Editor: Vinod Arya | 94244 37885

नरयावली : चुनाव प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस ने झोंकी ताकत▪️नरयावली के विकास में कोई कसर नहीं छोडूंगा : सुरेन्द्र चौधरी

नरयावली : चुनाव प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस ने झोंकी ताकत
▪️नरयावली के विकास में कोई कसर नहीं छोडूंगा : सुरेन्द्र चौधरी

तीनबत्ती न्यूज : 25 नवंबर,2023
नरयावली : चुनाव प्रचार के अंतिम दिन नरयावली विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी ने पूरी ताकत  झोंकी और कांग्रेस प्रत्याशी सुरेन्द्र चौधरी के पक्ष में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मकरोनिया,कर्रापुर, नरयावली,जरुआखेड़ा,मेहर,सदर कैंट सहित विभिन्न क्षेत्रों में महा जन संपर्क कर कांग्रेस प्रत्याशी को विजयश्री दिलाने की अपील की ।

इसके साथ ही मकरोनिया स्थित श्री राम दरबार से विशाल बाईक रैली निकाली गई जो मकरोनिया, रजाखेड़ी विभिन्न क्षेत्रों में पहुंची और आशिर्वाद मांगा तथा कांग्रेस प्रत्याशी सुरेन्द्र चौधरी को विजयश्री दिलाने की अपील की। इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और मैं नरयावली विधानसभा क्षेत्र के चहुमुखी विकास के लिये वचन वध्य हूँ। मध्य प्रदेश कमलनाथ जी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनते ही कांग्रेस पार्टी द्वारा लाए गये वचन पत्र के हर एक वचन को प्राथमिकता के साथ पूरा किया जायेगा। इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस जन व क्षेत्र वासी मौजूद रहे।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive