जनता का उत्साह बताता है बीजेपी को जिताने का मन है: शैलेंद्र जैन
▪️ जिम में पहुंचकर पहलवानों को दिए टिप्स
तीनबत्ती न्यूज:3 नवंबर,2023
सागर। ये चुनाव का समय है और आने वाला चुनाव सिर्फ जीत-हार का चुनाव नहीं है, बल्कि आपके हितों का चुनाव है। इस चुनाव में आपको इस बात का निर्णय करना है कि अगले पांच सालों तक कौन आपके हितों की रक्षा कर सकता है।आपको अपने वोट का फैसला इस आधार पर करना होगा कि पांच सालों तक कौन सा व्यक्ति और कौन सी पार्टी आपके हितों की रक्षा और विकास कर सकती हैं यह बात भाजपा प्रत्याशी एवं विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने रामपुरा इतवारी चकराघाट वार्ड में सघन जनसंपर्क करते हुए कही।
जनसंपर्क के दौरान महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी श्री अनिल तिवारी जी भी उपस्थित रहें।
विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने कहा कि प्रदेश में गलती से 15 महीने की कांग्रेस की सरकार बनी थी, जिसने गरीबों के हक व अधिकार को छीनकर गरीब कल्याण की सभी योजनाओं को बंद कर दिया था और विकास को अवरूद्ध किया। लेकिन मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनी और गरीब कल्याण की योजनाओं को प्रारंभ किया गया। उन्होंने कहा कि सागर की जनता का ये उत्साह बता रहा है कि उन्होंने भाजपा को प्रचण्ड बहुमत से विजयी बनाने का मन बना लिया है। श्री जैन ने कहा कि मैं सागर विधानसभा के सभी उत्साहित की सदस्यों पार्टी कार्यकर्ता और पदाधाकारियों के परिश्रम की पराकाष्ठा देख आश्वस्त हूं कि हम प्रत्येक बूथ पर पार्टी प्रचंड रूप से कमल खिल रहा हैं। इस दौरान महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने भी संबोधित किया।
द्वार द्वार हुई पुष्प वर्षा जमकर लोगो ने दिया आशीर्वाद
सघन जनसंपर्क के दौरान प्रत्याशी एवं विधायक श्री शैलेंद्र जैन रामपुरा, चकराघाट,इतवारी वार्ड में गली गली द्वार द्वार पहुंचे जहां प्रत्येक घर में श्री जैन का स्नेह पूर्वक पुष्प वर्षा, कर फूल माला शाल श्री फल भेंट कर स्वागत सरकार किया एवं प्रचंड जीत हेतु जमकर आशीर्वाद दिया। इस दौरान श्री शैलेंद्र जैन ने रामपुरा वार्ड स्थित श्री पावर हाउस जिम में पहुंचकर संचालक श्री श्रीयांश जैन के साथ पहलवानों के साथ संवाद के उन्हें एक्सरसाइज से संबंधित सुझाव दिए साथ ही पहलवानों से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की
जन संपर्क में श्याम पहलवान मुकेश जैन हीरापुर रानी पराग बजाज, नरेंद्र जैन,सुरेश नामदेव,डक्कू पांडे,लक्ष्मण सिंह,राकेश बजाज,आकाश ठाकुर निक्की ठाकुर,अमित जैन,नीलेश जैन,रिंकू नामदेव, राकेश जौहरी,अमित जैन,दीपक जैन,रमेश पाठक,शंभू खटीक मोनू जैन,कुलदीप खटीक, अरमान सिद्दिक श्याम गोलू घोसी तिवारी,यशवत चौधरी, गुड्डे ठाकुर,अंशुल गुप्ता,जिनेश जैन निशांक जैन,तरुण नवरंग गिरीशकांत तिवारी,राजेश कटारे,आशीष घोसी,संजय यादव सहित बड़ी संख्या में वार्ड वासी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
अधिवक्ताओं के बीच किया जनसंपर्क
शैलेंद्र जैन ने न्यायालय परिसर में बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों तथा सम्मानित अधिवक्ताओं, सम्मानित डीडी राइटरों, स्टाम्प वेंडरों से मिलकर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए भाजपा प्रत्याशी शैलेंद्र जैन ने कहा कि यह चुनाव सागर को विकास के शिखर पर ले जाने के संकल्प के साथ हम लड़ रहे हैं
अभी तक विकास का जो सपना हम सभी ने देखा था उसे हमने लगभग पूरा किया हैं अब नई कल्पना के साथ आपके पुनः आपके समक्ष आया हूं मुझे पूर्ण विश्वास हैं की विगत 15 वर्षो की भांति इस बार भी मुझे आप सभी का भरपूर स्नेह और आशीर्वाद मिलेगा
साथ ही श्री ने कहा की अधिवक्ता साथियों की मांग पर हमनें प्राथमिकता से परिसर को सुव्यवस्थित करने हेतु स्मार्ट सिटी के माध्यम से विभिन्न कार्य किए हैं आगमी समय में आवश्यकता अनुसार शेष कार्य भी करेंगे
इस दौरान सम्मानित अधिवक्ताओं ने श्री शैलेंद्र जैन को भरपूर आशीर्वाद दिया और पूर्ण समर्थन हेतु आश्वाशित किया। जन संपर्क के दौरान श्री शैलेंद्र जैन ने अधिवक्ताओं के साथ कैरम खेला।
जनसंपर्क में वरिष्ठ अधिवक्ता श्री कृष्णवीर सिंह ठाकुर विधि प्रकोष्ठ जिला संयोजक,श्री राजू बडोनिया,राजेंद्र दुबे,संजय द्विवेदी,बृजकिशोर यादव,नितिन बंटी शर्मा,रामावतार तिवारी,राजू बड़ोन्या,संदीप सोनी, पूरन लारिया,राजेंद्र पटेरिया,रविंद्र अवस्थी,दीपक भंडारी,सुरेश सोनी,अनिल सिंह,नरेंद्र अहिरवार,दस्सू तिवारी,दुष्यंत यादव,अनिल मिश्रा,राजेश त्रिवेदी,योगेश श्रीवास्तव डब्बू, नरेंद्र शर्मा,वीरेंद्र सिंह,आर के देवलिया,राजू सराफ,हरनाम सिंह,गजेंद्र गुप्ता,असीस चतुर्वेदी, बृजेंद्र यादव उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें