नरयावली से मेरा दिल का नाता : प्रदीप लारिया आदर्श विधायक : सीएम शिवराज सिंह
तीनबत्ती न्यूज : 07 नवंबर,2023
सागर : मंगलवार को प्रदेष के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने नरयावली विधानसभा क्षेत्र के नगना स्टेडियम में एक विशाल जनसभा को सम्बोधित किया । सीएम ने कहा कि प्रदीप लारिया जैसा आदर्ष विधायक और नेता मिलना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। मेरा लक्ष्य अगले 5 साल में प्रदेष की हर बहन को लखपति बनाना है। उन्होने नरयावली को तहसील बनाने के साथ साथ 10 सीएम राइस स्कूल नरयावली विधानसभा में खोलने का आस्वषन दिया। उन्हांेने कहा कि कांग्रेस सरकार ने कभी विकास नही किया कांग्रेस कपड़ा फाड राजनीति करती है और भाजपा विकास में सरकार नही चलाता परिवार चलाता हूं। पूरा म.प्र. मेरा परिवार है उन्होंने कहा कि कांग्रेस कमलनाथ और दिगविजय सिंह की चक्की में पिस्ती नजर आ रही है नरयावली विधानसभा क्षेत्र से मेरे संबंध दिलों के है आप ने बहनों कि ओर इषारा करते हुए कहा कि बहनों समल के रहना है कांग्रेस यदि धोके से आ गई तो न लाडली रहेगी न ही बहना बीच की 15 माह की कांगे्रस सरकार ने तमाम योजनायंे बंद कर दी थी। हम आगे जिन गरीबो के बडे बडे बिजली बिल आ गयंे है उन्हे माफ करने का काम करंेगे और बहनों को 450 रू. में गैस सिलेण्डर भी दिया जायेगा। आप प्रदीप जी को जिताओ आपके सपने हम पूरा करेगें।
मेने जोड़ने का काम किया : लारिया
श्री लारिया ने अपने सम्बोधन में कहा की षिवराज जी के नेतृत्व में म.प्र. एक नई उचाई छूने जा रहा है जनता को यह सुनिष्चित करना है कि म्र.प्र. को विकास की ओर ले जाना है या विनाष की ओर।
कार्यक्रम को सागर सांसद राजबहादुर सिंह ने भी सम्बोधित किया पूर्व जिला अध्यक्ष जाहर सिंह वरिष्ठ नेता गुलाब सिंह ठाकुर ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरौठिया, पूर्व विधायक भानुराणा, हरवंष सिंह राठौर, सुखदेव मिश्रा, पूर्व जिला हरीराम ंिसह ठाकुर, भाजपा जिला उपाध्यक्ष चैन सिंह ठाकुर, जिला पंचायत सदस्य शारदा खटीक, श्वेता यादव, जयंति मौर्य, देवेन्द्र फुसकेले, डाॅ नरेन्द्र रावत, ओमहरि पांडे, कृष्ण मुरारी यादव, जिला पंचायत सदस्य सर्वजीत सिंह, श्यामसुन्दर मिश्रा, नरेन्द्र तिवारी, विजय पटैल, राजकिषोर उदेनिया, नरयावली मंडल अध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह सहित बडी संख्या मातृ शक्ति उपस्थित रही। कार्यक्रम में रविन्द्र यादव ने 300 लोगो के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें