Editor: Vinod Arya | 94244 37885

नरयावली: कांग्रेस प्रत्याशी सुरेन्द्र चौधरी ने किया सघन जन संपर्क▪️पिता के लिए वोट मांगने इंजी बेटी श्रद्धा सिंह ने किया जन सम्पर्क

नरयावली: कांग्रेस प्रत्याशी सुरेन्द्र चौधरी ने किया सघन जन संपर्क
▪️पिता के लिए वोट मांगने इंजी बेटी श्रद्धा सिंह ने किया जन सम्पर्क

तीनबत्ती न्यूज : 11 नवंबर,2023
सागर। नरयावली विधान सभा से कांग्रेस प्रत्याशी सुरेन्द्र चौधरी ने शनिवार को ग्राम सिदगुवा, बहेरिया चौराहा,बहेरिया गदगद, रुसल्ला, केरबना,कर्रापुर नगर,गोरा आदि ग्रामों में सघन जन सम्पर्क कर आशीर्वाद मांगा और विजय श्री दिलाने की अपील की।इस दौरान उन्हें क्षेत्र के लोगों का भारी जन के समर्थन मिला। वहीं कांग्रेस पार्टी की रीति नीति से प्रभावित होकर बड़ी संख्या में लोगों ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली जिनका कांग्रेस प्रत्याशी सुरेन्द्र चौधरी ने तिरंगा गमछा पहनाकर कांग्रेस परिवार में स्वागत किया। 

साथ ही कांग्रेस प्रत्याशी सुरेन्द्र चौधरी की पुत्री इंजी श्रद्धा सिंह ने महिलाओं के साथ विभिन क्षेत्रों में जन संपर्क कर अपने पिता के लिये वोट मांगे तथा ब्लॉक,मण्डलम व सेक्टर कमेटीयों के पदादिकारियों ने विभिन्न क्षेत्रों में सघन जन संपर्क कर कांग्रेस प्रत्याशी सुरेन्द्र चौधरी को विजय श्री दिलाने के अपील की।इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेसजन व क्षेत्र वासी मौजूद थे।

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive