भाजपा प्रत्याशी शैलेंद्र जैन को जनसंपर्क के दौरान मिला संतों का आशीर्वाद साथ चले महंत घनश्याम दासजी महराज

भाजपा प्रत्याशी शैलेंद्र जैन को जनसंपर्क के दौरान मिला संतों का आशीर्वाद साथ चले महंत  घनश्याम दासजी महराज


सागर। भारतीय जनता पार्टी सागर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी एवं विधायक शैलेंद्र जैन ने गुरुवार को गांधी चौक और नरयावली नाका वार्ड में सघन जन संपर्क किया। जनसंपर्क में महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी,नरयावली नाका वार्ड पार्षद कंचन सोमेश जड़िया,वार्ड संयोजक रामेश्वर नेमा,विनीत भट्ट के साथ बड़ी संख्या में वार्ड वासी उपस्थित रहे।
वही जनसंपर्क के दौरान विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने रामबाग मंदिर के महंत श्री घनश्याम दास जी महाराज के आशीर्वाद प्राप्त किया, जिसके बाद पूज्य महाराज जी ने भी जन संपर्क में सानिध्य प्रदान किया।जनसंपर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी एवं विधायक शैलेंद्र जैन को नरयावली नाका एवं गांधी चौक वार्ड में भरपूर प्यार, स्नेह और आशीर्वाद मिला। जहां-जहां से भाजपा प्रत्याशी शैलेंद्र जैन साथियों सहित जनसंपर्क करते हुए गुजर रहे थे, वहां से फूलों की वर्षा और सागर में फिर कमल खिलेगा की गूंज ही सुनाई दे रही थी और माताएं, बहने पलक पावड़े बिछाएं श्री शैलेन्द्र जैन का स्वागत-सत्कार कर रहीं थी, वहीं बुजुर्ग नौजवान गले लगाकर स्नेह प्रकट कर रहे थे। संपर्क में अल्पसंख्यक समाज के लोगों द्वारा जिला अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष हैदर अली के नेतृत्व में स्वागत किया संपर्क के दौरान कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता उनके अस्वस्थ होने की जानकारी मिलने पर विधायक शैलेंद्र जैन ने उनके पास पहुंचा उनके इलाज की समुचित व्यवस्था की निर्देश दिए।

भाजपा प्रत्याशी एवं विधायक शैलेंद्र जैन ने संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी केवल उम्मीदवार बनाती है, जबकि पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता चुनाव लड़ता है। भाजपा विचार के लिए काम करती है और भाजपा का विचार और लक्ष्य विकास है। हम आश्वासन देने वाले लोग नहीं बल्कि हम काम करने वाले लोग हैं, विकास करने वाले लोग है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री शिवराज चौहान के नेतृत्व हमारी सरकारों ने शहरों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र का भी विकास किया है। आज हम गरीब कल्याण के साथ महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में कार्य करते हुए अपने दायित्व को पूरा करने का प्रयास कर रहें है साथ ही श्री जैन आग्रह करते हुए कहा कि यह चुनाव मैं नहीं आप सब लोग लड़ रहे हैं। आपका आशीर्वाद सदैव मुझे मिलता रहा है इसके लिए मैं आप सबका ऋणी हूं। आप सभी इसी तरह आशीर्वाद बनाए रखें।

महापौर संगीता सुशील तिवारी ने संबोधित करते हुए कहा कि सागर निरंतर विकास के मार्ग पर आगे बढ़ रहा है यह केवल आपके विश्वाश के कारण ही संभव हुआ है यह विश्वास पर निरंतर बनाएं रहें ताकि सागर में विकास की गंगा अनवरत बहती रहे।

विकास से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल हुए रविशंकर वार्ड से निर्दलीय प्रत्याशी अंकुर दुबे

भारतीय जनता पार्टी की रीति-नीति एवं विधायक शैलेंद्र जैन  द्वारा किए गए विकास कार्यों से प्रभावित होकर सागर में रविशंकर वार्ड से निर्दलीय प्रत्याशी रहे अंकुर दुबे और गोलू चौबे लगभग 300 साथियों के साथियों सहित भाजपा में शामिल हुए। जन सम्पर्क,बृज पुरोहित,हैदर अली,प्रदीप राजोरिया, माखन लाल सोनी,सविता साहू,रश्मि प्रशांत जैन,प्रसन्न जैन,रामेश्वर नेमा,धर्मेंद्र खटीक जगन्नाथ गुरैया,निकेश गुप्ता,सुमित तोमर,राजुल बिलथरिया,अवधेश बिलैया रामदास गोलंदाज, मंडल अध्यक्ष विक्रम सोनी, रीतेश मिश्र रामकुमार साहू,विक्रम सोनी, याकृति जड़िया, अनिता हरप्रसाद अहिरवार,डा दशरथ मालवीय,दुष्यंत यादव,विशाल खटीक,,श्याम नेमा,अमित भट्ट,गगन साहू,अमित बैसाखिया,रोबिन यादव,गौरव नामदेव,रत्नेश श्रीवास्तव, संतोष पांडे,सुनील गोपाल,पंकज अग्रवाल,कुलदीप खटीक,मोनू जैन,अनूप बुधवानी,अजय चौहान,राजीव जैन,श्रीकांत जैन,प्रासुख जैन,द्वारका अग्रवाल,प्रद्युमन सोनी,कनछेदी रैकवार, सुरेस उपाध्याय,अशोक सोनी,प्रहलाद पटेल,अंशुल हर्षे,राजकुमार हरचंद, सीता राम ओझा, भरत घोसी,गोपी पंथी सहित बड़ी संख्या वार्ड वासी एवं पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive