Editor: Vinod Arya | 94244 37885

विनाश को ढाँकने बन रही हैं पतले डामर की सड़कें: निधि सुनील जैन▪️कांग्रेस प्रत्याशी को मिल रहा जनसमर्थन : राजकुमार पचौरी

विनाश को ढाँकने बन रही हैं पतले डामर की  सड़कें: निधि सुनील जैन

▪️कांग्रेस प्रत्याशी को मिल रहा  जनसमर्थन : राजकुमार पचौरी

तीनबत्ती न्यूज : 3 नवंबर,2023
सागर:  सागर विधानसभा की लोकप्रिय महिला कांग्रेस  प्रत्याशी श्रीमती निधी सुनील जैन द्वारा आज सूबेदार लक्ष्मीपुरा एवं पुरव्याऊ टोरी वार्डो मै घर घर जनसम्पर्क किया गया.  जनसम्पर्क अभियान का आरम्भ महादेव मंदिर गोला कुआ में भगवान भोलेनाथ के दर्शन कर आरम्भ किया गया। महादेव मंदिर गोला कुआ में भगवान महादेव के दर्शन कर सूबेदार वार्ड में जन संपर्क शुरू किया।
पुरब्याऊ वार्ड में  जोरदार स्वागत किया गया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विगत 9 वर्ष में सागर नगर पालिक निगम, स्मार्ट सिटी लिमिटेड तथा नगर विधायक द्वारा शहर में किए गए संयुक्त विनाश को ढकने के लिए डामर की सड़क चुनाव की बेला में बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि सागर शहर के हजारों आम निवासी आगामी वर्षों में श्वांस और आंखों की बीमारी से ग्रस्त हो जाएंगे। क्योंकि स्मार्ट सिटी द्वारा पैदा की गई धूल से उन्हें सांस लेने में परेशानी और धूल आंखों में जाने से आंखों की बीमारी की संभावनाएं हो सकती हैं। जिसका नुकसान आम जनता को ही उठाना पड़ेगा। 


पगड़ी पहनाकर किया स्वागत

लक्ष्मीपुरा वार्ड में साफा पहनाकर महिलाओं  निधी सुनील जैन का स्वागत किया गया एवं  पुष्प वर्षा कि गई।
पुरब्याऊ वार्ड में कांग्रेस प्रत्याशी निधी सुनील जैन ने वृद्ध महिला को आश्वासन दिया और उन्हें विधायक बनने पर कुटीर और अन्य सहकारी लाभ दिलाने का आश्वासन दिया। सूबेदार वार्ड पुरब्याऊ वार्ड लक्ष्मी पुरा में गोपाल मंदिर शिव मंदिर के दर्शन किए।मित्रो और कार्यकर्ताओं के साथ दोपहर मै सहजता से सहभोज किया।

अमित दुबे रामजी और उनके परिवार द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती निधि सुनील जैन और पूर्व विधायक पारुल साहू का स्वागत किया गया और उनके पक्ष में वार्ड मै जनसंपर्क किया।
इस दौरान पूर्व विधायक सुनील जैन,पारुल साहू, अमित रामजी दुबे,गोवर्धन रैकवार,सिंटू कटारे, समीर चौरसिया, जमना प्रसाद सोनी,प्रभात जैन,रंजीता राणा, सीमा चौधरी,मोनू जैन, प्रशांत समैया,विजय साहू लक्ष्मी चौरसिया, सीताराम पचकोड़ी, चंद्रप्रभा दुबे, सुधा रजक,पवन पटेल, मीना पटेल, रजिया खान, अमित जैन सहित सेकड़ो लोग उपस्थित रहे

शहर कांग्रेस कमेटी का प्रचार अभियान जारी


जिला शहर कांग्रेस कमेटी सागर के तत्वाधान में सागर विधानसभा प्रत्याशी निधि जैन के समर्थन में जनसंपर्क अभियान निरंतर जारी है। इसी श्रृंखला में केशवगंज एवं सूबेदार वार्ड में अभियान चलाया गया, जनसंपर्क अभियान का नेतृत्व कर रहे जिला शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने कहा कि कमलनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर 100 यूनिट बिजली मुफ्त प्रदान की जायेगी एवं 200 यूनिट तक बिजली बिल आधा किया जायेगा। किसानों का कर्ज माफ किया जायेगा एवं 5 हॉर्स पावर तक बिजली मुफ्त प्रदान की जायेगी।
जनसंपर्क अभियान विवेकानंद वार्ड से शुरू होकर केशवगंज वार्ड की गलियों कूचो से होता हुआ कांच मंदिर पर समाप्त हुआ। सभी जगह कांग्रेस की भावी योजनाओं की जानकारी के पर्चे बांटे गए। सभी जगह भारी जन समर्थन मिला। जनसंपर्क अभियान स्थानीय नेताओं ब्लॉक अध्यक्ष योगराज कोरी एवं पार्षद प्रतिनिधि चमन अंसारी के निर्देशन में संपन्न हुआ।

अभियान में प्रमुख रूप से वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रदीप (पप्पू) गुप्ता, अवधेश तोमर, ओमप्रकाश पांडे, आनंद तोमर, ब्लॉक अध्यक्ष द्वय प्रेमनारायण विश्वकर्मा एवं समीर खान, रवि यादव, पार्षद ताहिर खान, नरेंद्र मिश्रा, लीलाधर सूर्यवंशी, बिल्ली रजक, शिवनारायण सोनी, श्रीदास रैकवार, घनश्याम परिहार, शालू पठान, हामिद अंसारी, बृजमोहन निर्मलकर, कोमल आनंद, इमरान खान, संदीप खटीक, सौरभ खटीक, हरिनारायण कोरी, गोविंद प्रसाद रजक, राजू कोरी, मुन्ना लाल साहू, संजय यादव, दुर्गा रावत, नरेंद्र अहिरवार, मुरलीधर चौधरी आदि उपस्थित थे। जिला शहर कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. दिनेश पटैरिया ने बताया कि 4 नवंबर को रविशंकर एवं मोहन नगर वार्ड में जनसंपर्क अभियान संपन्न होगा जो प्रातः 10:30 बजे पुराने मोती नगर थाने से प्रारंभ होगा।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट

इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive