सागर विधानसभा : तीन निर्दलीय प्रत्याशियों ने दिया कांग्रेस को समर्थन तो एक निर्दलीय को ओबीसी महासभा और सपाक्स का मिला समर्थन

सागर विधानसभा : तीन निर्दलीय प्रत्याशियों ने दिया कांग्रेस को समर्थन तो एक निर्दलीय को ओबीसी महासभा और सपाक्स का मिला समर्थन

तीनबत्ती न्यूज : 13 नवंबर,2023
सागर। सम्भागीय मुख्यालय वाली सागर विधानसभा सीट पर चुनाव के आखिरी हफ्ते में दलबदल के बीच अब निर्दलीय उम्मीदवारों के समर्थन और ने पार्टियों का समर्थन लेने की कोशिश दलों और निर्दलीय उम्मीदवारों द्वारा की जा रही है। जिले की आठ विधानसभा सीटो में से सागर में सर्वाधिक प्रत्याशी 21 चुनाव मैदान में है। 


तीन निर्दलियों  ने दिया  कांग्रेस को समर्थन 

सागर विधानसभा सीट पर अभी तक तीन निर्दलीय। उम्मीदवारी ने कांग्रेस प्रत्याशी निधि सुनील जैन के पक्ष में समर्थन दिया है। अब ये कांग्रेस का प्रचार करेंगे। पिछले दिनो पूर्व सीएम  कमलनाथ की सभा में तीन निर्दलीय प्रत्याशियों नीरज रैकवार, मो. फारूक खान एवं रिजवान बेग ने कांग्रेस प्रत्याशी निधी सुनील जैन को समर्थन दिया। 


निर्दलीय उमेश यादव को सपाकस का समर्थन

सागर विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे पत्रकार उमेश यादव त्राहिमाम  शहर की अव्यवस्थाओं  को लेकर जनता के बीच उतरे है। एक ही परिवार से बीजेपी और कांग्रेस से उम्मीदवारी को भी चुनावी मुद्दा बनाए है। उमेश को सपाक्स पार्टी ने अपना समर्थन दिया है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरुण चौबे ने इस आशय का पत्र भी जारी किया है।  उमेश को इसके साथ ही ओबीसी महासभा ने भी  अपना समर्थन जारी कर जिताने की अपील की है। 


ये उम्मीदवार है चुनाव मैदान में

विधानसभा क्षेत्र 41- सागर से श्रीमती निधि सुनील जैन इंडियन नेशनल कांग्रेस हाथ का पंजा, इंजी मुकेश जैन ढाना आम आदमी पार्टी झाडू, शैलेन्द्र कुमार जैन भारतीय जनता पार्टी कमल का फूल, एड. स्मोही जाटव बहुजन समाज पार्टी हाथी, नरेन्द्र सिंह सूर्यवंशी आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) केतली, रामलाल रजक भारतीय शक्ति चेतना पार्टी बांसुरी, श्रीमती सोना पटेल सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट) बैटरी टार्च, असलम सर


 निर्दलीय कैमरा, असलम खान निर्दलीय फुटबाल, उमेश त्राहिमाम निर्दलीय सीटी, गोवर्धन पटेल निर्दलीय ऑटो-रिक्शा, जाहिद खान मंसूरी निर्दलीय सिलाई की मशीन, दीपक कोष्टी निर्दलीय एयरकंडीशनर, पीर मुहम्मद (झगडू मिस्त्री) निर्दलीय अलमारी, मु. फारूक निर्दलीय बेट, महेन्द्र कुमार कोरी निर्दलीय कांच का गिलास, मिर्जा रिजवान बैग निर्दलीय हाकी और बाल, लक्ष्मीकांत राज निर्दलीय केक, श्रीमती शैलबाला सुनरया निर्दलीय हीरा, सीतादेवी दुबे निर्दलीय हारमोनियम, श्री सुबोध शुक्ला (आदिपुरूष) निर्दलीय टोप।

____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट

इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive