सागर को विकास के नाम पर लोगों से किया गया छल : निधि जैन
▪️बीजेपी छोड़ने वाले कमलेश बघेल ने किया जनसंपर्क
तीनबत्ती न्यूज :06 नवंबर,2023
सागर। सागर विधानसभा की कांग्रेस प्रत्याशी निधि जैन का जनसंपर्क अभियान महापौर के क्षेत्र से शुरू हुआ। उधर शहर कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश महामंत्री रेखा चौधरी के साथ कांग्रेस को जिताने जनता के बीच गए।
महापौर के क्षेत्र में समस्याओं का अंबार
गोपालगंज भाजपा के महापौर का क्षेत्र है लेकिन यहां समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। जब उनके घर के आस पास के क्षेत्र का यह हाल है तो पूरे शहर का क्या हाल होगा। यह बात चुनाव प्रचार करते हुए सोमवार का कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमति निधि सुनील जैन ने कहीं। उन्होंने कहा कि गोपालगंज क्षेत्र में भाजपा ने विकास के नांम पर लोगों के साथ छल किया है। यहां न तो सही तरह से नालियां ही बनी हुई है और न ही सड़के ही सहीं हुई है। सोमवार को गोपालगंज स्थित लाल स्कूल से कांग्रेस का जनसंपर्क शुरू हुआ जो गोपालगंज वार्ड और वृंदावन वार्ड में चला। चुनाव के मतदान का समय जैसे जैसे पास आता जा रहा है। वैसे वैसे कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमति निधि सुनील जैन भी जनसंपर्क तेजी के साथ कर रही है।
कांग्रेस का प्रचार गोपालगंज और वृंदावन वार्ड में हुआ। प्रचार लाल स्कूल से शुरू हुआ जो लाल स्कूल से प्रारंभ होकर श्रीराम कालोनी, बख्शी बगाचा, अनुसूचित जाति बस्ती से झंडा चौक होते हुए वृंदावन वार्ड में झंडा चौक से प्रारंभ अहमदनगर एकता कालोनी और वस स्टैंड तक चला। इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी का लोगों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। प्रचार के दौरान गोपालगंज क्षेत्र की श्रीराम कालोनी की स्थिति सबसे खराब देखी वहां की जनता ने कांग्रेस प्रत्याशी से भाजपा द्वारा विकास के नाम पर क्षेत्र का विनाश करने की बात कहीं।
गोपालगंज वार्ड मे कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन
गोपालगंज क्षेत्र में कांग्रेस के चुनाव प्रचार के दौरान गोपालगंज वार्ड में कांग्रेस कार्यकर्ता नीरज चौरसिया के घर मेें कांग्रेस कार्यालय का कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमति निधि सुनील जैन ने उद्घाटन किया। इस अवसर पर कांग्रेस के महामंत्री सुरेन्द्र चौबे और अन्य कार्यकर्ताओं के साथ साथ बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे। जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी जब गोपालगंज के झंडा चौक पर पहुंची तो उन्होंने झंडाचौक स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेना खाडेकर राव की मूर्ती पर कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमति निधि सुनील जैन ने माल्यार्पण किया। जिसके बाद आगे का जनसंपर्क किया।
बीजेपी छोड़ने वाले ने किया प्रचार
जनसंपर्क के दौरान निधी सुनील जैन के साथ पिछले दिनो बीजेपी छोड़ने वाले कमलेश बघेल और जनपद सदस्य मोंटी यादव ने गोपालगंज मे जनसंपर्क किया और कांग्रेस को जिताने की अपील की।
असाध्य रोगी को काव्य सुनाया और उसकी महिमा बताई
वृंदावन वार्ड में जनसंपर्क के दौरान श्रीमति निधि सुनील जैन को एक असाध्य रोगी मिला जिसे उनहोंने सांत्वना दी और शीघ्र ही स्वस्थ हो ऐसी कामना की। साथ ही उन्होंने जैन धर्म के भक्तांबर स्तोत्र का काव्य सुनाया और उसकी महिमा बताई।
आज जनसमर्क करने वालो में पूर्व विधायक सुनील जैन, कमलेश बघेल मोन्टू यादव एडवोकेट अन्नी दुबे, प्रदेश महामंत्री सुरेन्द्र चौबे, भूपेन्द्र मुहासा, पार्षद रोशनी वसीम खान, डाक्टर सीबी तिवारी, रिजू ठाकुर, शरद पुरोहित, प्रवकता अशीष ज्योतिषीय, संटू कटारे आनंद हेला, उत्तम तावडे, विमल जैन, अलोक खरे, शिव गौतम, वीरू चौधरी, जमीर खान, तपेश श्रीवास्तव, रोहित यादव, शिव गौतम, नीरज चौरसीया, हीरालाल चौधरी, आशीष सेन, टीकाराम दीवान, राजू बक्शी, राजेश कोरी, राहुल रजक, आदि का साथ रहा।
महामंत्री रेखा चौधरी ने दलित व पिछड़ा वर्ग बहुल बस्तियों में दी घर घर दस्तक
कांग्रेस कमेटी की महासचिवा रेखा चौधरी ने शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी के साथ आज गरीब, मजदूर और दलित व पिछड़ा वर्ग बहुल काकागंज क्षेत्र में घर घर दस्तक दे कर कांग्रेस प्रत्याशी निधि जैन को भारी बहुमत से जिताने की अपील की।
प्रदेश कांग्रेस महासचिव रेखा चौधरी ने दलित और गरीब मजदूरों की बस्ती काकागंज क्षेत्र के हरदौल बाबा गली, देवरी वालों का फर्श, रविदास मंदिर से मोंगा बंधान, मरघट वाली गली, आफतगंज, बड़ी देवी मंदिर, आदि क्षेत्रों की तंग गलियों तक पहुंचकर व्यापक जनसंपर्क किया। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति वर्ग, महिलाओं और गरीब मजदूरों पर भाजपा की सरकार के अन्याय और अत्याचार को खत्म करने का समय आ गया है। इस प्रदेश में कांग्रेस की सरकार के साथ मुख्यमंत्री के रूप में कमलनाथ जी आने वाले हैं जो पूरे प्रदेश में हर वर्ग के लिए खुशहाली लाने वाले हैं।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से द्वारका चौधरी पुष्पा रैकवार मीरा अहिरवार गीता अहिरवार उर्मिला अहिरवार उमा चौरसिया भाग बाई लक्ष्मी अहिरवार गुलाब रानी गोरा रानी कृष्ण रैकवार मंजू रैकवार राधा रैकवार रुक्मण पटेल जानकी रैकवार अलका प्रजापति गेंदाबाई चंपाबाई सुखरानी जीजी सविता बाई सागर साहू पटेल आदि ने हाथ के पंजे वाला बटन दबाकर कांग्रेस प्रत्याशी निधि सुनील जैन को भारी बहुमत से विजयी बनाते हुए प्रदेश में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार बनाने का आवाहन क्षेत्रीय जनता से किया।
निधी सुनील जैन ने समक्ष सैकडों युवाओं ने NSUI की सदस्यता ली
सोमवार को सैकड़ों युवाओं ने कांग्रेस की विचारधारा से प्रभावित होकर एनएसयूआई कालेज के अध्यक्ष अक्षय सक्सेना के नेतृत्व में सैकड़ों युवाओं ने कांग्रेस प्रत्याशी निधि सुनील जैन के निवास पर पहुंचकर एनएसयूआई की सदस्यता ग्रहण की। इसमें कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमति निधि सुनील जैन ने एनएसयूआई की सदस्यता दिलाई।
साथ में युवा कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष अंकित जैन हिनौद, एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष अक्षत कोठारी उपस्थित थे। सदस्यता लेने वालों में उदय ठाकुर, अभिषेक राज, राजा अहिरवार, शेखर अहिरवार, भरत पटेल, रोशन कुर्मी, प्रेमसिंह गौतम, धर्मेन्द्र दुबे, आशीष अहिरवार, छोटू सिन्हा, पुष्पेंद्र अहिरवार, प्रदीप अहिरवार और अनेक छात्र उपस्थित रहे।
परिधि जैन का जनसंपर्क
जवाहर गंज वार्ड में युवक कांग्रेस एवं कांग्रेस बिग्रेड द्वारा आयोजित वार्ड भ्रमण प्रोग्राम में मेरी बड़ी बेटी श्रीमती परिधी जैन ने एक एक घर जाकर मेरे लिए जनसंपर्क अभियान चलाया। साथ ही, मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने का आव्हान किया। इस मौके पर पंडित त्रिलोकीनाथ कटारे , बब्बू यादव , सेवादल प्रदेश महासचिव विजय साहू, युवक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे, सेवादल यंग ब्रिगेड अध्यक्ष सागर साहू, युवक कांग्रेस नगर अध्यक्ष कार्तिकेय रोहण, तरूण कुननू, कोरी ज़ैद खान, रविशंकर केशरी ,रूपकुमार साहू, पौवा सेठ, शरद राजा सेन, पार्षद प्रत्याशी रही श्रीमती कविता साहू श्रीमती संगीता
साहू श्रीमती सुनीता साहू श्रीमती रेखा साहू ,श्रीमती प्रियंका तिवारी श्रीमती कामना साहू, श्रीमती प्रीति साहू ,श्रीमती विमला केसरवानी ,श्रीमती कमलरानी केसरवानी ,अर्पित केसरवानी, आनंद केसरवानी , ईशू साहू, हर्षित केसरवानी ,आनंद केसरवानी ,आंसू केसरवानी, दीपेश साहू , कृष्णा साहू, कृष्ण कुमार सोनी, आदित्य गुप्ता बिट्टू खान,आकाश केसरवानी, ज़ैद खान, आदिल राईन , आसू लम्बरदार लकी अली धीरज बाल्मिकी सहित अनेक वार्ड वासी कांग्रेस जन उपस्थित थे
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें