Editor: Vinod Arya | 94244 37885

ड्राइवर के रिटायर होने पर अतिरिक्त कमिश्नर ने खुद कार चलाकर छोड़ा उनके घर▪️सारथी सही हो तो कोई भी रास्ता कठिन नहीं होता - कमिश्नर डॉ रावत

ड्राइवर के रिटायर होने पर अतिरिक्त कमिश्नर ने खुद कार चलाकर छोड़ा उनके घर

▪️सारथी सही हो तो कोई भी रास्ता कठिन नहीं होता - कमिश्नर डॉ. रावत


तीनबत्ती न्यूज:30 नवंबर,2023
सागर
:सारथी सही दिशा दिखाने वाला हो तो कोई भी रास्ता कठिन नहीं होता। उक्त विचार कमिश्नर डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत ने अतिरिक्त कमिश्नर श्री पवन जैन के ड्राइवर श्री सेमसंग विलियम की सेवा निवृत्ति के अवसर पर व्यक्त किए।
  इस अवसर पर अतिरिक्त कमिश्नर श्री पवन जैन, जॉइंट कमिश्नर श्री अनिल द्विवेदी, डिप्टी कमिश्नर श्री श्यामेंद्र जायसवाल, श्री अनुराग पटेरिया एवं सेवा निर्मित उस्ताद श्री सैमसंग विलियम के परिजन एवं कमिश्नर कार्यालय के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।
सेवानिवृत्ति के अवसर पर कमिश्नर डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत ने कहा कि जब सारथी सही दिशा दिखाने वाला हो तो कोई भी रास्ता असंभव नहीं होता। उन्होंने कहा कि कमिश्नर कार्यालय में अपनी 35 वर्ष की सेवा देने वाले श्री सैमसंग विलियम और मुन्ना उस्ताद आज शासकीय सेवा से भले निवृत हो रहे हैं किंतु मेरे एवं कमिश्नर कार्यालय के बाकी स्टाफ के दिल में हमेशा  रहेंगे। 
___________________

देखे :ड्राइवर के रिटायर होने पर अतिरिक्त कमिश्नर ने खुद कार चलाकर छोड़ा घर



___________________

उन्होंने कहा कि श्री मुन्ना उस्ताद, सेमसंग विलियम को जब भी कोई आवश्यकता हो कमिश्नर कार्यालय के दरवाजे उनके लिए हमेशा खुले रहेगें। उन्होंने कहा कि आप आज अवश्य ही शासकीय सेवा पूर्ण करने के बाद सेवानिवृत हो रही है किंतु अब आपको  स्वस्थ रहते हुए दीर्घायु पूर्ण करना है। और अब आप पूरा समय परिवार एवं अपने मित्रों के लिए देते हुए हंसी-खुशी जीवन व्यतीत करें। इस अवसर पर अतिरिक्त कमिश्नर श्री पवन जैन ने कहा कि ड्राइवर श्री सैमसंग विलियम मेरे ड्राइवर ही नहीं बल्कि सही दिशा देने वाले सारथी भी थे। उन्होंने कभी भी मुझे अपने कर्तव्य स्थल तक पहुंचाने के लिए कोई परेशानी नहीं आने दी और सही समय पर अपने कर्तव्य स्थल तक पहुंचने में अपना कर्म पूरा किया है। मैं उनके दीर्घायु एवं स्वस्थ रहने की भगवान से कामना करता हूं।


अतिरिक्त कमिश्नर श्री जैन ने ने कार चला कर अपने सारथी को छोड़ा उनके घर तक

अतिरिक्त कमिश्नर श्री पवन जैन के ड्राइवर श्री  सैमसंग विलियम मुन्ना उस्ताद की आज सेवा निर्मित होने पर श्री जैन ने खुद गाड़ी में सवार होकर अपने ड्राइवर को उनके घर छोड़ा। उन्होंने कहा कि मुन्ना ने हमेशा मेरे लिए गाड़ी चलाकर अपने कर्त्तव्य स्थल तक पहुंचाने का कार्य किया है आज मैं उन्हें गाड़ी चलाकर उनके घर तक  पहुंचा कर अपना कर्तव्य पूरा कर रहा हूं।

Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com