Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR: महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना कार्यालय पर गिरा पेड़ :

SAGAR: महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना कार्यालय पर गिरा पेड़ : 
 
तीनबत्ती न्यूज : 06 अक्तूबर ,2023
सागर। सागर के पुरानी कलेक्ट्रेट में आरईएस  कार्यालय के सामने कार्यालय परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास सागर शहरी क्रमांक 2
की भवन के ऊपर पीपल की डगर मूल तना से टूटकर भवन की खपरैल पर इस तरह गिरी की भवन के ऊपर का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया । एक महिला समन्वयक के ऊपर खपरेल के टुकड़े गिरे ।लेकिन कोई छूट नही आई।  इस घटना के बाद क्षेत्र में अफरातफरी फेल गई । 


जिला परियोजना अधिकारी पहुंचे मोके पर

कार्यालय पर पेड़ गिरने की खबर लगते ही जिला कार्यक्रम अधिकारी बृजेश त्रिपाठी ने मौके पर पहुंचकर क्षति ग्रस्त कक्ष से सामग्री को सुरक्षित निकलवाया तथा आवश्यक सामग्री को आर्ट्स एंड कामर्स कालेज के सामने महिला बाल विकास विभाग के प्रशिक्षण केंद्र भवन में शिफ्ट कराया।  


इसी के साथ  परियोजना कार्यालय नगर कृमांक 2 को आगामी आदेश तक आंगन बाड़ी प्रशिक्षण केंद्र भवन में स्थांतरित करने के आदेश जारी कर  दिए हैं। मौके पर बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती साधना खटीक स्टाफ सहित उपस्थित थे।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive