Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar: कांग्रेस प्रत्याशी निधि जैन को महिलाओ ने लिया जिताने का संकल्प▪️ शहर कांग्रेस कमेटी मैदान में उतरी

Sagar: कांग्रेस प्रत्याशी निधि जैन को महिलाओ ने लिया जिताने का संकल्प

▪️शहर कांग्रेस कमेटी मैदान में उतरी

तीनबत्ती न्यूज: 31 अक्टूबर,2023
सागर:  कांग्रेस की प्रत्याशी श्रीमती निधि सुनील जैन ने आज भगवानगंज स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आरंभ किया आज का जनसंपर्क सुभाष नगर तुलसी नगर एवं लाल बहादुर शास्त्री वार्ड में किया गया जनसंपर्क के दौरान वार्ड वासियों बढ़ चढ़कर उत्साह के साथ कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती निधि सुनील जैन का स्वागत किया : तुलसी नगर मोमिनपुरा में राइन समाज द्वारा अल्ताफ कादर राईन के निवास पर भव्य स्वागत किया गया। 


वही सुभाष नगर  मै युवक कांग्रेस शहर अध्यक्ष जीतेन्द्र चौधरी के निवास पर वार्ड की 500 महिलाओं ने एकत्र होकर कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती निधि सुनील जैन के पक्ष मेंआवाज बुलंद की एवं उन्हें जिताने का पूरा आश्वासन दिया। साथ ही श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि एवं लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की की जयंती मनाई गई। जनसंपर्क करते हुए तुलसी नगर वार्ड में अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष वीरेंद्र राजे ने तुलसीनगर वार्ड की ओर से प्रत्याशी श्रीमती निधि सुनील जैन को भगवान बुद्ध एवं संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर का चित्र भेंट किया गया।

 जनसंपर्क अभियान में सुदेश जैन गुड्डू भैया, जगदीश यादव, रशीद राइन,किरण लता सोनी, नीरज चौरसिया, रजीता राणा, रोशनी वसीम खान, युवक कांग्रेस शहर अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष राहुल चौबे, अनुसूचित जाति विभाग अध्यक्ष वीरेंद्र राजे, भावना जितेंद्र रोहन, देवका विश्वकर्मा,राजकुमार कोरी, निर्मला कोरी, राजेश पटेल, हीरालाल चौधरी, रशीद रायन, राशिद खान, साजिद राइन ,रूपेश ठेकेदार संजीव अहिरवार, गंगाराम अहिरवार हरिश्चंद्र सोनवार,भइयन पटेल,प्रभात जैन,राजा सेन,अंकित हिन्नोद, सद्दाम राइन अभिषेक तिवारी रोहित मंडले पवन जाटव उस्मान भाई जान रवि जाटव लखन पटेल देवीलाल अहिरवार संजय रोहिदास कैलाश चौधरी पप्पू चौधरी,गुलाब पटेल,जयराम अहिरवार,भूरे खटीक,  टीकाराम दीवान कैलोरी ड्राइवर संजय सोनवार जैद खान आदित्य चौधरी सागर साहू वसीम खान अस्मत खान द्रोपती बाई उषा देवी ममता बाई प्रेम रानी पवन रानीभैया पटेल नीम बाबा,नूर भाई,जाहिद रायन, सलीम मंसूरी सहित सेकड़ो की संख्या मै लोग उपस्थित थे।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट

इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________

          
मप्र को भय भूख भ्रष्टाचार से मुक्त करने आरही है कांग्रेस की कमलनाथ सरकार   : राजकुमार पचौरी

सागर के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओ ने कांग्रेस प्रत्याशी निधि सुनील जैन के पक्ष मे चकराघाट पर शीतला माता को नारियल प्रसाद अर्पण कर जनसंपर्क का शुभारंभ किया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने कहा कि भाजपा द्वारा व्याप्त भय भूख और  भ्रष्टाचार को पूर्णत समाप्त करने अब कांग्रेस की कमलनाथ सरकार आने वाली है, इससे आम जनता का भला होगा।
 इस अवसर पर संगठन मंत्री चक्रेश सिंघई  वरिष्ठ कांग्रेस नेता पूर्व नगर पालिक निगम अध्यक्ष संतोष पाण्डेय स्वदेश जैन त्रिलोकी कटारे  विमल जैन  रमाकांत यादव अमित रामजी दुबे मुकुल पुरोहित, पप्पू गुप्ता,राहुल चौबे, नरेंद्र सोनी,  जितेन्द्र रोहन,आशीष ज्योतिषी, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष गण योगराज कोरी, समीर खान,प्रेमनारायण


 विश्वकर्मा,जमना सोनी, प्रदीप गुप्ता, जगदीश यादव,राम शर्मा, सिंटू कटारे, पंकज सिंघई, ठाकुरदास कोरी, ओंकार साहू, सीताराम पचकोड़ी, आनंद तोमर,सुल्तान कुरैशी, ताहिर खान, चमन अंसारी द्वारका चौधरी अवधेश तोमर, राजेश यादव,सोमेश चौरसिया, कुंजी लड़ियां ओमप्रकाश पंडा सीताराम पचकोड़ी, कमलेश ठाकुर,शरद बोहरे,राजा घोशी, महेंद्र सोनी, अरूण चकिया, मोहम्मद हामिद, जगदीश साहू, कल्लू पटेल, गोपाल प्रजापति,एड,गोपाल कृष्ण तिवारी, गब्बर पठान, राकेश सरवैया, रूपेश जड़िया,श्रीमती लक्ष्मी चौरसिया,समीर चौरसिया,आनंद बोहरे, आशीष सेन, समीर चौरसिया,राजेश कौरी, नीतू चौरसिया, पुष्पा चौरसिया,नीलू दीवान,ओंकार साहू,नितिन चौरसिया, अभिनेश, आलोक राजपूत, राम चौरसिया बिल्ली रजक,राहुल रजक, नरेंद्र मिश्रा,जय रैकवार,जागेश्वर सोनी,अब्बू जाहिद भाई जान बल्लू राजकुमार दुबे आनंद सेन मदन लाल कोरी प्रदीप पटेल गोपी लाल यादव कमलेश पटेल हरिनारायण कोरी आदि सभी उपस्थित थे।।

    

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive