तालाब सौंदर्यीकरण व सड़कों -नालियों के निर्माण में भ्रष्टाचार के खिलाफ कांग्रेस को जिताने की घर-घर दस्तक ▪️कांग्रेस प्रत्याशी निधि जैन का जनसंपर्क अभियान जारी

तालाब सौंदर्यीकरण व सड़कों -नालियों के निर्माण में भ्रष्टाचार के खिलाफ कांग्रेस को जिताने की घर-घर दस्तक 

▪️कांग्रेस प्रत्याशी निधि जैन का जनसंपर्क अभियान जारी

सागर। कांग्रेस प्रत्याशी निधि जैन के समर्थन में प्रचार अभियान जारी है ।कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज शहर के विभिन्न क्षेत्रों में घर घर जाकर कांग्रेस को विजय दिलाने की अपील की। 
कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमति निधि सुनील जैन ने मंगलवार को वर्णी भवन मोराजी में अखिल भारत वर्षीय महिला समिति द्वारा दीपावली मिलन समारोह में शामिल हुई। इस दौरान महिलाओं ने कांग्रेस प्रत्याशी का स्वागत किया और अभी से जीत की शुभकामनाएं दी। 

बाल दिवस चाचा नेहरू को किया याद

14 नवम्बर बाल दिवस के अवसर और भारत के पहले प्रधानमंत्री चाचा नेहरू के जन्मदिन पर कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमति निधि सुनील जैन ने चाचा नेहरू की फोटो पर माल्यार्पण कर बच्चो के साथ बाल दिवस मनाया। इस दौरान उनके साथ स्वदेश जैन, सीमा चौधरी, प्रभात जैन, एडवोकेट रश्मि जैन और बड़ी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित रहे।

काकागंज वार्ड में महिलाओं के साथ किया कीर्तन
कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमति निधि जैन ने मंगलवार को काकागंज पहुंचकर स्थानीय महिलाओं के साथ मिलकर कीर्तन किया। इससे पहले जब कांग्रेस प्रत्याशी काकागंज पहुंची तो महिलाओं ने उनका जोरदार फूल माला पहनाकर स्वागत किया।            

स्मार्ट सिटी में तालाब सौंदर्यीकरण व सड़कों -नालियों के निर्माण में
भ्रष्टाचार के खिलाफ कांग्रेस को जिताने की घर-घर दस्तक देकर की अपील


विधानसभा चुनाव के अंतिम दौर में कांग्रेस  पार्टी के युवा नेता रीतेश पांडे ने कई कांग्रेसजनों के साथ परकोटा क्षेत्र में घर-घर दस्तक देकर साफ सुथरी सरकार के साथ सागर तालाब के अस्तित्व को बचाने के लिए कांग्रेस प्रत्याशी निधि सुनील जैन को भारी बहुमत से जिताने की अपील की।

सागर विधानसभा के परकोटा क्षेत्र में जनसंपर्क के लिए पहुंचे युवा नेता रीतेश पांडे के साथ वरिष्ठ नेता एडवोकेट गोपाल तिवारी, रमाकांत यादव, अंकित जैन हिन्नौद, आदि ने परकोटा क्षेत्र के गौ घाट, चतुर्भुज घाट, बड़ा जीना, गौर टावर, किला रोड, झिरना परकोटा, तीनबत्ती आदि इलाकों के मुख्य रोड की दुकानों व अंदर बस्ती के घरों में पहुंचकर स्मार्ट सिटी में तालाब सौंदर्यीकरण व सड़कों - नालियों के निर्माण में भ्रष्टाचार के खिलाफ कांग्रेस को वोट देकर निधि सुनील जैन को भारी मतों से जिताने की अपील की।

विभिन्न वार्डो में समर्क

कांग्रेस को विजयी बनाने के संकल्प के साथ आज सागर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की अधिकृत प्रत्याशी श्रीमती निधि सुनील जैन  के समर्थन में सुभाष नगर वार्ड , तुलसी नगर वार्ड में जनसंपर्क किया व कांग्रेस को विजय बनाने की अपील की।  जनसंपर्क के दौरान मान. कमलनाथ जी के 11 वचनों के बारे मे वार्डवासियों को बताया,  सभी महिलाओं को 1500रुपये प्रति माह दिये जायेंगे,500रुपये में  रसोई गैस सिलेंडर मिलेगा, 100यूनिट बिजली बिल माफ 200यूनिट पर बिजली बिल आधा  पुरानी पेंशन योजना लागू होगी,  युवा वर्ग को सरकारी नौकरी मिलेगी सागर में संत रविदास जी के नाम पर विश्वविद्यालय की  स्थापना होगी इन योजनाओं का  लाभ आम जनता को  मिलेगा इसलिए कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती निधि सुनील जैन को अधिक से अधिक मतों से विजय बनावे कमलनाथ जी की सरकार बनना है।

जनसंपर्क मे प्रदेश महामंत्री हीरालाल चौधरी, जिला महामंत्री गंगाराम अहिरवार, हरिश्चंद्र सोनवार,युवा कांग्रेस शहर अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी,युवक कांग्रेस जिला समन्वयक नीलेश अहिरवार,दशरथ बाबू जी, रूपेश ठेकेदार,संतोष पटेल लखन पटेल, संजय सोनवार, अभिषेक तिवारी, संजय रोहिताश,नंदू सेन देवीलाल अहिरवार, रामकुमार सोनवार,रवि जाटव,सहित कांग्रेस कार्यकर्ता एवं देवतुल्य वार्डवासी प्रमुख रूप से शामिल रहे।

 गांधी चौक वार्ड एवं इतवारी वार्ड चकरा घाट वार्ड एवं रामपुरा वार्ड सागर कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती निधि सुनील जैन के पक्ष में जनसंपर्क किया गया। कार्यक्रम मार्गदर्शक प्रदेश कांग्रेस कमेटी महामंत्री मदन सोनी के निर्देशन में किया गया कार्यक्रम का नेतृत्व कांग्रेस विधि एवं मानव अधिकार विभाग जिला अध्यक्ष शिवराज लड़ियां एड ने किया। कार्यक्रम में विशेष रूप से वरिष्ठ नेता गोवर्धन रैकवार प्रदेश सचिव राशिद खान विधि विभाग जिला महामंत्री रमेश कोरी विजेंद्र चौहान मुन्नालाल रोहित लोकेश वर्मा अशुल समैया कृष्ण कुमार राज गिरीश कश्यप वरिष्ठ कर्मचारी नेता बाबू मछंदर जयराम खटीक रामगोपाल खटीक श्याम लाल अहिरवार सोनी अनुराग सोनी पराग सोनी अशफाक भाई जान रवि केशरवानी  गोलू जैन देवेंद्र नामदेव संतोष जगताप कमलेश से राजपूत आदि कांग्रेस जन वार्ड के गणमान्य लोग उपस्थित थे और अपना समर्थन दिया

संतकबीर वार्ड मे कांग्रेस प्रत्याशी निधि सुनील जैन के पक्ष मे प्रचार किया । समस्त कांग्रेस सदस्य उपस्थित हुए।   वरिष्ठ जितेन्द्र रोहण जी , दुलीचंद सकवार , रवि प्रजापति योगराज कोरी ब्लॉक अध्यक्ष, शिवनारायण सोनी, विनोद कोरी, कोमल आनंद, धनश्यामसिह परिहार, हामिद अंसारी, गोपाल प्रजापति, कार्तिकेय रोहण, नरेश सनकत, शैलेष वाल्मीकि , राजू कोरी, दिनेश पटैल, विशाल पटैल, रूपनारायण अहिरवार, मु. राशिद, दिनेश धानक सदस्यगण उपस्थित हुए।  

बढाओ आगे हाथ आ रहे हैं कमलनाथ :-अखिलेश केसरवानी


कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता मुन्ना चौबे जिला ग्रामीण कार्यकारी अध्यक्ष अखिलेश मोनी केसरवानी, युवा नेता राहुल चौबे एवं कांग्रेस के अन्य पदाधिकारी ने शहर में जनसंपर्क कर नुक्कड़ सभा के माध्यम से सागर विधानसभा की कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी निधि सुनील जैन को वोट दे आग्रह शहर की आवाम से किया।
इस दौरान वरिष्ठ नेता मुन्ना चौबे ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की भ्रष्ट सरकार के अंतिम तीन दिन बचे हैं। लोग भ्रष्टाचार महंगाई और गरीबी से त्रस्त है। अब लोगों को राहत मिलेगी। कमलनाथ जी के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। आप सभी शहरवासियों से आग्रह है कांग्रेस को वोट दे और इस भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेके।


 जिला ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष  अखिलेश मोनी केसरवानी ने कहा कि अभी यह घोटाले वाली सरकार की विदाई का समय आ गया है इन्होंने केवल भ्रष्टाचार करके गरीब जनता का पैसा लूटा है। भाजपा के कार्यकाल में केवल झूठ और खोखले वादे हुए हैं कभी उन पर कार्य नहीं हुआ इस बार प्रदेश की जनता करारा जवाब देने के लिए तैयार है।शहर में जगह-जगह खुदी पड़ी सड़क, लीकेज और क्षतिग्रस्त रोड और तानाशाही से जनता परेशान हो चुकी है।इसलिए  जनता आगे हाथ बढ़ा रही है और कमलनाथ को बुला रही है।

इस अवसर पर  अध्यक्ष राहुल चौबे ने कहा कि जनता का पैसा भाजपा सरकार ने पिछले 18 सालों में लूटा है। और विकास कार्यों के नाम पर केवल कमीशन बड़ी और भ्रष्टाचारी हुई है। लेकिन इसे समाप्त करने का समय आ गया है आप सभी कांग्रेस सरकार को अपना समर्थन दे जिससे प्रदेश में खुशहाली फिर से लौट सके। इस अवसर पर उमर खान,चक्रेश सिंघई, शहजाद निहारिया सोहेब कुरैशी शरद पटेल हेमराज रजक रिषभ जैन सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive