MP: बीजेपी की पांचवी सूची जारी : 92 उम्मीदवार घोषित : दो टिकिट होल्ड पर
▪️ बीना से महेश राय को टिकिट
तीनबत्ती न्यूज : 21 अक्टूबर,2023
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 92 कैंडिडेट्स की 5वीं लिस्ट जारी कर दी है। दो सीटें अब भी होल्ड पर हैं। इंदौर-3 सीट से विजयवर्गीय के विधायक बेटे आकाश विजयवर्गीय का टिकट काट दिया गया है।दमोह से जयंत मलैया और बीना से महेश राय को पुनः टिकिट दिया गया है।
इससे पहले भाजपा पहली, दूसरी, तीसरी और चौथी सूची में कुल 136 (39 + 39+1+57) नामों का ऐलान कर चुकी है।
देखें : सूची
• 3 मंत्री ओप भदौरिया, यशोधरा राजे सिंधिया और गौरीशंकर बिसेन के नाम सूची में नहीं। 6 मंत्रियों को टिकट दिया गया है।
यशोधरा चुनाव लड़ने से मना कर चुकी थीं। वहीं बिसेन अपनी बेटी के लिए टिकट मांग रहे थे।
• गौरीशंकर बिसेन की जगह उनकी बेटी मौसम बिसेन को टिकट दिया गया।
• 12 महिलाओं को टिकट दिया है।
• गुना और विदिशा सीट को होल्ड पर रखा।
• बड़वाह से कांग्रेस के वर्तमान विधायक सचिन बिरला को टिकट, वे हाल ही में भाजपा में शामिल हुए थे।
जोबट में विधायक सुलोचना रावत की जगह उनके बेटे विशाल रावत को टिकट दिया।
• होशंगाबाद से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीतासरन शर्मा को टिकट । कांग्रेस ने इस सीट से उनके भाई गिरिजा शंकर शर्मा को उतारा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें