MP: विधानसभा चुनाव : इनकम टैक्स ने जारी किए मोबाइल नंबर ▪️चुनाव प्रभावित करने में प्रयुक्त होने वाले काले धन और कीमती सामग्री की दे सीधी जानकारी

MP: विधानसभा चुनाव : इनकम टैक्स ने जारी किए मोबाइल नंबर 
▪️चुनाव प्रभावित करने में प्रयुक्त होने वाले काले धन और  कीमती सामग्री की दे सीधी जानकारी 

तीनबत्ती न्यूज : 17 अक्टूबर,2023
भोपाल: मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव में बंटने वाले रूपयो,सोना चांदी और अन्य कीमती वस्तुओ को रोकने के उद्देश्य से इसकी जानकारी देने वालो  के लिए आयकर विभाग ने मोबाइल फोन नम्बर और टाल फ्री नम्बर  जारी किए है। अपर आयकर निदेशक (अन्वेषण) अनूप कुमार जैन को निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। 

आयकर विभाग के जारी प्रेस नोट के मुताबिक मध्य प्रदेश विधानसभा निर्वाचन - 2023 के दौरान आयकर विभाग द्वारा एक 24x7 केन्द्रीय नियन्त्रण एवं शिकायत निगरानी कक्ष आयकर भवन, होशंगाबाद रोड़, मैदा मिल के सामने, तृतीय तल पर कमरा नम्बर 315 में स्थापित किया गया है।
ये है नंबर
 आयकर विभाग के  टोल फ्री नम्बर 1800-2337836 मोबाइल एवं वॉट्सऐप नम्बर 9406718767 है। 
इस नियंत्रण कक्ष मे अथवा टोल फ्री नम्बर अथवा मोबाइल नम्बर पर मतदान या मतदाता के व्यवहार को प्रभावित करने के लिए प्रयुक्त होने वाले काले धन, नगदी, सोना इत्यादि बहुमूल्य धातु या इसके बुलियन आदि की सूचना प्रदान की जा सकती है।

ये है नंबर
यह नियंत्रण कक्ष (Control Room), चौबीस घंटे सातो दिन ( 24x7 ) कार्यरत् रहेगा। कोई भी नागरिक काला धन हवाला हस्तांतरण, नगदी हस्तांतरण, काला धन संग्रह, बुलियन आदि के संग्रह या हस्तांतरण की सम्पूर्ण जानकारी नाम, मोबाईल नम्बर, पता एवं नगदी या बुलियन आदि के संग्रह स्थान की जानकारी के साथ इस नियंत्रण कक्ष (Control Room) में दे सकता है।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट

इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें