Editor: Vinod Arya | 94244 37885

कूडो नेशनल में सागर के 'अमात्य' ने 'सिल्वर मेडल' पर जमाया कब्जा

कूडो नेशनल में सागर के 'अमात्य' ने 'सिल्वर मेडल' पर जमाया कब्जा

तीनबत्ती न्यूज : 24 नवंबर,2023
सागर : 14वें कूडो नेशनल टूर्नामेंट 2023-24 में सागर के 'अमात्य जैन' ने महज 9 साल की उम्र में करीब 20 राज्यों के प्रतिभागियों को पटखनी देते सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया है। बता दें कि गुजराज के सूरत में कूडो नेशनल टूर्नामेंट का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इसमें अंडर 10 में अमात्य जैन मप्र टीम प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। 

कूडो इंटरनेशनल फेडरेशन इंडिया द्वारा गुजरात के सूरत में 22 से 25 नवंबर तक 14वें कूडो नेशनल टूर्नामेंट 2023—14 का आयोजन किया जा रहा है। इसमें देश के अलग—अलग राज्यों से विभिन्न आयुवर्ग के खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं। गुरूवार को अंडर 10 आयुवर्ग में सागर के सेंट जोसफ कान्वेंट स्कूल में तीसरी कक्षा के छात्र अमात्य जैन ने कूडो खेल में प्रतिद्वंदी खिलाड़ियों को शिकस्त देते हुए 'सिल्वर मेडल' पर कब्जा जमा कर सागर और मप्र का नाम रोशन किया है। 

बीएमसी में पहला नेशनल मेडल आया है 

बता दें कि अमात्य जैन के पिता डॉ. मनीष जैन बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर हैं व मां डॉ. रोशी जैन आप्थेलमोलॉजी विभाग में बतौर आई स्पेशलिस्ट पदस्थ हैं। बीएमसी परिवार व कैम्पस में यह पहला नेशनल मेडल अमात्य लेकर आ रहे हैं। 



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट

इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________

Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com