SAGAR: नामांकन के चौथे दिन 12 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन-पत्र भरे

SAGAR:  नामांकन के चौथे दिन 12  अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन-पत्र भरे


सागर 26 अक्टूबर 2023 : 
विधानसभा निर्वाचन के तहत जिले में आज चौथे दिन बारह अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन-पत्र जमा किए। जिले में अब तक 27 नाम निर्देशन-पत्र जमा किए जा चुके हैं। आज जिले में कांग्रेस बीजेपी, और , बसपा आप पार्टी  सहित निर्दलीय प्रत्याशियों ने नामांकन भरे। इनमे विधायक प्रदीप लारिया, पूर्व विधायक बृज बिहारी पटेरिया, निर्मला सप्रे, नीरज शर्मा, रक्षा राजपूत, सुधीर यादव, रंजोर सिंह बुंदेला प्रमुख है। उम्मीदवार  जुलूस की शक्ल में नामांकन भरने पहुंचे। 

   देवरी : बृज बिहारी पटेरिया, BJP 

इन्होंने भरे नामांकन

     सागर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी श्री उमेश यादव ने रिटर्निंग अधिकारी श्री शैलेंद्र सिंह के समक्ष नाम निर्देशन-पत्र जमा किया। देवरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्री बृजबिहारी पटेरिया एवं निर्दलीय प्रत्याशी श्री मुकेश रजक ने नाम निर्देशन-पत्र जमा किया, जबकि इंडियन नेशनल कांग्रेस की ओर से प्रत्याशी श्री हर्ष यादव ने रिटर्निंग अधिकारी श्री गगन बिसेन के समक्ष दूसरी बार अपना नाम निर्देशन-पत्र जमा किया। 

      सुरखी : नीरज शर्मा,कांग्रेस

सुरखी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से इंडियन नेशनल कांग्रेस के अभ्यर्थी श्री नीरज शर्मा और निर्दलीय अभ्यर्थी श्री जाकिर अली ने रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष नाम निर्देशन-पत्र जमा किये।
       इसी प्रकार बीना विधानसभा निवार्चन क्षेत्र से इंडियन नेशनल कांग्रेस की श्रीमती निर्मला सप्रे ने अपना नाम निर्देशन-पत्र रिटर्निंग अधिकारी श्री देवेंद्र प्रताप सिंह के समक्ष जमा किया।  

      बीना  : निर्मला सप्रे ,कांग्रेस

खुरई विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से इंडियन नेशनल कांग्रेस की सुश्री रक्षा सिंह ने अपना नाम निर्देशन-पत्र रिटर्निंग अधिकारी श्री रवीश श्रीवास्तव के समक्ष जमा किया। नरयावली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्री प्रदीप लारिया ने रिटर्निंग अधिकारी श्री विजय डहेरिया के समक्ष नाम निर्देशन-पत्र जमा किया। रहली में आज कोई भी नाम निर्देशन-पत्र जमा नहीं हुआ। बंडा विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी श्री रंजोर सिंह बुंदेला, आम आदमी पार्टी के श्री सुधीर यादव, निर्दलीय प्रत्याशी श्री भगवान दास यादव द्वारा रिटर्निंग अधिकारी श्री संदीप सिंह परिहार के समक्ष नाम निर्देशन-पत्र जमा किया गया।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive