सागर 4 अक्टूबर, 2023 जिला चिकित्सालय में 30 अगस्त को इलाज के दौरान मरीज नित्या कुशवाहा पिता आशाराम कुशवाहा निवासी ग्राम पटकुई मार्ग के परिजनो द्वारा जिला चिकित्सालय सागर में कार्यरत डॉक्टर एवं नर्सों द्वारा मरीज के इलाज में घोर लापरवाही तथा ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर, नर्सों द्वारा अपने आई.डी. कार्ड या ड्रेस पर नेम प्लेट नहीं लगाये थे, के आरोप लगाये गये है। मृतिका की जॉच के संबंध में समस्त दस्तावेज दिलाये जावे और मृतिका की मृत्यु किस कारण हुई की जाँच किये जाने के अनुसार अधिकारीगण को उपरोक्त जॉच सौंपी जाती है। जाँच दल में डिप्टी कलेक्टर श्री विनय द्विवेदी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. ममता तिमोरी एवं रीढ़ रोग विशेषज्ञ एवं उपअध्यक्ष जिला बैंक श्री अभिषेक ठाकुर रहेगें । उक्त जाँच 15 दिवस में पूर्ण कर अधोहस्ताक्षरकर्ता के समक्ष प्रस्तुत करने के आदेश दिए गए।
Sagar: इलाज में लापरवाही से मौत: डयूटी पर मौजूद डाक्टर और नर्स के संबंध में जांच दल गठित
Sagar: इलाज में लापरवाही से मौत: डयूटी पर मौजूद डाक्टर और नर्स के संबंध में जांच दल गठित
सागर 4 अक्टूबर, 2023 जिला चिकित्सालय में 30 अगस्त को इलाज के दौरान मरीज नित्या कुशवाहा पिता आशाराम कुशवाहा निवासी ग्राम पटकुई मार्ग के परिजनो द्वारा जिला चिकित्सालय सागर में कार्यरत डॉक्टर एवं नर्सों द्वारा मरीज के इलाज में घोर लापरवाही तथा ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर, नर्सों द्वारा अपने आई.डी. कार्ड या ड्रेस पर नेम प्लेट नहीं लगाये थे, के आरोप लगाये गये है। मृतिका की जॉच के संबंध में समस्त दस्तावेज दिलाये जावे और मृतिका की मृत्यु किस कारण हुई की जाँच किये जाने के अनुसार अधिकारीगण को उपरोक्त जॉच सौंपी जाती है। जाँच दल में डिप्टी कलेक्टर श्री विनय द्विवेदी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. ममता तिमोरी एवं रीढ़ रोग विशेषज्ञ एवं उपअध्यक्ष जिला बैंक श्री अभिषेक ठाकुर रहेगें । उक्त जाँच 15 दिवस में पूर्ण कर अधोहस्ताक्षरकर्ता के समक्ष प्रस्तुत करने के आदेश दिए गए।
सागर 4 अक्टूबर, 2023 जिला चिकित्सालय में 30 अगस्त को इलाज के दौरान मरीज नित्या कुशवाहा पिता आशाराम कुशवाहा निवासी ग्राम पटकुई मार्ग के परिजनो द्वारा जिला चिकित्सालय सागर में कार्यरत डॉक्टर एवं नर्सों द्वारा मरीज के इलाज में घोर लापरवाही तथा ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर, नर्सों द्वारा अपने आई.डी. कार्ड या ड्रेस पर नेम प्लेट नहीं लगाये थे, के आरोप लगाये गये है। मृतिका की जॉच के संबंध में समस्त दस्तावेज दिलाये जावे और मृतिका की मृत्यु किस कारण हुई की जाँच किये जाने के अनुसार अधिकारीगण को उपरोक्त जॉच सौंपी जाती है। जाँच दल में डिप्टी कलेक्टर श्री विनय द्विवेदी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. ममता तिमोरी एवं रीढ़ रोग विशेषज्ञ एवं उपअध्यक्ष जिला बैंक श्री अभिषेक ठाकुर रहेगें । उक्त जाँच 15 दिवस में पूर्ण कर अधोहस्ताक्षरकर्ता के समक्ष प्रस्तुत करने के आदेश दिए गए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें