श्री गुरुसिंघ सभा के चुनाव हेतु रिसीवर और अधिकारी नियुक्त
तीनबत्ती न्यूज : 29 नवंबर,2023
सागर। सागर एसडीएम और पंजीयक लोकन्यास ने सागर के श्री गुरुसिंघ सभा भगवानगंज का कार्यकाल पूर्ण होने और उसकी जानकारी उपलब्ध नहीं कराए जाने पर रिसीवर नियुक्त करते हुए एक कमेटी चुनाव सम्पन्न कराने हेतु गठित की है। इस आशय के आदेश कार्यालय द्वारा जारी किए गए है। वर्तमान में
गुरुद्वारा श्री गुरुसिंघ सभा के अध्यक्ष
सतेन्द्र सिंह होरा थे। इस कमेटी को शून्य घोषित कर दिया गया है।
जारी निर्देश के मुताबिक संदर्भित न्यास का बाइलाज एवं प्राप्त आवेदन के अनुसार गुरुद्वारा, श्री गुरु सिंघ सभा भगवान गंज सागर जो की एक रजिस्टर्ड न्यास है। न्यास के सुचारु संचालन हेतु कमेटी के निर्वाचन प्रक्रिया अनुविभागीय अधिकारी सागर द्वारा वर्ष 2016 मे पूर्ण कराई गई थी । न्यास के बाइलाज के मुताबिक समिति का कार्यकाल 2 वर्ष का था जो वर्ष 2018 में पूर्ण हो चुका है 2018 से लेकर आपके कार्यकाल को समाप्त हुए लगभग 5 वर्ष पूर्ण हो चुके है परंतु आपके द्वारा इस कार्यालय को अवगत नहीं कराया गया ताकि न्यास के पुनः निर्वाचन की कार्यवाही पूर्ण की जा सके । गुरुद्वारा गुरु सिंघ सभा, भगवानगंज सागर, चूकि एक रजिस्टर्ड न्यास है और आपके कार्यकाल को पूर्ण हुए 5 वर्ष की अवधि हो चुकी है।
संचालन हेतु कमेटी गठित
तत्काल प्रभाव से आपके द्वारा धारित अध्यक्ष पद एवं वर्तमान वर्किंग कमेटी को शून्य करते करते हुए न्यास के पुनः निर्वाचन प्रक्रिया व वर्किंग कमेटी गठित होने तक न्यास के सुचारु संचालन हेतु निम्न लिखित अधिकारी और सदस्य को नियुक्त किया जाता है:- रीसीवर श्री दुर्गेश तिवारी, नायब तहसीलदार, सागर और सदस्य श्री नीलेश मिश्रा, पटवारी, सागर होंगे। आदेश के मुताबिक गुरुद्वारा, गुरु सिंघ सभा सागर से संबंधित समस्त अभिलेख कैशबुक एवं नगद राशि 3 दिवस के अंदर श्री दुर्गेश तिवारी, नायब तहसीलदार सागर के पास जमा करने होंगे।नायब तहसीलदार श्री दुर्गेश तिवारी समिति बनाकर न्यास के निर्वाचन का कार्य संपादित करेंगे ।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें