मौसम और सत्ता हमेशा बदलती रहना चाहिए , मौसम फसल के लिए और सत्ता विकास के लिए :निधि जैन ▪️कार्तिक स्नान करने वाली महिलाओं के साथ किया पूजन, लिया आशीर्वाद

मौसम और सत्ता हमेशा बदलती रहना चाहिए , मौसम फसल के लिए और सत्ता विकास के लिए :निधि जैन 

▪️कार्तिक स्नान करने वाली महिलाओं के साथ किया पूजन, लिया आशीर्वाद

तीनबत्ती न्यूज : 15 नवंबर,2023
सागर :  विधान सभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमति निधि सुनील जैन ने शहर के कई भागों में कांग्रेस नेताओं के साथ जनसंपर्क किया। इस दौरान अंबेडकर नगर वार्ड में उन्होंने कहा कि मौसम और सत्ता हमेशा बदलती रहनी चाहिए, मौसम फसल के लिए और सत्ता विकास के लिए। अगर सरकार विकास कार्यों को अनदेखा कर रही है तो उस सरकार को बदल देना चाहिए। जिससे विकास कार्यों में तेजी आईंगी। कांग्रेस प्रत्याशी जनसंपर्क के लिए जब अंबेडकर नगर पहुंची तो वहां छोटे छोटे उन्हें देख कहने लगे कि अबकी बार कांग्रेस सरकार। यही हाल बड़ों में देखने मिले, इस क्षेत्र में रहने वाले अधिकांश लोगों ने कांग्रेस को बोट करने की बात कही। 

इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी के साथ रेखा चौधरी, किरण सोनी, रेखा सोनी, रजिया खान, वर्षा जैन, आरती जैन और बड़ी संख्या में मातृ शक्ति उपस्थित रही। इससे पहले कांग्रेस प्रत्याशी ने जनसंपर्क के आखरी दिन जनसंपर्क की शुरूआत चकराघाट पर कार्तिक स्नान करने वाली महिलाओं के साथ पूजन किया इसी तरह गंगा मंदिर में कार्तिक स्नान करने वाली महिलाओं के साथ पूजन किया और धर्म लाभ लिया। इस दौरान बड़ी संख्या में नारी शक्ति उपस्थित रही। 


माताजी को श्री फल भेंट कर लिया आशीर्वाद
मोरजी जी में पूज्य आर्यिका मां 105 सोम्यानंदिन माताजी ससन्घ के पिच्छी परिवर्तन समारोह के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमति निधि सुनील जैन ने  माताजी को श्री फल भेंट कर आशीर्वाद लिया। 

कांग्रेस के पक्ष में महासंपर्क
चुनावी प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ताओं ने जनता से महासपर्क किया। जो संत रविदास वार्ड क्रमांक 22 से सागर शहर विधानसभा प्रत्याशी श्रीमती निधि सुनील जैन के पक्ष में महासंपर्क कार्यक्रम संत रविदास वार्ड के वरिष्ठ कांग्रेस नेता मूलचंद विश्वकर्मा, राम दुबे, पूर्व पार्षद सुरेंद्र साहू, मुन्नालाल प्रजापति के नेतृत्व में प्रचार किया। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस पार्टी के वार्ड प्रभारी नरेंद्र मिश्रा, कल्लू पटेल, पप्पू गोस्वामी, कल साहू, जगदीश अहिरवार, अशोक नागबानी, मुरली अहिरवार, रेखा ठाकुर, अरुण वाल्मीकि, अजीत कुर्मी, ऋषि शुक्ला, डालचंद प्रजापति, चंद्रभान प्रजापति, फूल सिंह प्रजापति, दिनेश मिश्रा, रवि मौर्य, नारायण चाडर, सुनीता बंसल, शिवराम विश्वकर्मा, संदीप गोस्वामी, थूलकू गोस्वामी, संजय अहिरवार एवं बड़ी संख्या में वार्ड के वरिष्ठ जन उपस्थिती में यह महासंपर्क  कार्यक्रम हुआ। 
समर्थन में अहिरवार समाज ने की बैठक आयोजित
सूबेदार वार्ड के भरका में बुधवार को  सागर विधानसभा की कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमति निधि सुनील जैन के समर्थन में अहिरवार समाज ने बैठक आयोजित की। बैठक में अहिरवार समाज के माते मुखिया के समक्ष समाजजनों ने कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने का फैसला किया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे कमलेश बघेल ने रोजगार के लिये, भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश के लिये, महिला सुरक्षा के लिये कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। बैठक का संचालन शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने किया। इस अवसर पर राकेश विश्वकर्मा, अशोक हेला, नितिन पचौरी, संजय सहारा, अतुल माते, शंकर बड़कुल, रेवाराम, महेश, मनोहर ठेकेदार, प्यारेलाल, नाथूराम, दीनानाथ, शंभूदयाल, अशोक अहिरवार, प्रेमनाथ अहिरवार, द्वारका चौधरी, पवन, पंकज, देवेन्द्र, धर्मेंद्र,  नरेंद्र, दीपक, कार्तिक आदि बड़ी अधिक संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।

ग्रहण की कांग्रेस की सदस्यता
चुनाव प्रचार के अंंतिम दिन शहर के कई लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। जिसमें पुरव्याऊ टौरी से दिपांसू नामदेव, मोहित सोनी, पंकज सेन, विवेक अवस्थी, शिवांशु दुबे, सकेत रैकवार ने सदस्यता ली। वहीं दयानंद वार्ड निवासी पप्पू रैकवार, पवन रैकवार, विजय कुर्मी, गजेन्द्र जैन, आकाश, शनी रैकवार, बबलू खान, भूरे भाईजान, मोहित रजक, भूपेन्द्र, अवि साहू, तुलसीराम, बाघराज वार्ड निवासी प्रकाश रजक और ब्रजेश रजक, तखत सिंह, सत्यम अहिरवार, प्रभांसू सेन, अमन नामदेव ने, अंबेडकर वार्ड निवासी मोनू लड़िया, तिलकगंज वार्ड निवासी लेखराम, आकाश साहू ने किशोर न्यायलय निवासी सत्यम रजक, लखू रजक, तिली वार्ड निवासी भोगचंद, टीकाराम सेन आदि ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।                  
 पूर्व विधायक सुनील जैन  सुरेन्द्र सुहाने स्वदेश जैन गुड्ड भैया कमलेश बघेल कैलाश सिंघई राकेश रवैया संतोष प्रजापति संदीप सबलोक संटू कटारे विजय साहू प्रशात समैया कलू पटेल योगीराज कोरी सहित वरिष्ठ कांग्रेस जन उपस्थित रहे
 बढ़ती महंगाई से महिलाएं परेशान,
भाजपा ने सिंधी समुदाय की उपेक्षा की

 कांग्रेस प्रत्याशी निधि जैन के समर्थन में कांग्रेसजनो ने इंदिरा नगर व डॉ हरीसिंह गौर वार्ड की विभिन्न कॉलोनीयों तथा सिंधी कैंप के आवासीय क्षेत्र में पहुंचकर घर-घर दस्तक दी। यहां सिंधी कैंप में जनसंपर्क के दौरान स्थानीय निवासियों ने भाजपा सरकार पर उपेक्षा और वादा खिलाफी का आरोप लगाया। वहीं युवाओं ने सरकारी भर्ती में भ्रष्टाचार और बेरोजगारी पर सरकार के खिलाफ गुस्सा उगला। महिलाओं ने बढ़ती महंगाई से अपनी परेशानियां बताई।
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक, वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल कोठारी, पूर्व पार्षद रूपनारायण तोता यादव, पंकज सोनी, नेवंद बजाज, सुनील सोनी, सुरेश पंजवानी, वरिष्ठ नेता अशोक श्रीवास्तव, रामचरण यादव, प्रभु पुरुषवानी, एनएसयूआई अध्यक्ष अक्षत कोठारी तथा निहित सबलोक आदि ने डॉ हरीसिंह गौर तथा इंदिरा नगर वार्ड की कॉलोनी व सिंधी कैंप में पहुंचकर घर-घर दस्तक देते हुए कांग्रेस प्रत्याशी निधि जैन को भारी बहुमत से जिताकर प्रदेश में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार बनाने की अपील की।
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी निधि जैन ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष माननीय कमलनाथ की आशीर्वाद से सिंधी समुदाय समेत सभी शरणार्थी वर्ग को यह वचन दिया है कि कांग्रेस की सरकार बनते ही उनके पट्टों का मालिकाना हक उन्हें दिया जाएगा।  वरिष्ठ नेता अशोक श्रीवास्तव व अधिवक्ता अनिल कोठारी ने महिलाओं को भरोसा दिया कि कमलनाथ जी आने वाले हैं और उनके लिए खुशहाली लाने वाले हैं। अक्षत कोठारी तथा निहित सबलोक ने युवाओं को भरोसा दिलाया कि कमलनाथ जी और कांग्रेस की ओ सरकार आने पर सरकारी नौकरियों में भ्रष्टाचार बंद करेंगे। पंकज सोनी, नेवंद बजाज, सुनील सोनी, सुरेश पंजवानी ने सिंधी समुदाय के लोगों को भरोसा दिया है कि उनके नजूल के पट्टों पर मालिकाना हक के साथ दुकानों के बड़े हुए किराए को कांग्रेस और कमलनाथ की सरकार से माफ करायेंगे। 

चुनाव प्रचार के आखिरी दिन नुक्कड़ सभा का आयोजन किया 

मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर परिवार के खर्चों में कमी आएगी और बचत होगी, जिससे प्रत्येक परिवार में समृद्धि आएगी।यह बात आज जिला शहर कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं उपाध्यक्ष आशीष ज्योतिषी ने गोपालगंज, वृदावन वार्ड एवं दयानन्द वार्ड मै नुक्कड़ सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक परिवार को 100 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी,वहीं 200 यूनिट होने पर आधा बिजली का बिल आएगा इससे प्रत्येक परिवार में 800 से ₹1000 प्रति माह की बचत होगी।वहीं रसोई गैस ₹500 में देने का वायदा कांग्रेस के वचन पत्र में किया गया है जिससे मध्य प्रदेश के सभी गैस कनेक्शन धारी लाभान्वित होंगे।
 इस अवसर पर  शिवराज लड़िया,डा सी बी तिवारी, सिद्दार्थ पंडा, गोवर्धन रैकवार, विमल जैन लवकेश वर्मा ने भी सम्बोधित किया। सभा मै राजू वखशी, सुनील पावा जमील भाई,शहजाद निहारिका,  मार्शल खान तज्जू खान शुभम पटेल,सहित अनेक कांग्रेस जन मौजूद रहे।

मोतीनगर वार्ड मै कांग्रेस का सघन जनसंपर्क

 जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष कमलेश तिवारी के नेतृत्व में कांग्रेस जनों ने मोतीनगर वार्ड में सघन जन संपर्क किया।कांग्रेस प्रत्याशी निधि सुनील जैन को विजय बनाने मोतीनगर वार्ड में कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष कमलेश तिवारी के नेतृत्व में सुनील ठेकेदार कुंदन विश्वकर्मा अनुराग मिश्रा श्रीकांत पटेल सूर्यभान सिंह ठाकुर मुनीम साहब आदि नए घर-घर दस्तक देकर वोट देने की अपील की।

मल्लपुरा,खुशीपुरा मे किया जनसंपर्क  

 प्रत्याशी श्रीमती निधि सुनील जैन जी के समर्थन में संतोषपुरा, मल्लपुरा,खुशीपुरा मे घर घर जाकर जनसंपर्क किया एवं कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की एवं निधि जैन को विजय बनाने की अपील की। जनसंपर्क में  मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री हीरालाल चौधरी, जिला महामंत्री गंगाराम अहिरवार,हरिश्चंद्र सोनवार, युवा कांग्रेस शहर अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी, नीलेश अहिरवार,रूपेश ठेकेदार, लखन पटेल,संजय सोनवार,अभिषेक तिवारी, संतोष पटेल रवि जाटव, देवीलाल अहिरवार, संजय रोहिताश,नीरज अहिरवार,शिवलाल अहिरवार,रामकुमार सोनवार सहित वार्ड के कार्यकर्ता एवं वार्डवासी प्रमुख रूप से शामिल हुए।

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive