समाज पार्टी हाथी, बहिन रक्षा सिंह राजपूत इंडियन नेशनल कांग्रेस हाथ का पंजा, चाली राजा लोधी भारतीय शक्ति चेतना पार्टी बांसुरी, अजीज खां निर्दलीय एयरकंडीशनर, भूपेन्द्र लोधी निर्दलीय अलमारी, मनोज कुमार जैन निर्दलीय कैंची, लक्खू अहिरवार निर्दलीय केतली,

विधानसभा क्षेत्र 37-सुरखी से अनीता सतनाम दांगी बहुजन समाज पार्टी हाथी, गोविंद सिंह राजपूत भारतीय जनता पार्टी कमल का फूल, नीरज शर्मा इंडियन नेशनल कांग्रेस हाथ का पंजा, तुलसीराम पाल भारतीय शक्ति चेतना पार्टी बांसुरी, रघुनाथ पटेल जन अधिकार पार्टी गैस सिलेण्डर, आशीष सेन निर्दलीय सीटी, जाकिर अली निर्दलीय बल्ला, नीरज शर्मा निर्दलीय गन्ना किसान, इंजी. योगेश सिंह कुशवाहा निर्दलीय ऑटो-रिक्शा, विनोद कुर्मी निर्दलीय सेब, शिशुपाल सिंह निर्दलीय कड़ाही, सैफउदीन हिरनखेड़ा वाले निर्दलीय फूलगोभी

विधानसभा क्षेत्र 38-देवरी से बृजबिहारी पटैरिया भारतीय जनता पार्टी कमल का फूल,  हर्ष यादव इंडियन नेशनल कांग्रेस हाथ का पंजा, अरविंद दीक्षित भारतीय शक्ति चेतना पार्टी बांसुरी, कामता प्रसाद आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) केतली, रजत दीवान गोंडवाना गणतंत्र पार्टी आरी, एड. देवेन्द्र सिंह लोधी निर्दलीय एयरकंडीशनर, प्रहलाद सिंह निर्दलीय बैटरी टार्च, बालचंद निर्दलीय फलों से युक्त टोकरी, मुकेश रजक निर्दलीय फूलगोभी, रानू लोधी निर्दलीय गैस सिलेण्डर

  विधानसभा क्षेत्र 39-रहली से गोपाल भार्गव भारतीय जनता पार्टी कमल का फूल, इंजी. ज्योति पटेल इंडियन नेशनल कांग्रेस हाथ का पंजा, अशोक लोधी भारतीय शक्ति चेतना पार्टी बांसुरी, रजनी कुशवाहा गोंडवाना गणतंत्र पार्टी आरी, राजेश सिंह सोयाम गण सुरक्षा पार्टी बैटरी टार्च, कमलेश साहू निर्दलीय सेब, ज्योति पटेल निर्दलीय ब्लैक बोर्ड, दिनेश कुर्मी निर्दलीय नाशपाती, नंदकिशोर कुर्मी निर्दलीय फुटबाल, रजनी गुप्ता सुरेन्द्र निर्दलीय अंगूठी, राजकुमारी कुर्मी निर्दलीय ट्रक, श्यामरानी कुर्मी निर्दलीय शटर, सावित्री निर्दलीय फोन चार्जर, सूर्या पटेल निर्दलीय पेट्रोल पंप, सोहन कुर्मी निर्दलीय माचिस की डिब्बी

विधानसभा क्षेत्र 40-नरयावली से अरविंद तोमर आम आदमी पार्टी झाडू, इंजी. प्रदीप लारिया भारतीय जनता पार्टी कमल का फूल, लटोरी प्रसाद सूर्यवंशी बहुजन समाज पार्टी हाथी, एड. सुरेन्द्र चौधरी इंडियन नेशनल कांग्रेस हाथ का पंजा, धमेन्द्र अहिरवार आजाद समाज पार्टी केतली, सुरेश धानक भारतीय शक्ति चेतना पार्टी बांसुरी, हरविंद धानुक अखिल भारतीय आरक्षित समाज पार्टी बेट, आकाश अहिरवार निर्दलीय बाल्टी, कोमल चढार निर्दलीय ब्लैक बोर्ड ,

 विधानसभा क्षेत्र 41- सागर से श्रीमती निधि सुनील जैन इंडियन नेशनल कांग्रेस हाथ का पंजा, इंजी मुकेश जैन ढाना आम आदमी पार्टी झाडू, शैलेन्द्र कुमार जैन भारतीय जनता पार्टी कमल का फूल, एड. स्मोही जाटव बहुजन समाज पार्टी हाथी, नरेन्द्र सिंह सूर्यवंशी आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) केतली, रामलाल रजक भारतीय शक्ति चेतना पार्टी बांसुरी, श्रीमती सोना पटेल सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट) बैटरी टार्च, असलम सर निर्दलीय कैमरा, असलम खान निर्दलीय फुटबाल, उमेश त्राहिमाम निर्दलीय सीटी, गोवर्धन पटेल निर्दलीय ऑटो-रिक्शा, जाहिद खान मंसूरी निर्दलीय सिलाई की मशीन, दीपक कोष्टी निर्दलीय एयरकंडीशनर, पीर मुहम्मद (झगडू मिस्त्री) निर्दलीय अलमारी, मु. फारूक निर्दलीय बेट, महेन्द्र कुमार कोरी निर्दलीय कांच का गिलास, मिर्जा रिजवान बैग निर्दलीय हाकी और बाल, लक्ष्मीकांत राज निर्दलीय केक, श्रीमती शैलबाला सुनरया निर्दलीय हीरा, सीतादेवी दुबे निर्दलीय हारमोनियम, श्री सुबोध शुक्ला (आदिपुरूष) निर्दलीय टोप।

  विधानसभा क्षेत्र 42- बंडा से तरवर सिंह लोधी इंडियन नेशनल कांग्रेस हाथ का पंजा, कुंवर रंजोरसिंह बुंदेला बुंदेला बहुजन समाज पार्टी हाथी, वीरेन्द्र सिंह लोधी भारतीय जनता पार्टी कमल का फूल, सुधीर यादव आम आदमी पार्टी झाडू, भानुप्रताप सिंह लोधी भारतीय शक्ति चेतना पार्टी बांसुरी, राम भजन बंसल भारतीय संपूर्ण क्रांतिकारी पार्टी ऑटो रिक्शा, सुनील जैन समाजवादी पार्टी साईकिल, चांद खां निर्दलीय गन्ना किसान, एड. पुष्पेन्द्र अहिरवार निर्दलीय केतली,  भगवान दास यादव निर्दलीय माचिस की डिब्बी, रोवा निर्दलीय कांच का गिलास, लक्ष्मन सिंह निर्दलीय अलमारी, वीरेन्द्र सिंह लोधी “लंबरदार“ निर्दलीय हीरा,  वीरेन्द्र भैया निर्दलीय सिलाई मशीन।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट

इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive