बेहतर शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार एवं अपराध मुक्त सागर बनाना हमारी प्रथम प्राथमिकता: निधि सुनील जैन
▪️पूर्व सीएम कमलनाथ की सागर में सभा 11 नवंबर को
▪️पार्षद रिचा सिंह बनी प्रदेश महामंत्री
तीनबत्ती न्यूज : 08 नवंबर,2023
सागर : पिछले 20 साल में प्रदेश की जनता के साथ साथ शहर की जनता भी भाजपा सरकार से त्रस्त हो गई है। शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार के लिए जनता को परेशान होना पड़ रहा है। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आते ही बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार एवं अपराध मुक्त सागर बनाना हमारी प्रथम प्राथमिकता होगी। क्योंकि युवा वर्ग को रोजगार नहीं मिलने से वह युवा वर्ग बेरोजगारी के चलते अपराध करने लगता है जिससे आज अपराधिक घटनाओं में निरंतर सागर नंबर वन बनता जा रहा है। यह सब जनसंपर्क के दौरान बुधवार को कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमति निधि सुनील जैन ने कहा। बुधवार को कांग्रेस का प्रचार संतकबीर वार्ड और राजीव नगर वार्ड में किया। इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी का क्षेत्र की जनता ने जोरदार स्वागत किया।
कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमति निधि सुनील जैन ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर बुधवार को संतकबीर वार्ड स्थित शीतला माता मंदिर से जनसंपर्क शुरू किया। जनसंपर्क शुरू होते ही कांग्रेस प्रत्याशी को क्षेत्र की जनता का भी सहयोग मिला। जो झुरैया गली, गयादीन तिराहा, गौड़ बब्बा चबूतरा, हरदौल मंदिर के बाद राजीव नगर पहुंचा। राजीव नगर वार्ड में बिल्थरिया निवास से जनसंपर्क शुरू हुआ जो लव कुश मंदिर से मरई माता मंदिर, रविशंकर स्कूल के पीछे वाला मार्ग, अनुसूचित जाति कालोनी, कृष्ण दरवार गली, राम कुमार पचौरी के निवास, ग्रेंड पैलेस होटल के पीछे कालोनी, साईं वाटिका तक हुआ। जिसमें क्षेत्र की जनता ने कांग्रेस प्रत्याशी का सहयोग किया।
गुड्डू राजा बुंदेला ने कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में किया जनसंपर्क
कांग्रेस के जनसंपर्क के दौरान संत कबीर वार्ड में गुड्डू राजा बुंदेला ने कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमति निधि सुनील जैन में प्रचार प्रसार किया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की जनता से कांग्रेस को भारी बहुमत से जीताने की अपील की। साथ ही पूरे वार्ड में कांग्रेस प्रत्याशी के साथ में रहे और घर-घर जाकर अपना बहुमूल्य मत कांग्रेस को देने को कहा।
संत कबीर वार्ड में महिलाओं के साथ चकिया से दाल दरी
बुधवार को जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी का काफिला जब संतकबीर वार्ड पहुंचा तो जनसंपर्क के दौरान एक घर में दाल दरने का काम चल रहा था। जिसको देखकर कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमति निधि सुनील जैन ने कक्की पर बैठकर महिलाओं के साथ दाल दरी। जिसके बाद जनता के कहने पर संत कबीर वार्ड में बड़ी ही सहजता से जनता के साथ चाय पी।
जनसंपर्क के दौरान राजीव नगर वार्ड की जनता ने कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमति निधि सुनील जैन का जगह-जगह फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। इस दौरान क्षेत्र की जनता ने कांग्रेस प्रत्याशी से क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। जिस पर कांग्रेस प्रत्याशी ने उनकी समस्याओं जीतने के बाद हल करवाने की बात कही।
ये रहे शामिल
बुधवार को जनसंपर्क के दौरान पूर्व विधायक सुनील जैन, प्रभारी अंजू बघेल, स्टार प्रचारक गुड्ड राजा बुन्देला, ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष डा. आनंद अहिरवार, प्रदीप गुप्ता, जितेन्द्र रोहण, सिंटू कटारे, प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी, प्रशात समैया, बलराम घोसी, बाबू घोसी, युवराज कोरी, विनोद कोरी, द्वारका चौधरी, ब्रजेन्द नगरिया, कल्लू पटेल, अभिजीत बिल्कौया, नरेश संकट, विक्की यादव, अंकुर यादव अन्य कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कमलनाथ की 11 नवंबर को नमक मंडी में सभा : आयोजन को लेकर शहर कांग्रेस की बैठक
कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती निधि सुनील जैन के समर्थन में 11 नवंबर को मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ सागर शहर के हृदय स्थल कटरा नमक मंडी में विशाल सभा को संबोधित करेंगे।सभा को सफल बनाने के लिए जिला शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा बैठक का आयोजन किया गया बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने कहा कि भाजपा में बौखलाहट है मुख्यमंत्री के रोड शो में भीड़ न मिलने पर उन्हें बीच में ही रोड शो समाप्त करना पड़ा , जिससे स्पष्ट हो गया है कि, जनता का मन कांग्रेस के पक्ष में बन गया है। कमलनाथ जी मुख्यमंत्री बन रहे हैं हमें उनकी सभा को सफल बनाना है।
जिला कांग्रेस प्रभारी अंजू सिंह बघेल ने कहा कि, कमलनाथ जी प्रदेश भर में खूब मेहनत कर रहे हैं, उन्होंने सागर जिले में चार महिलाओं को टिकट दिया, जिससे महिलाओं का भी दायित्व है की अधिकाधिक संख्या में पहुंचकर कमलनाथ जी का आभार व्यक्त करें।
चुनाव संचालक संतोष पांडे, स्वदेश जैन गुड्डू, संगठन मंत्री चक्रेश सिंघई,पुरुषोत्तम चौबे, प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी, नेता प्रतिपक्ष बाबू सिंह यादव, सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे, महेश जाटव, रमाकांत यादव, महिला कांग्रेस अध्यक्ष महजबीन अली, , जितेंद्र रोहण, युवक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे, जितेंद्र चौधरी, विजय साहू ने संबोधित कर सभा को सफल बनाने की अपील की है।बैठक का संचालन प्रवक्ता डा दिनेश पटेरिया ने तथा आभार शरद पुरोहित ने व्यक्त किया।वल्लभनगर वार्ड से पूंजीलाल चौधरी ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की ।बैठक मै नवनियुक्त प्रदेश महासचिव सिद्धार्थ पंडा का स्वागत किया।
ये रहे मोजूद
बैठक में त्रिलोकी कटारे, पूर्व अध्यक्ष रेखा चौधरी प्रदीप गुप्ता, हीरालाल चौधरी, जमुनाप्रसाद सोनी,अंकलेश्वर दुबे, राकेश राय,शोएब, कुरैशी, दीनदयाल तिवारी,शरद पुरोहित, कमलेश तिवारी, अभिनव मिश्रा, अतीब खान, बाबू मछंदर,महेश अहिरवार,अब्दुल रशीद, सी.वी. तिवारी, राजू बक्शी, मानसिंह चौधरी, महेश जाटव, राजिया खान, खेमचंद, जमीर गब्बर पठान, उमेश यादव, गोपी लाल यादव, मजहर हाशमी, सुरेंद्र कछवाहा, वीरेंद्र वाल्मीकि, नरेश वाल्मीकि, बंटी पंथी,ब्लॉक अध्यक्ष गण प्रेमनारायण विश्वकर्मा,योगराज कोरी, समीर खान, अशोक नागवानी मनोज पाण्डेय , पप्पू गोस्वामी, लाखन लोधी, वीरेंद्र अहिरवार, गोपाल तिवारी, संजय रैकवार, कुंदन विश्वकर्मा, बिल्ली रजक, नरेंद्र अहिरवार, जगदीश अहिरवार, कुंजी लाल, गोपाल प्रजापति, दुलीचंद सकवार , मुरलीधर चौधरी, हरिनारायण कोरी, प्रदीप सेठ, रंजीता राणा, वीरेंद्र महावती, सनना भाईजान, देवेश मिश्रा, कल्लू गुप्ता, दीपक सोनी, जितेंद्र रोहण, द्वारका चौधरी, जाहिद ठेकेदार, दुर्गा रावत, देवका विश्वकर्मा, लीलाधर सूर्यवंशी, चमन अंसारी पार्षद, रेखा ठाकुर, मुमताज खान, शैलेंद्र अकेला, मीरा अहिरवार, रिचा सिंह पार्षद, पुष्पा रैकवार, रानी विश्वकर्मा, हरिचंद सोनवार, डॉ. गीता कुशवाहा, रेखा चौधरी, चंद्रप्रभा दुबे, हेमराज, संदीप खटीक, सुधीर कुमार जैन, गंगाराम अहिरवार, श्री दास रैकवार, ठाकुरदास कोरी, शनि चौधरी, चक्रेश रोहित, आनंद अहिरवार, मजहर हाशमी, सागर साहू, सिद्धार्थ पंडा डिंपी, आकाश जैन, देवेंद्र प्रजापति, प्रांजल अग्निहोत्री, मुकेश पुरोहित, नरेंद्र मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
सागर विधानसभा क्षेत्र के जोन 3 की बैठक संपन्न
कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती निधि सुनील जैन के सघन जनसंपर्क, प्रचार प्रसार श्री कमलनाथ जी अध्यक्ष मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं पूर्व मुख्यमंत्री की कटरा बाजार नमक मंडी सागर में आयोजित आमसभा को सफल बनाने हेतु बैठक हीरालाल चौधरी के निवास पर आयोजित हुई।बैठक में पूर्व सीएम कमलनाथ की सभा को सफल बनाने और कांग्रेस को विजयी बनाने रूपरेखा बनाई गई। बैठक में प्रमुख रूप से प्रदेश महामंत्री सिंह चावला एवं जोनप्रभारी प्रदेश महामंत्री हीरालाल चौधरी, प्रदेश सचिव मु इम्तियाज हुसैन शहर अध्यक्ष युवा कांग्रेस,जितेन्द्र चौधरी अध्यक्ष शहर कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग वीरेंद्र राजे गंगाराम अहिरवार ,पवन जाटव, टीकाराम दीवान , रुपेश ठेकेदार, महेंद्र कुमार वर्मा,रोहित मांडले, चक्रेश रोहित, आनंद अहिरवार,दीपक माते धीरज वाल्मीकि आदि शामिल हुए।
भाजपा की कथनी और करनी का अंतर जमीन पर देखा जा सकता है :-अखिलेश केसरवानी
पार्षद रिचा सिंह मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी की महामंत्री नियुक्त
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ ने सागर जिले की मधुकर शाह वार्ड की पार्षद इंजीनियर रिचा सिंह को मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी का महामंत्री नियुक्त किया है । उनकी नियुक्ति पर सभी वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने बधाई दी ।बधाई देने वाले में महिला कांग्रेस के अध्यक्ष महाजबी अली पार्षद नीलोफर चमन अंसारी पार्षद ताहिर खान पार्षद रोशनी वसीम खान महेश अहिरवार अमित दुबे राम जी अभिषेक गौर सौरव खटीक पुष्पेंद्र सेन आदि कांग्रेसी नेताओं ने बधाई दी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें