Editor: Vinod Arya | 94244 37885

नरयावली : कांग्रेस प्रत्याशी सुरेन्द्र चौधरी ने विभिन्न ग्रामों में किया सघन जन सम्पर्क

नरयावली : कांग्रेस प्रत्याशी सुरेन्द्र चौधरी ने विभिन्न ग्रामों में किया सघन जन सम्पर्क

तीनबत्ती न्यूज : 07 नवंबर,2023
सागर: नरयावली विधान सभा से कांग्रेस प्रत्याशी सुरेन्द्र चौधरी ने मंगलवार को ग्राम हफसिली, ईशरवारा,हनौता परीक्षित, तोड़ा गोतमिया,पाली,मुड़रा, जरुआखेड़ा आदि ग्रामों में सघन जन सम्पर्क किया। उन्हें बुजुर्गों का आशीर्वाद और क्षेत्र के लोगों का भारी जन समर्थन मिला साथ ही भाजपा से कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए डॉ. हेमंत लारिया ने नगर परिषद कर्रापुर के विभिन्न क्षेत्रों में सघन जन सम्पर्क कर कांग्रेस प्रत्याशी सुरेन्द्र चौधरी को विजय श्री दिलाने के अपील की तथा कांग्रेस प्रत्याशी सुरेन्द्र चौधरी के पुत्र इंजी.शुभम सिंह चौधरी ने युवाओं के साथ सदर केन्ट क्षेत्र में जन संपर्क कर कांग्रेस प्रत्याशी को विजयश्री दिलाने की अपील की। 

जन सम्पर्क के दौरान कांग्रेस पार्टी की रीति नीति से प्रभावित होकर अनेकों कार्यर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।जन सम्पर्क में मुख्य रूप से नरयावली ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष लगन सिंह ठाकुर, शिवपाल यादव,रामा यादव,राजेश जैन,डब्बू सैनी, अरविंद पाठक,मनोज पटैल,महेंद्र पटैल, अवधेश सिंह, अबबू ठाकुर,सत्येंद्र दुबे, पुष्पेन्द्र सिंह,देवेंद्र पटेल, गुरमीत सिंह, अरविंद मिश्रा, अंकित बरौलिया,संतोष राय,संतोष सोनी, दिलीप रावत,धर्मेंद्र यादव,अखिलेश यादव, मुकेश यादव, सरफराज पठान, कदम सिंह ठाकुर, रामवतार सिंह, गोविंद उपाध्याय, सहेंद्र राठौर,अबरार सौदागर,अमित यादव , शुभम चौधरी,जैद खान,पवन केशरवानी, अमित चौरसिया, शुभी जैन सहित अनेकों कांग्रेसजन व क्षेत्र वासी मौजूद रहे।

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive