Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR: सुरखी की राहतगढ़ नगर परिषद के अध्यक्ष सहित अनेक बीजेपी नेता कांग्रेस में शामिल▪️ जन न्याय दल के अध्यक्ष अधिवक्ता बृज बिहारी चौरसिया, युवा मोर्चा के पूर्व उपाध्यक्ष और पार्षद पति रिक्की शर्मा कांग्रेस का दामन पकड़ा

SAGAR: सुरखी की राहतगढ़ नगर परिषद के अध्यक्ष सहित अनेक बीजेपी नेता कांग्रेस में शामिल

▪️ जन न्याय दल के अध्यक्ष अधिवक्ता बृज बिहारी चौरसिया, युवा मोर्चा के पूर्व उपाध्यक्ष और पार्षद पति रिक्की शर्मा  कांग्रेस का दामन पकड़ा

तीनबत्ती न्यूज : 16 अक्टूबर,2923
भोपाल/ सागर :  विधानसभा चुनाव के चलते दलबदल जा दौर जारी है। आज सागर जिलेमे बीजेपी की झटका लगा है। अनेक नेताओं ने कांग्रेस का दामन थाम लिया।  सुरखी विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के समक्ष आज राहतगढ़ (सुरखी) की नगर परिषद का विलय कांग्रेस में हो गया। अध्यक्ष गोलू राय प्रियंका सहित अन्य पार्षदों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। इसके साथ 15 सदस्यीय परिषद में भाजपा के मात्र 5 सदस्य बचे। इस नगर परिषद राहतगढ़ के विलय का कदम परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। 

प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के समक्ष राहतगढ़ नगर पंचायत कि जिन पार्षदों ने कांग्रेस की सदस्यता ली है उनके नाम इस प्रकार हैं-श्रीमति प्रियंका / गोलू राय,(अध्यक्ष - भाजपा) , पुष्पेन्द्र मीणा (पार्षद - भाजपा) ,अनिल ताम्रकार (पार्षद - भाजपा) श्री राजू अहिरवार (पार्षद - भाजपा)  श्री रूस्तम शाह (पार्षद - निर्दलीय/भाजपा समर्थक) श्रीमति जरीना बी (पार्षद - निर्दलीय/भाजपा समर्थक)श्री लालमिया भाई ( पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष) , जगदीश लोधी (पूर्व मण्डल अध्यक्ष भाजपा एवं  लोधी समाज जिला अध्यक्ष) श्री राजू पटेल,पूर्व मण्डल अध्यक्ष भाजपा,  जिला किसान मोर्चा उपाध्यक्ष  ललित चौबे, पूर्व युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष, एवं अंत्योदय समिति सदस्य, फहीम कुरैशी ,पूर्व पार्षद भाजपा एवं अंत्योदय समिति सदस्य, अनिल राय जनपद सदस्य, यूसुफ मंसूरी (निर्दलीय पूर्व पार्षद नसीम कुरैशी, पूर्व मंडी सदस्य) , दीवान सिंह लोधी, पूर्व सरपंच) शामिल है। 
" जन-न्याय दल " का विलय :  अध्यक्ष एडवोकेट बृजबिहारी चौरसिया सहित अन्य नेता कांग्रेस में शामिल

 पिछड़ों की वोट,पिछड़ों को " पिछडों की राजनैतिक पार्टी " जन-न्याय दल " का विलय आज कांग्रेस में हुआ,पार्टी के अध्यक्ष एडवोकेट बृजबिहारी चौरसिया सहित अन्य पदाधिकारियों को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई। पार्टी का चुनाव-चिन्ह " नारियल " कांग्रेस के जिला कार्यकारी अध्यक्ष ग्रामीण अखिलेश मोनी केसरवानी की अगुवाई में कांग्रेस के प्रदेश-अध्यक्ष कमलनाथ के हाथ में सौंपा।


पूरे प्रदेश में था संगठन
जन-न्याय दल के राष्ट्रीय-अध्यक्ष एडवोकेट बृजबिहारी चौरसिया ने बताया कि उनकी पार्टी समूचे मध्यप्रदेश में गतिशील गैर राजनैतिक संगठन " पिछडावर्ग,अनुसूचितजाति व जनजाति फोरम " की राजनैतिक इकाई है जो पिछडों को जागरूक व संगठित कर उनके हक-हकूक की लड़ाई लंबे समय से लड़ रही है।उन्होंने बताया कि कांग्रेस ने देश की 84 फीसदी ओबीसी,इसकी व एसटी के हित में जातिगत-जनगणना कराने और इन वर्गों को उनकी हिस्सेदारी सुनिश्चित करने की जो नीतिगत घोषणा की है उससे प्रभावित होकर पिछडों के हित में पार्टी का विलय किया है।

इस अवसर पर कांग्रेस के जिला कार्यकारी अध्यक्ष अखिलेश मोनी केसरवानी ने कहा कि "जन न्याय दल" समुचे मध्य प्रदेश का बड़ा संगठन है। जो पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति बाद जनजाति फोरम के हक की लड़ाई लंबे समय से लड़ता आ रहा है। इस मौके पर 
पार्टी के महासचिव रमेश बौद्ध, शिवराजसिंह ठाकुर,कोषाध्यक्ष एडवोकेट हेमराजसिंह राठौर, उपाध्यक्ष इंजी.संदीप कोरी सहित प्रमुख कार्यसमिति सदस्यों को कांग्रेस की सदस्यता दी।

बीजेपी युवा मोर्चा के पूर्व उपाधक्ष रियकी शर्मा कांग्रेस में शामिल

नरयावली विधानसभा क्षेत्र के नेता और बीजेपी युवा मोर्चा के पूर्व उपाध्यक्ष और मकरोनिया नगर पालिका परिषद की पार्षद उषा शर्मा के पति पं. रिक्की शर्मा  एवं पं.राजेश दुबे ने आज अनेकों साथियों सहित नरयावली से कांग्रेस प्रत्याशी सुरेन्द्र चौधरी के साथ भोपाल पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री एवं मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष  कमलनाथ  के समक्ष कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।इस दौरान कांग्रेस नेता  दीपक दुबे, मोनू राजपूत आदि कांग्रेसजन मौजूद रहे।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट

इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________



     
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive