Editor: Vinod Arya | 94244 37885

भाजपा विकास का दूसरा नाम : भाजपा प्रत्याशी शैलेंद्र जैन▪️कुशवाहा समाज की बैठक में हुए सम्मिलित▪️सर्व कल्याण का संकल्प, मध्य प्रदेश में भाजपा ही विकल्प : श्याम तिवारी

भाजपा विकास का दूसरा नाम  : भाजपा प्रत्याशी शैलेंद्र जैन
▪️कुशवाहा समाज की बैठक में हुए सम्मिलित
▪️सर्व कल्याण का संकल्प, मध्य प्रदेश में भाजपा ही विकल्प : श्याम तिवारी

तीनबत्ती न्यूज : 11 नवंबर,2023
सागर।बाघराज वार्ड स्थित सोमनाथ पुरम कॉलोनी के पास पटेल समाज द्वारा दीवाली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में मुख्य रूप से सागर विधायक एवं भाजपा प्रत्याशी शैलेंद्र कुमार जैन उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि  विकास का दूसरा नाम भारतीय जनता पार्टी है, जब से भाजपा शासन में आई है लगातार विकास के कार्य हो रहे हैं सागर में पहली बार मोतीनगर से  बम्होरी रोर तक 14 किलोमीटर लंबी सीसी रोड 38 करोड़ रूपए की लागत से निर्मित हुई, इसके माध्यम से नई आरटीओ रोड का विकाए हुआ आज बड़ी संख्या में शासकीय कार्यालय और आवासीय कॉलोनी उस मार्ग पर विकसित हो रही हैं।हम प्रतिदिन पानी देने के लिए संकल्पित है इस दिशा में लगातार कार्य कर रहे हैं बहुत जल्द आप लोगों को हम प्रतिदिन पानी उपलब्ध कराएंगे। 
ट्रांसपोर्ट नगर का हुआ निर्माण

उन्होंने कहा कि ट्रांसपोर्ट नगर का निर्माण किया गया है जिससे शहर में हैवी ट्रैफिक का दबाव कम हो गया है। कुशवाहा समाज के लिए हमने 1.20 करोड़ रुपए की लागत से 3 मंगल भवन बनाए है। हम समाज के लिए एक मंगल भवन और भी बनाने जा रहे हैं। हम लगातार विकास के कार्य करते  हैं पूरे 5 साल आपका विधायक आपके बीच रहता है, आपके सुख दुख में खड़ा रहता है,आज चुनाव का समय है तो कांग्रेस के लोग आपके बीच आएंगे और आपको बरगलाने की कोशिश करेंगे। पैसा और शराब बांटने का काम कर रहे हैं उन्हें सबक सिखाना है। कार्यक्रम का संचालन महेश पटेल ने किया। 
ये रहे मोजूद
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मौजी पटेल, गोकल पटेल, नारायण पटेल परमलाल पटेल बब्बू लाल पटेल लच्छू पटेल ,रामू घोसी,मिठ्ठू लाल पटेल, कमलेश पटेल,नंदा पटेल, मनीराम पटेल, राजकुमार पटेल, काशीराम पटेल,लखन पटेल, पुरषोत्तम पटेल,गुलाब पटेल कल्लू पटेल उपस्थित थे।

अनुश्री शैलेंद्र जैन ने माताओं-बहनों के साथ किया पूजन, दीपदान कर सागर के सुख-समृद्धि की कामना की


हिंदू धर्म के सबसे पवित्र कार्तिक माह की धनतेरस एवं यम द्वीपदान के शुभ अवसर पर अनुश्री शैलेंद्र जैन ने कार्तिक माह में व्रत करके कार्तिक स्नान एवं पूजन करने वाली माताओं एवं सखियों बीच चकराघाट एवं चौपड़ा मंदिर गोपालगंज पहुंचकर कथा का स्मरण किया एवं पूजन किया। इसके साथ भगवान श्री शिव जी के दर्शन कर दीपदान किया। 

इस दौरान अनुश्री शैलेंद्र जैन ने कहा कि हिन्दू पौराणिक और प्राचीन ग्रंथों में कार्तिक मास का विशेष महत्व है। धर्म शास्त्रों के अनुसार इस पूरे कार्तिक मास में व्रत और तप से सुख-समृद्धि आती है। उन्होंने पूजन और दीपदान करते हुए सागर के सुख समृद्धि की कामना की।  गौरतलब है कि कार्तिक माह में महिलाएं प्रत्येक दिन अलग-अलग घाट पहुंचकर भगवान को साथ लेकर पूजन अर्चन एवं सूर्य देव को अर्ध्य देती है। इस अवसर पर प्रतिभा चौबे, मेघा दुबे समेत बड़ी संख्या में माताएं-बहनें उपस्थित रहीं।


मोदी की गारंटी, भाजपा का भरोसा मध्य प्रदेश संकल्प पत्र 2023

भारतीय जनता पार्टी ने आज विधानसभा चुनाव 2023 के लिए चुनावी संकल्प पत्र जारी किया हैं भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार  में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री श्री प्रहलाद पटेल एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा केन्द्रीय मंत्री व प्रदेश चुनाव सह प्रभारी श्री अश्विनी वैष्णव, केन्द्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, श्री फग्गन सिंह कुलस्ते, प्रदेश महामंत्री व सांसद सुश्री कविता पाटीदार प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री आशीष अग्रवाल ने किया।
संकल्प पत्र विमोचन कार्यक्रम को सीधे प्रसारण के माध्यम से सागर में जिला महामंत्री श्री श्याम तिवारी जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने नगर प्रबुद्ध जन व पत्रकार जनों के साथ देखा व सुना।
इस दौरान जिला महामंत्री श्री श्याम तिवारी ने मीडिया से चार्चा करते हुए कहा कि कई राजनीतिक दलों ने चुनाव से पहले जनता को लुभाने का काम किया और बाद में वादे भुलाने का काम किया है। वादा करो, भूल जाओ और जनता को गुमराह करो। लेकिन भारतीय जनता पार्टी अकेली ऐसी पार्टी है, जिसने इस डॉक्यूमेंट को अपने काम का रोड मैप बनाया है। यह हमारा रिकॉर्ड है कि हम अपने संकल्प पत्र का अक्षरशः पालन करते हैं।जन सामान्य की मूलभूत सुविधाओं और उनके सर्वांगीण विकास के साथ साथ स्वर्णिम मध्यप्रदेश की कल्पना अनुरूप यह संकल्प पत्र तैयार किया गया हैं कार्यक्रम का संचालन जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने किया।

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive